
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में शनिवार को खेले गए पहले रोमांचक मुकाबले में श्रींलका का भी करीब-करीब वही हाल हुआ, जैसा हाल एक दिन पहले अफगानिस्तान का हुआ था. जीतते-जीतते मैच आखिरी पलों में गंवा दिया. और इसी के साथ ही श्रीलंकाई रहस्यमी स्पिनर वैनिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की ऐतिहासिक हैट्रिक बेकार चली गयी. हसारंगा की हैट्रिक से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को एकदम से बैकफुट पर भेज दिया था. और श्रीलंका का स्कोर देखते ही देखते 3 विकेट पर 112 रन से 18वें ओवर के बाद 6 विकेट पर 118 रन हन हो गया, लेकिन ऐसा होने के बावजूद भी श्रीलंका हालात पर नियंत्रण नहीं सका और किलर मिलर ने आखिरी ओवर में श्रीलंका की लंका लगाते हुए उससे मैच छीन लिया.
यह भी पढ़ें: कोहली ने किया शमी का सपोर्ट, तो पूर्व कप्तान अज़हरुद्दीन ने गेंदबाज को लेकर की खास भविष्यवाणी
बहरहाल, इससे s 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कराम बैकफुट पर जाकर पंच करना चाहते थे, लेकिन गेंद गुगली हुयी और बल्ले से लगकर स्टंप बिखेर गयी. और जब हसारंगा 17वें ओवर में आए, तो मानो अफ्रीकी अगले दो बल्लेबाज उनकी हैट्रिक बनाने के लिए ही आए थे. दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज बस आंख मीचकर बल्ला भांजना चाहते थे. कप्तान बवुना ने भांजा, तो सीधा निसानका के हाथ में चली गयी डीप-मिडविकेट पर. फिर से प्रेटोरिस ने भांजा, तो लांगऑन पर चली गयी राजपक्ष के हाथों चली गयी. इसी के साथ ही हसारंगा ने हैट्रिक जड़ने का कारनामा कर दिया.
Wanindu hasaranga takes a world cup hat trick pic.twitter.com/H2DpRATg7S
— RISHI (@RISHIKARTHEEK) October 30, 2021
यह भी पढ़ें: मिलर ने लगातार 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर पलटा मैच, वॉन बोले- अफ्रीका का आसिफ अली- Video
बने सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज
टी20 विश्व कप के इतिहास में हसारंगा हैट्रिक जड़ने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले ब्रेट ली ने साल 2007, ऑयरैलंड के मीडियम पेसर कर्टिस कैंफर ने इसी संस्करण में नीदरलैंड के खिलाफ और हसारंगा ने भी जारी विश्व कप में यह कारनामा किया. मतलब यह कि 14 साल के इतिहास में विश्व कप में सिर्फ तीन हैट्रिक ही बनीं, जिसमें से दो यूएई में जारी विश्व कप में बनीं. उम्मीद है कि जैसी मदद स्पिनरों को मिल रही है, उससे देखते हुए एक और हैट्रिक बन जाएगी, तो चौंकाने वाली बात नहीं होगी.
VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं