
Sanju Samson: अब जबकि इसी साल जून में टी20 विश्व कप खेल जाना बाकी है, तो क्या युवा और क्या सीनियर, सभी खिलाड़ियों ने जारी आईपीएल (IPL 2024) के शुरुआती मैचों से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर अजित अगरकर एंड कंपनी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन भी इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं, जो विश्व कप टीम में आने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते. कुछ दिन पहले ही लखनऊ के खिलाफ पहले ही मैच में संजू ने 3 चौकों और 6 छक्कों से 52 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर साफ-साफ चयन समिति को मैसेज भेज दिया कि वह हार नहीं मानेंगे और उनकी अनदेखी करना आसान नहीं होगा. पिछले कुछ सालों में संजू ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है. और इसका एक बड़ा सबूत है उनका वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड, जो उनके अलावा सिर्फ तीन बल्लेबाज और बना सके हैं.
यह भी पढ़ें:
"हमें इस सवाल का जवाब नहीं मिला..." आकाश चोपड़ा ने विकेटकीपर को लेकर उठाए सवाल
यह रिकॉर्ड बहुत कुछ कहता है!
दरअसल आईपीएल में साल 2020 से संजू सैसमन उन चार बल्लबाजों (जिन्होंने कम से कम 1000 रन बनाए) में शामिल हैं, जिन्होंने 140 से ऊपर के स्ट्राइक-रेट से तो रन बनाए ही हैं, तो वहीं उन्होंने इन चार सालों में स्पिन और पेसर दोनों के ही खिलाफ पच्चीस से ज्यादा का औसत निकालकर बताया कि जब बात रन बनाने की आती है, तो फिर चाहे पेसर हो या स्पिनर, उन्हें दोनों की ही धुलाई करना बखूबी आता है.
चार में होना और प्रदर्शन मिलकर करेगा काम?
सैमसन के अलावा साल 2020 संस्करण से अभी तक यह कारनामा करने वाले बाकी तीन बल्लेबाज राजस्थान के ही जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल और निकोलस पूरन हैं. और साल 2020 में शुरू हुए सिलसिले को सैमसन ने लखनऊ के खिलाफ 82 रन बनाकर बता दिया है कि वह इस सीजन में भी इस कारनामे को करके रहेंगे. निश्चित तौर पर इस प्रदर्शन के बाद सैमसन के चाहने वालों को पूरा भरोसा हो चला है कि टूर्नामेंट खत्म होते-होते उनका हीरो सेलेक्टरों पर इतना दबाव बना देंगे कि टी20 विश्व कप के लिए सेलेक्टरों के लिए उनकी अनदेखी करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं