
जहां करोड़ों क्रिकेटप्रेमी, कमेंटेटर और पूर्व क्रिकेटर मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी और उनकी कप्तानी की कड़ी आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं टीम के मुख्य कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग ने एमएस का बचाव किया है. फ्लेमिंग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को ‘फिनिशर'की भूमिका में आने में थोड़ा समय लगेगा जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है. चेन्नई की टीम राजस्थान रायल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में बीती रात लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ रन दूर रह गयी जबकि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी क्रीज पर मौजूद थे. धोनी (MS Dhoni) मंगलवार को हुए इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपने ताकतवर शाट लगाने से पहले क्रीज पर जमने में समय लिया. जब तक वह आक्रामक हुए, उनके पास जरूरी रन बनाने के लिये काफी गेंद नहीं बची थी जिससे टीम 10 रन से हार गयी. धोनी 17 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे.
WATCH - MS Dhoni's triple sixes in the final over.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
No better sight than @msdhoni hitting maximums out of the park. Presenting 3 sublime sixes from the #CSK captainhttps://t.co/5IQYDOVcPE #Dream11IPL #RRvCSK
धोनी ने कहा कि उनकी टीम के दो हफ्ते के पृथकवास में रहने से उनकी तैयारियों पर असर पड़ा क्योंकि उन्हें अभ्यास करने का काफी समय नहीं मिल सका. फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमें हर साल यह सवाल मिलता है. वह 14वें ओवर में क्रीज पर उतरा था, जो काफी काफी अनुकूल समय है और उसने इसके अनुसार बल्लेबाजी भी की. वह काफी लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेलने के बाद वापसी कर रहा है.'
यह भी पढ़ें: मैदान पर जोफ्रा ऑर्चर का तूफान, 2 गेंद पर ऐसे बनाए 26 रन..देखें Video
उन्होंने कहा, ‘इसलिये, उसके सर्वश्रेष्ठ करने की उम्मीदों के लिये थोड़ा समय लगेगा, लेकिन आप अगर मैच के अंत की ओर उसे देखो, तो वह काफी अच्छा था. फैफ डु प्लेसी फॉर्म में था, इसलिये हम ज्यादा दूर नहीं थे. ईमानदारी से कहूं तो बल्लेबाजी चिंता की बात नहीं थी.' कप्तान धोनी ने खुद से पहले सैम कुर्रेन और केदार जाधव को बल्लेबाजी के लिये भेजा था. इस कदम के बारे में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘एमएस पारी के अंत में खेलने का विशेषज्ञ है, हमेशा रहा है. कुरेन हिट करने और उस समय तक हमें मैच में बनाये की कोशिश कर रहा था. उसकी हिट करने की ताकत शानदार है, जैसा हमने देखा.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने ठोका तूफानी अर्धशतक, चेन्नई के खिलाफ बना दिया हैरत भरा रिकॉर्ड
फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘रितुराज के लिये यह पहला मैच था और हम उसे मैच में लाना चाहते थे. हम आक्रामक रहना चाहते थे, हमारा लंबा बल्लेबाजी क्रम है और हम अपने खिलाड़ियों का चतुराई से इस्तेमाल करना चाह रहे थे.'
उन्होंने कहा कि उनकी टीम के स्पिनर अपनी गेंदों की लेंथ से सांमजस्य बिठाने में थोड़े धीमे रहे. संजू सैमसन (74 रन) ने स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया. फ्लेमिंग ने कहा, ‘उनके (राजस्थान रॉयल्स) बल्लेबाजों ने आठ ओवरों में काफी शानदार प्रदर्शन किया. यह बल्लेबाजी के लिये अच्छा विकेट था और हम सांमजस्य बिठाने में थोड़े धीमे रहे। हम तेजी से सांमजस्य नहीं बिठा सके. वे ऐसा करना चाहते थे लेकिन इस पर अमल नहीं कर सके.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लकेर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं