RR vs CSK: जयसवाल की आतिशी पारी पर फिदा हुए दिग्गज, टॉम मूडी और इरफान ने कही बड़ी बात

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने वीरवार को बल्ले से जैसी धमक सुनायी, उसकी गूंज दिग्गजों के कानों तक भी पहुंची

RR vs CSK:  जयसवाल की आतिशी पारी पर फिदा हुए दिग्गज, टॉम मूडी और इरफान ने कही बड़ी बात

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings: यशस्वी जयसवाल की बैटिंग बता रही है कि वह टीम इंडिया के लिए एकदम तैयार हैं

खास बातें

  • जयसवाल का 27 गेंदों पर पचासा
  • जयसवाल के 43 गेंदों पर 73 रन
  • पारी में 8 चौके, 4 छक्के
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में कुछ पारियां वेरी-वेरी स्पेशल हो चली हैं. और वीरवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में चेन्नआई सुपर किंग्स के खिलाफ जैसी परिपक्वता और अंदाज 22वें साल में चल रहे लेफ्टी यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दिखाए, उस पर क्रिकेट जगत के दिग्गज एकदम फ्लैट हो गए हैं. जयसवाल ने 27 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा करते हुए 43 गेंदों पर 77 रन बनाए, लेकिन इससे अलग जिस स्तर का कॉन्फिडेंस, शॉट में क्लेयरटी (स्पष्टता), और आत्मविश्वास का प्रदर्शन जयसवाल ने किया, वह साफ कह गया कि यह युवा टीम इंडिया के लिए तैयार है. और अगर उनका बल्ला ऐसे ही आग उगलता रहा, तो वह समय ज्यादा दूर नहीं है. कम से कम क्रिकेट जगत के दिग्गजों के कमेंट तो यही इशारा कर रहे हैं. टॉम मूडी ने बड़ा कमेंट लिखते हुए ट्वीट किया, "21 साल की उम्र में जयसवाल इस दौरे की प्रतिभा हैं. सभी फौरमेटों का एक वास्तविक खिलाड़ी. टीम इंडिया उनका इंतजार कर रही है",

SPECIAL STORIES:

अब बीसीसीआई ने दुखी सरफराज खान को दिया सहारा, WTC Final के लिए दी यह भूमिका, कई और भी चुने गए


VIDEO: "यह जयसवाल हैं, या बटलर", लेफ्टी बल्लेबाज का छक्का बना चर्चा का विषय, Viral Six पर कोच ने जाहिर की खुशी

वहीं, पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने जयसवाल की बैटिंग के बारे में लिखा, "जयसवाल की बैटिंग में पसंद करने के लिए बहुत ज्यादा है. उनके प्रहार करने की योग्यता बहुत ही उच्च स्तरीय है"

आप फिर से शॉट देखिए, शॉट की धार देखिए

ये भी पढें:

इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने

"मेरे नवजात बेटे को भी नहीं देख...", आरसीबी के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस करने के बाद भावुक हुए वरुण चक्रवर्ती

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com