विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2023

चेन्नई-राजस्थान की टक्कर, इन 12 में से चुनी जाएगी दोनों टीमों की फाइनल XI, पिच के बारे में भी जान लें

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: वीरवार को सीएसके और राजस्थान की टक्कर का सबसे बड़ा पहलू यह है कि यह मुकाबला नंबर एक पायदान के लिए होगा.

चेन्नई-राजस्थान की टक्कर, इन 12 में से चुनी जाएगी दोनों टीमों की फाइनल XI, पिच के बारे में भी जान लें
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: फैंस की निगाहें फिर से जोस बटलर पर रहेंगी
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में वीरवार को नंबर एक पायदान को कब्जाने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने सामने होंगी. जाहिर है कि मुकाबला दो बड़ी टीमों के बीच होने जा रहा है, तो घमासान भी मान सिंह में जबर्दस्त मचेगा.टॉप पर चल रही सीएसके के 7 मैचों में 5 जीत और 2 हार से दस अंक हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के इतने ही मैचों मे चार जीत और तीन हार से आठ अंक हैं. ऐसे में वीरवार को टॉप पर टिके रहने के लिए चेन्नई को जीतना ही होगा, तो टॉप पायदान कब्जाने के लिए यही बात राजस्थान पर भी लागू होती है. चलिए जान लीजिए कि पिच कैसी होगी और दोनों टीमों की फाइनल इलवेन में कौन-कौन से खिलाड़ी होंगे.

SPECIAL STORIES:

"भारत को मिल गया है ऋषभ पंत का विकल्प", केविन पीटरसन ने इस युवा को बताया स्पेशल टैलेंट

आईपीएल की शीर्ष टीमों ने दी इंग्लैंड के 6 स्टार क्रिकेटरों को मोटी रकम की पेशकश, यह है बड़ा मकसद

पिच रिपोर्ट
पिछले मुकाबले में जयपुर की पिच धामी साबित हुयी थी. और अगर यह पिचले मैच जैसी धीमी नहीं रहती है, तो भी यह मैदान पारंपरिक रूप से बड़े स्कोर बनने के लिए नहीं जाना जाता रहा है. ऐसे में आप ज्यादा धूम-धड़ाके की उम्मीद न करें. मान कर चलें कि अश्विन जैसे स्पिनरों को खासी सफलता मिलेगी. और इसी को ध्यान में रखते हुए अपनी इलेवन बनाएं. 

इन 12 से चुने जाएंगे दोनों टीमों के 11 खिलाड़ी

राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, देवत्त पडिक्कल, रियान पराग, सिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और एडम जंपा/जेसन होल्डर

चेन्नई: एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, गायकवाड़, रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडु, रवींद्र जडेजा, मथीषा पथिराना/मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा और आकाश सिंह

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: "सस्ते" अफगानी ने छीन लिया इंडियंस के सितारा बल्लेबाजों का "नूर", डिटेल से जानें अहमद के बारे में
* चयन न होने पर सरफराज खान ने बयां किया टूटे दिल का हाल, पूर्व क्रिकेटर ने दी यह सलाह

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com