विज्ञापन

SA vs PAK: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Ryan Rickelton record in Test, साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन  ने दोहरा शतक जमाकर दुनिया को हैरान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिक़ॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

SA vs PAK: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया
Ryan Rickelton, SA vs PA, 2nd Test

Ryan Rickelton record in Test Cricket: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के रयान रिकेल्टन  ने दोहरा शतक जमाकर दुनिया को हैरान कर दिया. रयान रिकेल्टन  ने साल 2025 का पहला दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. बता दें कि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में रयान रिकेल्टन  ने 615 रन का स्कोर बनाया. रिकेल्टन ने ओपनिंग करते हुए 343 गेंद पर 259 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रिकेल्टन ने 29 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की . बता दें कि रिकेल्टन ने दोहरा शतक लगाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसने विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी है. रिकेल्टन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज हो. 

रयान रिकेल्टन का टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड

रयान रिकेल्टन से पहले ऐसा कारनामा ब्रेंडन कुरुप्पु, ग्रीम स्मिथ और डेवोन कॉनवे ने किया था. वहीं, रयान रिकेल्टन टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने ब्रेंडन कुरुप्पु के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. ब्रेंडन कुरुप्पु ने साव 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में नाबाद 201 रनों की पारी खेली थी.

पहली बार टेस्ट में ओपनिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

स्कोरखिलाड़ीटीमvsवेन्यू साल
259   रयान रिकेल्टनसाउथ अफ्रीकापाकिस्तानकेप टाउन2025
201 नाबादब्रेंडन कुरुप्पुश्रीलंकान्यूजीलैंडकोलंबो1987
200 ग्रीम स्मिथसाउथ अफ्रीकाबांग्लादेशलंदन2002
200 डेवोन कॉनवेन्यूज़ीलैंड इंग्लैंडलॉर्ड्स2021

इसके अलावा रयान साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर  रिकेल्टन  ने जैक कैलिस को पछाड़ दिया है. जैक कैलिस ने 267  गेंद पर दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, रयान रिकेल्टन ने 266 गेंद पर दोहरा शतक लगाने में सफलता हासिल की है. 

सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ( Fastest double century in test by South African player)

211 गेंद – हर्शल गिब्स vs PAK, केप टाउन, 2003
238 गेंद – ग्रीम स्मिथ vs BAN, चटगांव, 2008
251 गेंद – गैरी कर्स्टन vs ZIM, हरारे, 2001
266 गेंद – रयान रिकेल्टन vs PAK, केप टाउन, 2025
267 गेंद– जैक्स कैलिस vs भारत, सेंचुरियन, 2010

वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: