RR vs MI: इस 'योग' से मुंबई इंडियंस को चौंका सकता है राजस्थान, जानिए पिच से लेकर 'तमाम पहलुओं' के बारे में

RR vs MI: अब से कुछ ही देर बाद जब मुंबई की टीम फिर से उसी अबुधाबी मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजरें ऐसा ही हाल राजस्थान का करने पर होगी. रोहित पिछले मैच में नहीं खेले थे, तो मैनेजमेंट टीम के हालात को देखते हुए फिर से आज रोहित को आराम दे सकता है. राजस्थान को अपनी प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतने के अलावा कोई  विकल्प नहीं है

RR vs MI: इस 'योग' से मुंबई इंडियंस को चौंका सकता है राजस्थान, जानिए पिच से लेकर 'तमाम पहलुओं' के बारे में

RR vs MI: संजू सैमसन के पास प्रदर्शन को सुधारने का अच्छा मौका है

अबुधाबी:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के पिछले मुकाबले में  गुजरे शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रौंदने के बाद मुंबई इंडियंस (MI) का कॉन्फिडेंस आसमान छू रहा है. और अब से कुछ ही देर बाद जब मुंबई की टीम फिर से उसी अबुधाबी मैदान पर उतरेगी, तो उसकी नजरें ऐसा ही हाल राजस्थान का करने पर होगी. रोहित पिछले मैच में नहीं खेले थे, तो मैनेजमेंट टीम के हालात को देखते हुए फिर से आज रोहित को आराम दे सकता है. राजस्थान को अपनी प्ले-ऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए इस मैच को जीतने के अलावा कोई  विकल्प नहीं है और मुंबई का एक पहलू राजस्थान के लिए खराब पोजीशन में भी होने के बाद फायदा का सौदा हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: 'इन खास खिलाड़ियों' की राष्ट्रीय चयनकर्ता कर रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तलाश, कौन फिट बैठेगा..

और यह पहलू है कि मुंबई का सुरक्षित होना. जब कोई टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हो, तो उसकी मनोदशा कुछ अलग तरह की हो जाती है, तो वहीं सामने वाली टीम के पास जब कुछ खोने को नहीं होता, तो वह भी एक अलग जोन में चला जाता है. और अगर इस पर रोहित के न खेलने का तड़का शामिल कर लिया जाए, तो ये तमाम पहलू मिलकर ऐसा योग बना देते हैं, जो राजस्थान के पक्ष में जाता दिख रहा है. बस सवाल यही है कि जोस बटलर, बेन स्टोक्स सहित बाकी बल्लेबाज इस योग को कैसे सुयोग में बदलते हैं!! चलिए हमेशा की तरह मुकाबले के तमाम तत्वों से अवगत कराए देते हैं!!


पिच रिपोर्ट 

दुबई की पिच यहां यूएई की सबसे नैसर्गिक पिचों में से एक है. यहां सीमरों और स्पिनरों दोनों के लिए ही अच्छी मदद है और अगर कोई टीम पहले खेलकर 170-180 रन बनाती है, तो उसका पलड़ा लगभग 80 फीसद झुक जाएगा. 

मौसम का हाल
कोई चिंता की बात नहीं..किसी तरह की और कितनी भी बारिश आने की कोई संभावना नहीं है. मजे से तैयार रहिए मैच देखने के लिए 

यह भी पढ़ें:  कपिल देव को मिली अस्पताल से छुट्टी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

मैदान के आंकड़े 

कुल मैच: 44

पहले बैटिंग वाले की जीत: 19 (करीब 43 %)

पहले गेदबाजी वाले के जीत: 25 (56 %)

पहली पारी का औसत स्कोर: 137

दूसरी पारी का औसत स्कोर: 128

सर्वश्रेष्ठ स्कोर: 225/7

न्यूनतम स्कोर: 87/10

सर्वाधिक चेज: 166/6

न्यूनतम बचाव: 129/6


गेंदबाजों को सफलता: 

पेसर: 60.71 %

स्पिन: 39.29 %


पिछले 5 मैचों के सबसे बड़े योद्धा: 

पिछले 5 मैचों के टॉप स्कोरर: 

मुंबई: डि कॉक: 256, औसत: 64

राजस्थान:  बटलर: 141, औसत: 3.25

पिछले 5 मैचों के टॉप 5 बॉलर:

मुंबई: बुमराह: 12 विकेट, औसत: 10.17

राजस्थान:  आर्चर:  7 विकेट, औसत: 11.57


सबसे बड़ा मुकाबला: 

सैमसन vs मिशेल मैक्लाघन

गेंद खेलीं सैमसन ने: 11
आउट हुए: 3 बार

रन बनाए: 15

बैटिंग  स्ट्रा. रेट: 136.36

बॉलिंग स्ट्रा. रेट: 3.67
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​