
Ruturaj Gaikwad on Win over RCB: पिछले सीजन की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के शुरूआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हरा दिया. चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ‘वैरिएशन' के बूते चार विकेट झटक लिये जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मुश्किल में थी लेकिन अनुज रावत (Anuj Rawat) (48 रन) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से टीम शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 के शुरूआती मैच में छह विकेट पर 173 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही.
जीत के बाद कप्तान ऋतुराज ने कहा
मैं कहूंगा कि शुरुआत से ही 2-3 ओवरों तक पूरe नियंत्रण था. मैं 10-15 रन कम चाहता लेकिन मुझे लगता है कि अंत में उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला. मुझे लगता है कि मैक्सवेल और फाफ (Ruturaj Gaikwad on Maxwell and Faf du Plessis) को आउट करना एक बड़ा मोड़ था. हमें तीन विकेट जल्दी मिल गए और इससे हमें अगले ओवरों पर नियंत्रण रखने में मदद मिली, यही असली निर्णायक मोड़ था. मैंने हमेशा कप्तानी (Ruturaj Gaikwad on his Captaincy) आनंद लिया है. कभी भी इसे दबाव के रूप में महसूस नहीं किया.
कप्तानी को लेकर ऋतुराज ने कहा
मेरे पास इसे संभालने का अनुभव था, कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ. जाहिर तौर पर माही (एमएस धोनी) (Ruturaj Gaikwad on MS Dhoni) भाई भी थे. मुझे लगता है कि हमारी टीम में हर कोई स्वाभाविक स्ट्रोकप्लेयर है, मुझे लगता है कि जिंक्स (अजिंक्य रहाणे) भी वास्तव में सकारात्मक खेल रहे हैं. हर कोई अपनी भूमिका जानता है और किस गेंदबाज को खेलना है. भूमिका स्पष्टत होने से वास्तव में मदद मिलती है. दो-तीन चीजों पर काम करना है, सभी ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि अगर शीर्ष 3 में से कोई 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करता तो यह और भी आसान होता.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं