विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2024

Sandeep Sharma: "यह कोई बुरा विचार नहीं है..." कैफ ने संदीप शर्मा के बारे में बोल दी बड़ी बात

Sandeep Sharma: संदीप शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट चटकाए. आखिरी ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए

Sandeep Sharma: "यह कोई बुरा विचार नहीं है..." कैफ ने संदीप शर्मा के बारे में बोल दी बड़ी बात
Mohammad Kaif: कैफ ने संदीप शर्मा के बारे में बड़ा बयान दिया है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को मुंबई इंडियंस (RR vs CMI) के खिलाफ राजस्थान के उस मीडिया पेसर ने डंका बजाया, जिसे कभी इलेवन में खिलाया जाता है, तो कभी बेंच पर बैठा दिया जाता है. मुंबई के खिलाफ राजस्थान का दांव एकदम रॉयल साबित हुआ. और संदीप शर्मा ने खासकर आखिरी ओवरों में मुंबई इंडियंस को हिलाकर कर रख दिया. टी-20 में पांच विकेट किसी गेंदबाज को हर रोज नहीं मिलते और संदीप ने यह कारनामा किया, तो पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी जमकर तारीफ की. मोहम्मद कैफ ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के बारे में बहुत ही अहम बात कही.

कैफ ने X पर लिखा, "संदीप शर्मा आसानी से आईपीएल के सबसे अंडर रेटिड (कम करके आंके जाने वाले) गेंदबाज हैं. वह चुपचाप अपना काम करते हैं, बहुत बौद्धिक हैं और विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 में 7.5 के इकॉनमी-रेट से 193 विकेट चटकाए हैं. मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप में उनके बारे में विचार करना कोई बुरा विचार नहीं है" फैंस भी कैफ की बात का समर्थन कर रहे हैं. वैसे बात गलत नहीं है क्योंकि आंकड़े खुद गवाही दे रहे हैं

ये भाई साहब तो अंडर-रेटिड खिलाड़ियों की पूरी सूची ही बाहर निकाल लाए. देखिए इनकी नजर में कौन-कौन हैं

बात तो सही है कि जब कोई स्थापित खिलाड़ी ऐसे बोलता है, तो फैंस की नजर भी संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर जाती है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: