
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में सोमवार को मुंबई इंडियंस (RR vs CMI) के खिलाफ राजस्थान के उस मीडिया पेसर ने डंका बजाया, जिसे कभी इलेवन में खिलाया जाता है, तो कभी बेंच पर बैठा दिया जाता है. मुंबई के खिलाफ राजस्थान का दांव एकदम रॉयल साबित हुआ. और संदीप शर्मा ने खासकर आखिरी ओवरों में मुंबई इंडियंस को हिलाकर कर रख दिया. टी-20 में पांच विकेट किसी गेंदबाज को हर रोज नहीं मिलते और संदीप ने यह कारनामा किया, तो पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी जमकर तारीफ की. मोहम्मद कैफ ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के बारे में बहुत ही अहम बात कही.
Sandeep Sharma is easily the most underrated IPL player. Goes about his job silently, is very brainy and a wicket-taker. 193 T20 wickets at 7.5 Economy. Not a bad idea to consider him for World T20, I think.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 22, 2024
कैफ ने X पर लिखा, "संदीप शर्मा आसानी से आईपीएल के सबसे अंडर रेटिड (कम करके आंके जाने वाले) गेंदबाज हैं. वह चुपचाप अपना काम करते हैं, बहुत बौद्धिक हैं और विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 में 7.5 के इकॉनमी-रेट से 193 विकेट चटकाए हैं. मुझे लगता है कि टी20 विश्व कप में उनके बारे में विचार करना कोई बुरा विचार नहीं है" फैंस भी कैफ की बात का समर्थन कर रहे हैं. वैसे बात गलत नहीं है क्योंकि आंकड़े खुद गवाही दे रहे हैं
Sandeep sharma the warrior
— chandra prakash (@chandrapra43085) April 22, 2024
Most underrated bowler in IPL
Performance wise no one can match sandeep sharma either mitchel stark, or trent bolt in IPL
He deserve more respect and money both
ये भाई साहब तो अंडर-रेटिड खिलाड़ियों की पूरी सूची ही बाहर निकाल लाए. देखिए इनकी नजर में कौन-कौन हैं
Some of the most underrated india player
— Hriday Singh (@hridaysingh16) April 22, 2024
Yuzi chahal
Sandeep Sharma
Natrajan
Ajinkya rahane
Mohit sharma
बात तो सही है कि जब कोई स्थापित खिलाड़ी ऐसे बोलता है, तो फैंस की नजर भी संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ियों पर जाती है
Finally someone has spoken for less celebrated players. Thank you Kaif sir, we need to support all the talent, and not the one's who are good for marketing.
— Deepak_CricketNerd (@deepakvaishya26) April 22, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं