
S. Sreesanth react on Mmickey Arthur: पाकिस्तान के टीम निदेशक मिकी आर्थर ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद एक बयान दिया जिसने खूब खलबली मचा रखी है. मिकी आर्थर ने सीधे तौर पर कहा कि, अहमदाबाद में हुआ भारत-पाकिस्तान मैच कोई आईसीसी इवेंट न होकर बीसीसीआई का इवेंट लग रहा था. उन्होंने सीधे तौर पर कहा था कि "एक लाख भारतीय समर्थकों के सामने यह विश्व कप का मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित द्विपक्षीय मैच लग रहा था." मिकी आर्थर के इस बयान के बाद कई पूर्व दिग्गजों ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी है. अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत (S. Sreesanth) ने अपनी राय इस पर रखी है और कहा है कि, "आर्थर को सबटाइटल के साथ फिल्म '83' दिखाई जानी चाहिए."
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने अपनी राय इसपर रखी और कहा, "भारत जहां भी खेलता है, ऐसा कभी नहीं लगता कि आईसीसी (ICC) का कोई आयोजन हो रहा है. यह हमेशा बीसीसीआई का आयोजन जैसा प्रतीत होगा.. हमें उसे [आर्थर] को फिल्म 83 सबटाइटल के साथ दिखानी चाहिए.. तब उन्हें समझ आएगा कि बीसीसीआई (BCCI) कहां थी और अब कहां है. यह जर्नी अहम रही है और किसी मोटिवेशनल कहानी से कम नहीं रही है."
बता दें कि ऑर्थर के बयान से पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी हैरान रहे हैं. उन्होंने आर्थर पर तंज भी कसा है और कहा है कि, "हमें ये बताओ आप लोगो ने क्या प्लान किया था? कुलदीप यादव को कैसे खेलना है? (आपने कुलदीप यादव को खेलने के लिए कैसे तैयारी की?) यही हम सुनना चाहते हैं.. यह बेतरतीब चीज़ नहीं. आपको लगता है कि आप इससे बच सकते हैं.. नहीं, दुर्भाग्य से आपके साथ ऐसा नहीं होने वाला."
यह भी पढ़ें: World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी हो चुका है शिआर्थर आर्थर आर्थर कार
अब पाकिस्तान की टीम अब अपना अगला मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है तो वहीं भारतीय टीम अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेलने वाली है. भारत इस समय प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बनी हुई है.