विज्ञापन

IPL 2025:आईपीएल इतिहास बदलने के लिए बेताब इन चार टीमों की कहानी

Indian Premier League 2025: आईपीएल 2025 के दौरान हर किसी की नजर लाखों लोगों की चहेती इन चार टीमों पर रहेगी. उम्मीद है इस सीजन ये टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर किसी का दिल जीतेंगी.

IPL 2025:आईपीएल इतिहास बदलने के लिए बेताब इन चार टीमों की कहानी
Royal Challengers Bengaluru

Indian Premier League 2025: आईपीएल का आगाज होते ही चर्चा इस बात पर होने लगी है कि कौन सी टीम फाइनल खेलेगी और चैंपियन बन सकती है. आज बात करते हैं उन टीमों की जो कभी भी आईपीएल नहीं जीतीं हैं. तो सबसे पहले बात करते हैं किंग कोहली की टीम आरसीबी की. इनकी महिला टीम पिछले साल ही डब्लूपीएल यानि महिला आईपीएल जीत चुकी है तभी से लड़कों पर भी दबाव बढ़ गया है. आरसीबी के फैंस आईपीएल के सबसे कट्टर और टीम को सबसे ज्यादा चाहने वालों में से एक हैं. हालांकि चेन्नई और मुंबई इंडियंस के फैंस उन्हें कड़ी चुनौती देते हैं मगर आरसीबी के फैंस की बात ही कुछ और है. पिछले 18 सालों से अपनी टीम के प्रति प्यार बढ़ता ही जा रहा है. यह आईपीएल का 18 वां संस्करण है और विराट कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 ही है. इसलिए आरसीबी के फैंस इस बार कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगाए बैठे हैं.

अब बात करते हैं आरसीबी टीम की. मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने टीम में बहुत बदलाव किए हैं उन्होंने मोहम्मद सिराज को जाने दिया है. वो इसबार गुजरात का हिस्सा हैं. आरसीबी ने रजट पाटीदार को कप्तान बनाया है यानि दूर की सोची है. पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी की है और अपनी टीम मध्यप्रदेश को फाइनल तक लेकर गए. आरसीबी तीन बार आईपीएल के उपविजेता यानि रनर अप रही है और छह बार टॉप चार तक पहंची है.

आरसीबी पिछली बार 15 मैचों में से केवल सात मैच जीत कर अंतिम चार में पहंचे थे. नया कप्तान है इस बार रजत पाटीदार. विराट और फिल सॉल्ट ओपन करेंगे फिर पाटीदार आएंगे फिर पड्डीकल हैं.आरसीबी के पास लिविंगस्टन और क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर हैं जो पूरे चार ओवर बोलिंग भी कर सकते हैं. स्वप्निल सिंह भी टीम में होंगे जिसे आरसीबी ने बॉयबैक किया था ऑक्शन में. बॉलर के रूप में इनके पास जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल हैं.

यश दयाल को आरसीबी ने पांच करोड़ में रिटेन किया है. टीम डेविड फिनिशर की भूमिका में होंगे और उनके साथ सुयश शर्मा जो लेग स्पिनर हैं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में रहेंगे एक बैटिंग तो दूसरा बोलिंग इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में. आरसीबी की सबसे कमजोर कड़ी बॉलिंग है जिसके लिए रसिक सलाम भी काम में आ सकते हैं.

दूसरी टीम पंजाब है जिसने टीम के साथ कोच भी नया लिया है रिकी पोटिंग कोच हैं तो आईपीएल के मौजूदा विजेता केकेआर के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर अब पंजाब के कप्तान हैं. पोटिंग ने पूरी टीम नई बनाई है. पंजाब हमेशा से कप्तानी के मामले में लड़खड़ाती रहती थी कभी-कभी तो हर तीसरे मैच में नया कप्तान देखने को मिलता था मगर अब यह समस्या हल कर ली गई है. 

ओपनर के रूप में प्रभसिमरन सिंह और जॉश इंग्लिश होंगे. ये दोनों विकेट कीपिंग भी करते हैं. प्रभसिमरन और शशांक दो ही ऐसे खिलाड़ी थे जिसे पंजाब ने रिटेन किया था. अब बचे 10 प्लेयर जिसमें श्रेयस तो रहेंगे ही. टीम में स्टॉयनिस  और मैक्सवेल भी हिस्सा होंगे. दोनों ऑलराउंडर हैं स्टॉयनिस तेज बॉलर हैं तो मैक्सवेल स्पिन. नेहल वढ़ेरा भी मध्यक्रम का हिस्सा होंगे,नेहल मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं. 

बॉलर के रूप में इनके पास अर्शदीप सिंह ,यश ठाकुर और युजवेंद्र चहल हैं. तेज गेंदबाज के रूप में मार्को यांनसन और लॉकी फर्ग्यूसन हैं. मगर दोनों में से एक ही खेल सकता है क्योंकि चार ही विदेशी खिलाड़ी टीम में रह सकते हैं. स्पिन गेंदबाज के रूप में हरप्रीत बरार भी हैं. पंजाब के पास अफगानिस्तान के उमरजई भी हैं जो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. नेहल वढ़ेरा, शशांक  और हरप्रीत बरार में से एक इंम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं हालात को देखते हुए.

तीसरी टीम दिल्ली की है. नया कप्तान अक्षर पटेल एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. दिल्ली एक बार ही उपविजेता रही है तब कोच रिकी पॉन्टिंग थे और कप्तान श्रेयस अय्यर. इस टीम में केएल राहुल भी हैं जिसे दिल्ली ने 14 करोड़ में खरीदा है. मगर खबरों के मुताबिक केएल शुरू के कुछ मैच नहीं खेलेंगे. कुछ पारिवारिक व्यस्तता के कारण ओपनर के रूप में जेक फ्रेजर मैकगर्ग और फैफ डुप्लेसी हैं. 

अभिषेक पोरेल को दिल्ली ने रिटेन किया था जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपर भी हैं. यदि के एल राहुल खेले तो कीपिंग भी वो कर सकते हैं. फिर पोरेल बल्लेबाज के हैसियत से खेल सकते हैं. स्पिन बॉलर के तौर पर अक्षर और कुलदीप हैं, तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टॉर्क, नटराजन और मुकेश कुमार हैं.आशुतोष शर्मा और ट्रिस्टन स्ट्रब्स फिनिशर की भूमिका में होंगे. दिल्ली की यह टीम भी दावेदार हो सकती है.

चौथी टीम है लखनऊ की जिसके कप्तान होंगे ऋषभ पंत. ओपनर के रूप में मिचेल मार्श और मारक्रम हो सकते हैं फिर ऋषभ पंत, पूरन, मिलर और आयुष बड़ोनी हैं. बॉलिंग की जिम्मेदारी आकाश दीप के पास होगी. विदेशी तेज गेंदबाज के रूप में इनके पास सिर्फ वेस्टइंडीज के शमर जोसफ है, जिसके लिए मारक्रम या मिचेल मार्श में से एक को बैठाना पड़ेगा. लखनऊ के तेज गेंदबाज चोट से ग्रसित है जैसे मयंक यादव ,मोहसिन और आवेश खान को एनसीए से हरी झंडी नहीं मिली है.

मयंक यादव को 11 करोड़ में लखनऊ ने रिटेन किया है. इनके पास शार्दूल ठाकुर का विकल्प है. जिसे मोहसिन खान की जगह लाया गया है. कागज पर लखनऊ की टीम बॉलिंग में फिलहाल कमजोर दिख रही है मगर ये क्रिकेट है जो मैच के दिन एकजुट हो कर अच्छा खेलती है वही जीतती है. ये थी चार वैसी टीमों की कहानी जिसने कभी आईपीएल नहीं जीता मगर इस बार इतिहास बनाने के लिए मैदान में उतरेगी.

यह भी पढ़ें- बाबर आजम 'किंग' नहीं तो 'GOAT' हैं, पाकिस्तानी दिग्गज के बयान से मची सनसनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: