रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 07, 2021 12:00 AM IST

मुकाबला जीतने पर बात करने आये हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन जो कि आज के मैन ऑफ़ द मैच भी हैं काफी खुश दिखाई दिए| केन ने यहाँ कहा कि हाँ ये जीत हम सबके लिए काफी अहम थी इससे हमारा मोराल कुछ बढ़ा ज़रूर है| आगे ये भी बताया कि ये हमारे लिए काफी टफ सीज़न रहा है लेकिन आज के मुकाबले में कुछ सकारात्मक चीज़ें नज़र आई हैं| हमें आगे के लिए कुछ ऐडजस्टमेंट करने की ज़रुरत है बस| आगे कहा कि जब मैं पॉवर प्ले में बल्लेबाज़ी कर रहा था तो मेरी सोच थी कि इसे बड़ा बनाया जाए और उसे पूरा करने में सफल भी रह| इससे सामने वाली टीम पर काफी दबाव भी आया| मैक्सवेल को रन आउट करने पर कहा कि वो इस टूर्नामेंट में सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और आज उनका विकेट वो भी उस समय पर हासिल करना मेरे लिए काफी गर्व वाली बात है| उमरान मलिक पर कहा कि वो एक स्पेशल गेंदबाज़ हैं| उनके लिए भी ये पल काफी अहम होंगे और अभी उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा लेकिन वो टीम के लिए एक सबसे अहम ऐडिशन हैं|
मुकाबला गंवाकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमने शुरुआत में ऐसा सोचा था कि 142 रनों के लक्ष्य को तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए चेज़ कर लेंगे लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने लगे और मैक्सवेल का रन आउट होना भी मुकाबले को पूरी तरह से बदल गया| आगे कोहली ने कहा कि हमारे सभी गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन दिया खासकर युजवेंद्र चहल जिन्होंने समय-समय विकेट निकालकर दिया और सामने वाली टीम के अहम बल्लेबाजों का शिकार किया| जाते-जाते कोहली बोले कि अब हम अपने अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आगे के गेम के लिए टीम को तैयार करेंगे|
19वें ओवर में होल्डर ने लाजवाब टाईट गेंदबाजी करते हुए आखिरी के ओवर के लिए 13 रन छोड़े जिसे भुवि ने काफी सय्यम रखते हुए आखिरी गेंद पर एबी के सामने रहते हुए डिफेंड किया| कमाल का क्रिकेट, कमाल की जंग गेंद और बल्ले के बीच आज देखने को मिली है हमें| भले ही मुकाबला किसी ने भी जीता हो लेकिन दिल क्रिकेट जीत गया|
फिर एबी और शहबाज़ ने मोर्चा सम्भाला और बड़ा शॉट लगाते दिखे लेकिन फिर भुवि से 19वें ओवर की पहली गेंद पर कैच ड्रॉप हुआ और फिर से मुकाबले झूले की तरह झूलने लगा| कभी इस करवट तो कभी उस करवट| आखिरी ओवर तक नहीं पता चल पा रहा था कि किसके हक में ये मुकाबला जाने वाला है| शाहबाज़ के आउट होने के बाद सबकुछ एबी के ऊपर चला गया|
लेकिन फिर मैक्सवेल (40) की तूफानी पारी ने इस मुकाबले को केन की टीम से छीन लिया और अपनी तरफ झुका दिया| लेकिन ये तो टी20 मुकाबला है मेरे दोस्त, एक पल में पलट जाता है और वही हुआ| केन विलियमसन का एक डायरेक्ट हिट और मैक्सवेल जैसा बड़ा विकेट हासिल, जिसके बाद फिर से मुकाबला घूम गया|
अब बात करते हैं ज़रा इस रन चेज़ की जहाँ हमें झूले की तरफ मुकाबला कभी इधर तो कभी उधर जाता हुआ दिखा| आखिरी गेंद तक किसी को नहीं पता चला था कि कौन इस मुकाबले में जीत का सेहरा बांधेगा| रन चेज़ के दौरान जब शुरुआत में बैक टू बैक तीन विकेट गिरी थी तो एक वक़्त ऐसा लगा था कि हैदराबाद इसे बड़ी आसानी से जीत सकती है|
साउथ इंडियन डार्बी में एक बार फिर से हैदराबाद ने बैंगलोर को मात दे दी है| बैंगलोर के टॉप टू में पहुँचने के सफ़र पर फेरा पानी| इस लीग की तीसरी जीत हैदराबाद के खाते में गई| जाते जाते कुछ सम्मान और ख़ुशी अपनी झोली में डाल रही है केन एंड कम्पनी| 4 रनों से बैंगलोर को शिकस्त दिया| एक रोमांचक मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच हुआ समाप्त|
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हैदराबाद ने बैंगलोर को 4 रनों से शिकस्त देते हुए 2 पॉइंट्स हासिल किया| फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर उड़ाकर खेला, एलिवेशन नहीं मिल पाया और बाउंड्री की जगह सिंगल ही मिला| फील्डर के पास बॉल एक टप्पा खाकर गई, 1 ही रन हो सका|
19.5 ओवर (0 रन) ओह!!! एक बार फिर से डॉट गेंद!!! अब 1 गेंद पर 6 रन चाहिए| फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो पाया|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का! सुपर मैन फ्रॉम साउथ अफ्रीका!!! सिक्स मार दिया, अब 2 गेंदों पर 6 रनों की दरकार!! आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया और छह रन हासिल किया|
19.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर!!! फुलटॉस गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, डिविलियर्स ने रन लेना सही नहीं समझा|
19.2 ओवर (1 रन) कवर्स के ऊपर से उठाकर मारा, एक ही रन लिया| 4 गेंदों पर 12 रनों की दरकार|
19.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बेहतरीन ओवर हुआ समाप्त| अब 6 गेंदों पर 13 रनों की दरकार| ऑफ़ स्टम्प के बहर शफल करते हुए स्लॉग करने गए थे एबी लेकिन जड़ में डाली गई गेंद के कारण शरीर पर खा बैठे| अब स्ट्राइक पर होंगे गार्टन| मुकाबला किधर जाएगा कुछ पता नहीं!!
18.5 ओवर (1 रन) एक और पटकी हुई गेंद, लेग साइड पर पुल किया और सिंगल हासिल किया|
जॉर्ज गार्टन अब बल्लेबाज़ी के लिए एबी का साथ देने आयेंगे...
18.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! मुकाबले में आता हुआ मज़ा!! जेसन होल्डर के हाथ लगी पहली विकेट| शाहबाज़ अहम 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेला, बल्ले के स्टीकर के पास लगकर गेंद सीधे शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर केन विलियमसन के हाथ में गई और शाहबाज़ को लौटना पड़ा पवेलियन की ओर| मुकाबले में एक बार फिर से वापसी करती हुई हैदराबाद की टीम यहाँ पर| 128/6 बैंगलोर|
18.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को ऑफ स्टंप की ओर जाकर खेलने का मन बनाया| जिसके कारण अम्पायर ने गेंद को वाइड करार नहीं दिया|
18.2 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
18.1 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! ये क्या भुवनेश्वर कुमार के हाथ से निकली गेंद!! आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर गेंद को उड़ाकर खेला, हवा में गई बॉल फील्डर वहां मौजूद, जिनके हाथ से गेंद निकली और 2 रन भी मिल गया| बड़ा मौका यहाँ पर हाथ से निकलता हुआ हैदराबाद के यहाँ पर|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए| बैंगलोर को जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रन चाहिए|
17.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शाहबाज अहमद ने आते ही अपने 4 गेंदों की बल्लेबाज़ी में दो बाउंड्री लगा दिया| फुलटॉस डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर उड़ाकर खेला, गैप में गई बॉल, मिला चार रन|
17.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड ऑन पर हलके हाथों से उसे खेला, तेज़ी से रन के लिए भागे और हासिल किया| काफी तेज़ गति से बलेल्बज़ की तरफ आई थी ये गेंद|
17.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद बल्लेबाज़ के बदन को जा लगी, जिसके बाद बल्लेबाजों ने तेज़ी से एक रन लिया|
17.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|
17.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली ही गेंद पर शाहबाज़ ने लगाया बाउंड्री| शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
16.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एबी डिविलियर्स के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को रिवर्स स्वीप शॉट खेला| डीप पॉइंट की दिशा में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| बैंगलोर को जीत के 18 गेंदों पर 29 रन चाहिए|
शाहबाज अहमद बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
16.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक बढ़िया रनिंग कैच मिड विकेट बाउंड्री पर समद द्वारा| 41 रन बनाकर देवदत लौटे पवेलियन| राशिद को मिली उनकी पहली विकेट| लेग स्पिन डाली गई गेंद लेकिन लेंथ में छोटी| बैकफुट पर जाकर उसे लेग साइड पर पुल तो किया लेकिन एलिवेशन नहीं मिल पाया| हवा में गई गेंद जहाँ मिड विकेट पर अपने बाएँ ओर भागते हुए समद ने पकड़ा कैच| खुद से काफी निराश होंगे बल्लेबाज़, इतना लम्बा खेलने के बाद मुकाबला जिताकर जाना चाहते थे| 109/5 बैंगलोर, लक्ष्य से 33 रन दूर|
16.4 ओवर (1 रन) ओह!! काफी खतरनाक स्वीप!! अगर मिस करते तो प्लम्ब हो जाते| लेग साइड पर गई गेंद जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
16.3 ओवर (1 रन) इस बार सिंगल से संतुष्ट करना होगा| सामने की तरफ खेला एक रन के लिए|
16.2 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला| गैप था जबतक दो रन हासिल हो गया|
16.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद बिलकुल जड़ में थी| एबी ने उसपर स्वीप लगाया और फाइन लेग से सिंगल हासिल किया|
15.6 ओवर (1 रन) एक रन!!! पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया| बैंगलोर को जीत के लिए 24 गेंदों पर 38 रन चाहिए|
15.5 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर उड़ाकर खेला, फील्डर पीछे मौजूद लेकिन 2 रन मिल गया|
15.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया|
15.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
15.2 ओवर (1 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का टॉप एज लगकर गेंद एक टप्पा खाती हुई फील्डर के हाथ में गई, बल्लेबाजों ने तेज़ी से 1 रन लिया|
15.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी, रन नहीं मिला|
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ हैदराबाद ने बैंगलोर को 4 रनों से शिकस्त देते हुए 2 पॉइंट्स हासिल किया| आज के लिए बस इतना ही कल फिर आपसे होगी मुलाकात डबल हेडर के मुकाबले के साथ जहाँ पहला मैच दोपहर 3.30 बजे चेन्नई और पंजाब के बीच दुबई के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे राजस्थान और कोलकाता के बीच शारजाह के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...