विज्ञापन

RR vs KKR: केकेआर और राजस्थान को पहली जीत की तलाश, दोनों की ये फाइनल XI उतरेंगी मैदान पर

Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders: टूर्नामेंट में इस बार दोनों ही टीमों का आगाज हार के साथ हुआ है. ऐसे में किसके हिस्से में इस बार जीत आएगी, ये देखने की बात होगी

RR vs KKR: केकेआर और राजस्थान को पहली जीत की तलाश, दोनों की ये फाइनल XI उतरेंगी मैदान पर
RR vs KKR, 6th Match: कार्यवाहक कप्तान रियान पराग के सामने एक और बड़ा चैलेंज खड़ा है
गुवाहाटी:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बुधवार को को गुवाहाटी में कोलकाता और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीम के अभियान का आगाज हार के साथ हुआ. और अब दोनों ही अपनी-अपनी पहली जीत की तलाश में गुवाहाटी में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. गुवाहाटी राजस्थान का दूसरा घरेलू मैदान है और इस पर इस सीजन का ये पहला मैच होगा. और पहले मैच में दोनों के प्रदर्शन को देखते हुए साफ है कि मुकाबला बहुत ही रोचक होने जा रहा है. दोनों  ही टीम के प्रशंसक अभी से ही अपनी-अपनी सपनों की इलेवन बुनने में लग गए है.

IPL 2025: "उन्होंने हम सभी के साथ..." वेंकटेश अय्यर ने सीजन की शुरुआत से पहले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

सीजन के पहले मैच में केकेआर के बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसे सही अंत तक नहीं ले जा सके थे. पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले क्विंटन डिकॉक और आंद्रे रसेल से वापसी की उम्मीद केकेआर को रहेगी. हालांकि, सुनील नारायण और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जैसी फॉर्म दिखाई थी, वह टीम के लिए राहत की बात है. स्पेंसर जॉनसन का डेब्यू अच्छा नहीं रहा था. अगर, नॉर्किया पूरी तरह फिट हुए तो उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है.

वहीं, राजस्थान के लिए सीजन का पहला मैच काफी मिला-जुला रहा. पहले गेंदबाजी करते हुए उनके खिलाफ 286 रन सनराइजर्स हैदराबाद ने बना दिए थे. हालांकि, जवाब में उन्होंने भी 242 रन बना लिए थे. इससे पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी भी इस सीजन काफी तगड़ी है. इंपैक्ट प्लेयर के रूप में संजू सैमसन का शानदार अर्धशतक और ध्रुव जुरेल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी ने टीम को आत्मविश्वास दिया होगा. हालांकि, गेंदबाजी में काफी सुधार की आवश्यकता होगी. हमारे सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार गुवाहाटी में दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स (संभावित): 1. यशस्वी जायसवाल 2. रियान पराग (कप्तान   3. नितीश राणा 4. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) 5. शिमरन हेटमायर, 6. फजलहक फ़ारुकी 7. शिवम दुबे 8. जोफ्रा आर्चर 9. महीश तीक्षणा 10. तुषार देशपांडे  11. संदीप शर्मा

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित): 1. सुनील नारायण 2. क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर) 3. अजिंक्य रहाणे (कप्तान) 4. अंगकृष रघुवंशी 5. वेंकटेश अय्यर, 6. रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल 8. रमनदीप सिंह 9. हर्षित राणा 10. एनरिच नॉर्किया 11. वरुण चक्रवर्ती 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: