विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2024

RCB ने रच दिया इतिहास, MI के बाद यह कारनामा करने वाली बनी दूसरी टीम

Royal Challengers Bengaluru achieve big feat: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला गुरुवार सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने मैदान में उतरते ही एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है.

RCB ने रच दिया इतिहास, MI के बाद यह कारनामा करने वाली बनी दूसरी टीम
Royal Challengers Bengaluru

Royal Challengers Bengaluru achieve big feat: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला गुरुवार (25 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम ने मैदान में उतरते ही एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है. वह आईपीएल में 250 मुकाबले खेलने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले स्थान पर मुंबई इंडियंस का नाम आता है. मुंबई ने आईपीएल में सर्वाधिक 255 मुकाबले खेले हैं. 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जारी मुकाबले को छोड़ दें तो आरसीबी की टीम को अपने 249 मुकाबलों में 117 मैचों में जीत मिली है, जबकि 128 मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 4 मैच बेनतीजा रहे हैं. 

वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को अपने 255 मुकाबलों में 143 बार जीत मिली है. इसके अलावा 112 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मुंबई का आईपीएल में जीत प्रतिशत 55.29 है. वहीं बैंगलौर का 44.18 प्रतिशत है. 

इन दोनों टीमों के बाद आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है. दिल्ली की टीम ने अबतक कुल 247 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उसे 112 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 133 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. 

इन टीमों के बाद आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलनी वाली चौथी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (244), पांचवीं पंजाब किंग्स (240), छठवीं चेन्नई सुपर किंग्स (233), सातवीं राजस्थान रॉयल्स (214), आठवीं सनराइजर्स हैदराबाद (131), नौवीं डेक्कन चार्जर्स (75), 10वीं पुणे वॉरियर्स इंडिया (46), 11वीं गुजरात टाइटंस (42), 12वीं लखनऊ सुपर जायंट्स (38), 13वीं राइजिंग पुणे सुपरजायंट (30), 14वीं गुजरात लायंस (30) और 15वीं कोच्चि टस्कर्स केरल (140 है. 

आईपीएल के 250वें मुकाबले में कुछ इस प्रकार है आरसीबी की प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विल जैक्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

इम्पैक्ट सब: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक लिस्ट में मोहित शर्मा ही नहीं, ये खिलाड़ी भी हैं शामिल, जिन्होंने IPL में पानी की तरह बहाए हैं रन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com