विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2021

गायकवाड़ का तूफान, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक, फिर हुआ कुछ ऐसा याद आ गए नीरज चोपड़ा- Video

राजस्थान और चेन्नई (CSK vs RR) के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत जरूर मिली लेकिन इस मैच में  ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने नाबाद शतक जमाकर कमाल कर दिखाया है.

गायकवाड़ का तूफान, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया शतक, फिर हुआ कुछ ऐसा याद आ गए नीरज चोपड़ा- Video
गायकवाड़ ने जमाया 108 मीटर का छक्का

IPL 2021: राजस्थान और चेन्नई (CSK vs RR) के बीच खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत जरूर मिली लेकिन इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने नाबाद शतक जमाकर कमाल कर दिखाया है. गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और अपनी पारी के दौरकान 9 चौके और 5 छक्के जमाए. उनकी यह पारी बेहद ही यादगार रही. दरअसल आईपीएल में गायकवाड़ का यह पहला शतक है. सीएसके की पारी के आखिरी गेंद पर गायवाड़ को अपने शतक को पूरा करने के लिए 5 रन की दरकार थी. ऐसे में गायकवाड़ ने आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर अपना शतक पूरा कर लिया. बता दें कि शतक पूरा करने के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर किसी को ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जीताने वाले नीरज चोपड़ा की याद आ गई. 

याद आए नीरज चोपड़ा

दरअसल जैसे ही गायकवाड़ ने आखिरी गेंद पर शॉट मारा वैसे ही उन्होंने अपने शतक के पूरा होने का जश्न मनाना शुरू कर दिया था. गायकवाड़ को यकीन हो गया था कि उनके बल्ले से निकला शॉट सीधे छक्के के लिए ही जाएगी. इस मोमेंट को देखकर फैन्स को नीरज चोपड़ा की याद गई  
ये 3 पेसर पड़ रहे शमी और भुवनेश्वर पर भारी, लेकिन एक को भी टी20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में भी जगह नहीं
IPL 2021 में शानदार खेल दिखाने के कारण इन खिलाड़ियों का लगेगा 'जैकपॉट', T20 WC में मिल सकता है मौका
स्मृति मंधाना ने जमाया शतक तो साथी खिलाड़ी ने कहा, 'ओ हसीना जुल्फों वाली', मंधाना ने ऐसे किया रिएक्ट
IPL 2021: इस तरह के गेंदबाजों का बीसीसीआई को बहुत ज्यादा ध्यान रखना चाहिए, सहवाग ने कहा

दरअसल टोक्यो ओलंपिक में भी जब नीरज ने अपना बेस्ट थ्रो करने के तुरंत बाद ही जश्न मनाना शुरू कर दिया था. नीरज का मानना था कि उनके द्वारा फेंका गया भाला बेस्ट स्कोर को हासिल करेगी और यही हुई. नीरज ने टोक्यो में 86.65 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था.

गायकवाड़ का करिश्मा
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए यह आईपीएल शानदार रहा है. अबतक उनके नाम 40.33 की स्ट्राइक रेट से 508 रन आ चुके हैं. इस सीजन में उन्होंने एक शतक औऱ 3 अर्धशतक है. इस सीजन में अब उनके नाम ऑरेंज कैप है. पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू करने के साथ ही गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी से खुद को साबित कर दिया था. अबतक आईपीएल में उन्होंने 18 मैचों में 50.85 की औसत 134.08 स्ट्राइक रेट से कुल 712 रन पूरे किए हैं.
 

VIDEO: रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: