
Ryan Burl Story: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर जिम्बाब्वे (AUS vs ZIM) ने इतिहास रच दिया. पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर जिम्बाब्वे ने इंटरनेशनल मैच जीतने का कमाल किया. जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत में रेयान बर्ल (Ryan Burl) हीरो बने थे. बर्ल ने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 10 रन देकर 5 विकेट लिए. बर्ल को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. स्पिनर बर्ल की बेहतरीन परफॉर्मेंस ने जिम्बाब्वे क्रिकेट को नई दिशा दी है.
VIDEO : ...जब 'Sexy' शब्द बोलने से ऐसे हिचकिचाने लगे भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़
A moment I'll cherish forever! https://t.co/de4He3uvP0
— Ryan Burl (@ryanburl3) September 3, 2022
बता दें कि कुछ दिन पहले की ही बात है जब इस क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपनी फटे जूते की तस्वीर शेयर कर अपना दर्द बयां किया था. दरअसल बर्ल ने 22 मई 2021 को एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अपने फटे जूते की तस्वीर शेयर कर लिखा था कि क्या हमें कोई स्पांसर मिल सकता है जिससे उनके जूते की मरम्मत हो सके. उनके द्वारा किया गया ट्वीट खूब वायरल हुआ था और फिर ब्रांड प्यूमा ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए थे. आखिर में प्यूमा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, अब ग्लू को हटाने का समय आ गया है, हम आपको कवर करेंगे.'
Any chance we can get a sponsor so we don't have to glue our shoes back after every series @newbalance @NewBalance_SA @NBCricket @ICAssociation pic.twitter.com/HH1hxzPC0m
— Ryan Burl (@ryanburl3) May 22, 2021
ब्रांड प्यूमा की मदद से बर्ल को जूते का एक नया किट मिला था, यही नहीं उनके बाकी साथियों के लिए भी प्यूमा ने जूते का किट भेजकर उनके करियर का नया आयाम दिया था.
Look what is on its way
— Ryan Burl (@ryanburl3) May 24, 2021
Thanks @pumacricket https://t.co/d8oqi25X6T
अब उसी खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के लिए मैच जिताऊ परफॉर्मेंस कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. उनके परफॉर्मेंस ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए नया इतिहास लिख दिया है. तीसरे वनडे में बर्ल ने जहां 5 विकेट लेकर कंगारू बल्लेबाजों की हालत खराब की, उसे देखकर हर कोई हैरान था. रेयान बर्ल ने अपने खेल से एक बार फिर यह बात साबित कर दी है कि यदि किसी टैलेंटेड खिलाड़ी की हर तौर पर मदद की जाए तो एक न एक दिन उसके पीछे की गई मेहनत रंग लाती है. इसका ताजा उदाहरण रेयान बर्ल (Ryan Burl Story) हैं.
A moment I'll cherish forever pic.twitter.com/mWZVXBNxUS
— Ryan Burl (@ryanburl3) September 3, 2022
बर्ल के इस जज्बे को सलाम है. बता दें कि बर्ल ने 18 गेंदों के दौरान 5 विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई थी. वनडे क्रिकेट में सिर्फ श्रीलंका के चमिंडा वास ही एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 16 गेंदों पर 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं