
अगर जारी टूर्नामेंट में टी20 विश्व कप (T20 Worlds Cup 2024) टीम चयन लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashavi Jaiswal) से पहले उनके जड़े आतिशी शतक को अपवाद मान लिया जाए, तो उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. अभी तक 12 मैचों के बाद जायसवाल ने 31.27 के औसत और 153.57 के स्ट्राइक-रेट से 344 रन बनाए हैं. और यह वह औसत है, जो न तो उनकी क्षमता से ही मेल खाता है और न ही तूफानी शतक के अंदाज से. शतक बनाने के बाद भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है, तो वहीं आज होने वाले पंजाबी पेसर अर्शदीप ने उन्हें बड़ा चैलेंज दे दिया है.
जोरदार टक्कर है लेफ्टियों के बीच
जारी आईपीएल संस्करण में दोनों लेफ्टियों के बीच जोरदार टक्कर हुई है, लेकिन भारी पंजाबी पेसर ही पड़े हैं. अर्शदीप ने जायसवाल को 20 गेंदों के भीतर दो बार आउट किया है, जबकि रन उन्होंने 26 ही दिए हैं. और इस प्रदर्शन के बाद चाहने वालों का यह सोचना तो बनता ही है कि जब पाकिस्तान के खिलाफ शाहीन आफरीदी सामने होंगे, तो जायसवाल कैसा खेलेंगे? मतलब यहां सवाल लेफ्टी पेसर के सामने बैटिंग को लेकर है
जल्द निकालना होगा तोड़
टी0 विश्व कप से पहले जायसवाल के पास सिर्फ तीन मैच हैं. इसमें दो आईपीएल के बाकी हैं, तो न्यूयार्क में मेगा इवेंट से पहले एक वॉर्म-अप मैच है. इसके बाद वह सीधा (अगर इलेवन में फिट होते हैं) विश्व कप में मैदान पर उतरेंगे. और इससे पहले न केवल उन्हें अपनी फॉर्म दुरुस्त करनी होगी, बल्कि लेफ्टी गेंदबाजों को विकेट न देकर यह भी साबित करना होगा कि गड़बड़ कहीं भी नहीं हैं. और ऐसा तभी होगा, जब वह इन बचे हुए तीन मैचों में शतक जैसी तूफान नहीं, तो कम से कम इसके आस-पास की पारी खेलेंगे. और लेफ्टी पेसरों को विकेट नहीं देंगे. वर्ना उनके खिलाफ बन रहीं बातें एक और अलग दिशा में और ऊपर चली जाएंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं