सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया| 30 गेंदों पर 44 रनों की दरकार|

14.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक बेकार की अपील थी ये जिसपर थर्ड अम्पायर की मदद ली गई थी| गेंद ज़मीन पर टप्पा खाकर राशिद के हाथों में गई थी| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया था जिसे लपकने के बाद राशिद के कैच की अपील कर दी थी|


14.4 ओवर (4 रन) रिवर्स स्वीप और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं देवदत जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| सही लाइन की गेंद को आराम से खेला गैप में और चौका हासिल किया|

14.3 ओवर (0 रन) गुगली गेंद से बल्लेबाज़ पूरी तरफ से बीट हो गए| कोई रन नहीं|

14.2 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर स्वीप करते हुए एबी ने अपना खाता खोला|

एबी डी अगले बल्लेबाज़...

14.1 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर बैंगलोर को लगता हुआ| सिंगल के चक्कर में अपना विकेट गँवा बैठे यहाँ पर!!! ग्लेन मैक्सवेल 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर रन भागे बल्लेबाज़| फील्डर वहां मौजूद केन विलियमसन जिन्होंने भागते हुए गेंद को पकड़ा और सीधे स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, गेंद सीधे स्टंप्स को जा लगी, बल्लेबाज़ काफी पीछे थे क्रीज़ के जिसके कारण उन्हें पवेलियन की ओर वैसे ही भागकर अब जाना होगा| 92/4 बैंगलोर|

13.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

13.5 ओवर (1 रन) ओह!! ये गेंद तो काफी तेज़ी से गेंदबाज़ की ओर आई थी, भुवि भी बचे यहाँ पर और साथ साथ अम्पायर भी| अगर ज़रा भी दायें बायें होती तो अम्पायर साहब इंजर्ड हो जाते| भुवि के हाथों से लगने के बाद लॉन्ग ऑन बाउंड्री तक चली गई ये गेंद, ज़रा सोचिये कितना तेज़ शॉट होगा ये|

13.4 ओवर (2 रन) हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया| गैप से दो रन हासिल हुए|

13.3 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद जिसे बस लेग साइड पर सिंगल के लिए सहला दिया| अरे भाई इसपर तो बड़ा शॉट लगा दो| भुवि खुश होंगे कि बच गए यहाँ पर|

13.2 ओवर (1 रन) इस बार मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|

13.1 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से खेला गया शॉट!! भुवि ने हाथ लगाकर उसे रोक दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 13 ओवर के बाद 86/3 बैंगलोर, जीत से 56 रन दूर| फ़िलहाल क्रीज़ पर तूफ़ानी अंदाज़ में ग्लेन मैक्सवेल तो उनका साथ देते हुए समझदारी के साथ देवदत्त पदिक्कल बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन चाहेंगे कि इस पनपती हुई समझेदारी को तोड़ते हुए मुकाबले में वापसी की जाए...

12.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर जगह बनाकर बल्लेबाज़ ने खेला, एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई बॉल, रन नहीं हो सका| बैंगलोर को जीत के लिए 42 गेंदों पर 56 रनों की दरकार|

12.5 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को मिड विकेट की खेलकर सिंगल लिया|

12.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर उड़ाकर खेला, हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के आगे गिरी, एक रन मिल गया|

12.3 ओवर (1 रन) एक रन!! पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

12.2 ओवर (4 रन) चौका!!! भाग्यशाली रहे यहाँ पर मेक्सवेल!!! लेंथ में छोटी डाली गई ऑफ स्टंप पर गेंद| बल्लेबाज़ उसे पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के बाँए ओर से गई सीधे फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|

12.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

12.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार अतिरिक्त उछाल से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| कट मारने गए थे लेकिन बाउंस से गच्छा खा गए| 48 गेंदों पर 65 रनों की दरकार|

11.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार इसे कवर्स की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|

11.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल इस बार, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

11.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और करारा पुल शॉर्ट मैक्सवेल द्वारा!! पटकी हुई गेंद को बैक फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?

11.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

10.6 ओवर (1 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को मैक्सवेल ने लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया| इस बार अपनी गति से बल्लेबाज़ को चौंका दिया था| पुल लगाने में लेट भी हुए, भाग्यशाली रहे कि किसी फील्डर के हाथों में नहीं गई ये गेंद|

10.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

10.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

10.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

10.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉट खेलने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

मैच रिपोर्ट