सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और बल्लेबाज़ आते रहे और वापिस जाते रहे| अंत में जेसन होल्डर (16) के साथ मिलकर राशिद खान (7) ने कुछ शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 141 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे हर्षल पटेल ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किया| वहीँ डेनियल क्रिश्चियन 2 विकेट निकालकर दिया| जबकि उनका साथ देते हुए जॉर्ज गार्टन के साथ-साथ युजवेंद्र चहल ने भी 1-1 विकेट हासिल किया| लेकिन अब देखना होगा कि राशिद खान जैसे मिस्ट्री गेंदबाज़ के सामने किंग कोहली के बल्लेबाज़ किस तरह से खेलकर इस रन को चेज़ करते हुए 2 अहम अंक अपने नाम करते हैं|

जेसन रॉय द्वारा खेली गई पारी के दम पर हैदराबाद ने बैंगलोर के सामने 142 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई केन की सेना ने सलामी बल्लेबाज़ी में बदलाव किया और अभिषेक शर्मा (13) को साहा की जगह बेजा लेकिन वो टीम को बेहतर शुरुआत नहीं दिला सके और एक बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे| जिसके बाद कप्तान केन विलियमसन (31) ने जेसन रॉय (44) के साथ मिलकर 70 रनों की अहम साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल ने बाहर निकाला लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ एक के बाद एक करते हुए पवेलियन की ओर चलते बने|


19.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट हर्शल के खाते में जाती हुई| 141 रनों पर हैदराबाद की पारी भी समाप्त हुई| बैंगलोर के सामने अब 142 रनों का लक्ष्य| एक बार फिर से धीमी गति से आगे डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ जोर से उठाकर मारा| कम गति होने के कारण मिस टाइम कर गए और हवा में मार बैठे| फील्डर नीचे आये और पकड़ा एक आसान सा कैच| बैंगलोर अब यहाँ से मोमेंटम हासिल करते हुए बल्लेबाज़ी के लिए उतरेगी|

19.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद को राशिद खान ने लेग साइड की ओर खेला, फील्डर के हाथ में गई गेंद, लेकिन फ्री हिट के कारण बल्लेबाज़ आउट नहीं होगे एक रन मिल गया|

19.5 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! अगली गेंद फ्री हिट होगी| बीमर डाली गई गेंद हर्षल पटेल द्वारा जिसको लेग अम्पायर ने नो बॉल दिया|

19.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बच गए बल्लेबाज़!! सही समय पर क्रीज़ मैं वापसी कर गए| गुड लेंथ बॉल को सामने की तरफ राशिद ने मारा था जो सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकटों से जा टकराई थी| बेल्स निकल गई थी इस वजह से हर्शल ने उसे लपकते हुए विकेट उखाड़ा लेकिन तब तक बल्लेबाज़ अंदर घुस चुके थे| रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया|

रन आउट की अपील होल्डर के खिलाफ!! फील्ड अम्पायर ने लिया है थर्ड अम्पायर की मदद...

19.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर उड़ाकर खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में गई, एक रन मिला|

19.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बड़ा शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

19.1 ओवर (2 रन) डायरेक्ट हिट की दरकार!! कोहली चूक गए| अगर थ्रो लगता तो होल्डर ड्रेसिंग रूम की तरफ निकल जाते| लेकिन लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ निकल गई गेंद जहाँ से एक अतिरिक्त सिंगल का मौका बन गया| पॉइंट की तरफ खेलते हुए रन भाग खड़े हुए थे होल्डर|

18.6 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया यॉर्कर!!! वेलडन सिराज!! अच्छी वापसी करते हुए बल्लेबाज़ को लगातार बीट कराया है| 136/6 हैदराबाद|

18.5 ओवर (0 रन) इस बार स्लोवर यॉर्कर से बल्लेबाज़ राशिद को बीट कर दिया| कीपर के पास गई गेंद, कोई रन नहीं|

18.4 ओवर (1 रन) एक और बार जड़ में डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फिर से उसे खोदकर ऑफ़ साइड पर खेला| एक ही रन मिल पाया|

18.3 ओवर (1 रन) इस बार ठिकाने पर डाली गई यॉर्कर!! कवर्स की तरफ उसे खोदकर मारा| एक ही रन मिल पायेगा|

18.2 ओवर (4 रन) चौका! इस बार धीमी गति की बाउंसर!! राशिद ने उसे पढ़ लिया और पॉइंट फील्डर के ऊपर से मार दिया| डीप में कोई फील्डर नहीं था जिसकी वजह से चार महत्वपूर्ण रन मिल गया|

18.1 ओवर (0 रन) स्लोवर यॉर्कर!! राशिद ने उसपर बल्ला घुमाया लेकिन संपर्क बढ़िया नहीं हुआ|

17.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर के साथ अपने ओवर को समाप्त किया| जड़ में डाला जिसका बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं था| 130/6 हैदराबाद|

17.5 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री अंदरूनी किनारे यानी फ्रेंच कट से आती हुई| इसमें गेंदबाज़ की ग़लती नहीं बल्कि बल्लेबाज़ का दिन अच्छा है|

17.4 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर राशिद ने खाता खोला, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

17.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

17.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट परपर पटेल के खाते में जाती हुई| 10 रन बनाकर साहा भी लौटे पवेलियन| एक बार फिर से पटेल के लिए धीमी गति की गेंद ने कमाल किया है| आगे डाली गई थी जिसपर बड़ा शॉट लगाया, गति से चकमा खाए| सामने की तरफ खेला, मिस टाइम हुआ और लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर एबी ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 124/6 हैदराबाद|

17.1 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट और चौका!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, प्ले डाउन होने से बचे यहाँ पर| इनस्विंगर गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, पंच करने गए क्रीज़ में ही रहकर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|

16.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

16.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! साहा ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

16.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| रन नहीं मिला|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! जेसन होल्डर के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!!! पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर ने वहां पर डाईव लगाकर बॉल को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके पकड़ में नहीं आई और सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन|

16.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (1 रन) लो जी!! ऐसे रन नहीं आ रहे तो बैंगलोर के फील्डर ओवर थ्रो के रूप में दे रहे| कोई ज़रुरत नहीं थी यहाँ पर थ्रो करने की लेकिन ग़लती तो खैर इंसान से ही होती है| पॉइंट की दिशा में खेलकर रन भागने चाहते थे लेकिन नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज़ ने मना किया| फील्डर ने गेंद को फील्ड करते हुए थ्रो किया जो सीधा स्टम्प्स को जा लगा और वहां से गैप में गई बॉल| एक रन मिल गया|

15.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! हलके हाथों से इस गेंद को मिड विकेट पर फ्लिक किया| फील्डर जबतक बाउंड्री से आकर इस गेंद को फील्ड करते बल्लेबाजों ने तेज़ी से दो रन चुरा लिए|

15.4 ओवर (1 रन) इस बार गेंद को टर्न होने दिया तब लेग साइड पर मोड़ा| सिंगल मिला|

15.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.2 ओवर (1 रन) गुगली!! फाइन लेग की तरफ इस गेंद को मोड़ा जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

जेसन होल्डर को अब पारी संभालने के लिए भेजा गया है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! बैंगलोर का रिव्यु हुआ सफ़ल| हैदराबाद दो गेंदों पर अपने दो बड़े बल्लेबाजों को गंवाया| युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| अब्दुल समद 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| विराट कोहली ने काफ़ी देर सोच कर लिया रिव्यु| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि गेंद सीधे लेग स्टंप को जाकर लग रही थी बल्ले का बिना कोई किनारा लिए हुए| थर्ड अम्पायर का आया आउट का फ़ैसला| 107/5 हैदराबाद|

मैच रिपोर्ट