RR vs GT: राजस्थान का कमबैक प्लेयर हुआ ट्रोलर्स का शिकार, फिर मौका गंवाया तो भड़के फैंस

Rajasthan Royals vs Gujarat Titans: ऐसा लगता है कि मोटे भुगतान के कारण राजस्थान इस युवा को बार-बार साबित करने का मौका दे रहा है.

RR vs GT: राजस्थान का कमबैक प्लेयर हुआ ट्रोलर्स का शिकार, फिर मौका गंवाया तो भड़के फैंस

नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अगर ट्रोलर्स के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम पूछे जाएं, तो इसमें दो राय नहीं कि राजस्थान रॉयल्स के युवा रियान पराग (Riyan Parag) इनमें शायद टॉप थ्री में एक बार को जगह बना लें. रॉयल्स ने शुरुआती कुछ मैचों में लगातार नाकाम होने के बाद पराग को टीम में खिलाया, तो न वह केवल जमकर ट्रोल हुए, बल्कि मैनेजमेंट को भी फैंस से खरी-खोटी सुननी पड़ी. हुआ यह कि रियान को अगले कुछ मैचों में आराम दे दिया. और आराम के बाद रियान शुक्रवार को गुजरात टाइंटस (RR vs GT) के खिलाफ मुकाबले में वापस लौटे, तो इस बार राशिद खान ने उनकी बोलती बंद कर दी. पराग सिर्फ चार ही रन बना सके. इसी के साथ ही रचनात्मक कलाकारों को फिर से वह मौका मिल गया, जिस पर ये नजरें गड़ाते हुए थे. और जब हाल वास्तव में रियान पराग (6 मैचों में करीब 10 का औसत) जैसा होगा, तो फिर भला फैंस कहां किसी को को छोड़ने वाले हैं.

SPECIAL STORIES:

रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, धोनी की CSK नहीं बल्कि इस टीम को बताया IPL 2023 का विजेता


VIDEO: ...और जब विराट ने मां का अनुरोध मानने से मना कर दिया, बचपन के कोच ने बताए कई किस्से

यह देखिए

यह कलाकारी नयी है

और लो

पराग के प्रयास आप देख सकते हैं

अब क्या कहा जाए

ऐसे भी कमेंट कसे जा रहे हैं

ट्रेंट बोल्ट बेहतर हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com