रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट एंड बोल्ड डेनियल क्रिश्चियन द्वारा!! एक ही ओवर में दो विकेट हासिल कर लिया| 44 रनों की एक बढ़िया पारी का हुआ अंत|

14.5 ओवर (0 रन) धीमी गति से बाहर डाली गई गेंद को पंच तो किया कवर्स की तरफ लेकिन कोहली ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|


14.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ| बैकफुट से ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल किया|

14.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

14.2 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की तरफ पुल तो किया लेकिन नीचे की तरफ रखा| एक रन मिला|

अब कौन आएगा बल्लेबाज़ी के लिए?

14.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हैदराबाद को लगा एक और झटका| प्रियम गर्ग 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे| डेनियल क्रिश्चियन ने हासिल किया अपना पहला विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला, बल्ले और गेंद का उतना अच्छा संपर्क नहीं हो सका कि गेंद स्टैंड तक पहुँच जाए| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद एबी डिविलियर्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 105/3 हैदराबाद|

13.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन हो गया|

13.5 ओवर (0 रन) आगे आकर गेंद को खेलने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी, रन नहीं मिला|

13.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर एक रन लिया|

13.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बल्लेबाज़ का रिव्यु हुआ सफल!! अम्पायर को बदलना होगा अपना फैसला!! रिव्यु लिया गया था अम्पायर द्वारा आउट देने के बाद जहाँ रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ था| कंधे से लगकर हवा में खिल गई थी गेंद जहाँ से कीपर ने उसे कैच लपक लिया था| रिवर्स स्वीप मारने गए थे रॉय और उछाल से चकमा खा गए थे यहाँ पर|

13.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.1 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर चहल पर आक्रमण कर दिया| बाउंड्री लाइन के जस्ट बाहर गिरी ये गेंद| फील्डर ने एक भरसक प्रयास किया था लेकिन उनके ऊपर से निकल गई| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ उठाकर मार दिया था|

युज्वेंद्र चहल को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है...

12.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला|

12.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए 2 रन लिया|

12.3 ओवर (1 रन) सिंगल!! पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए एक रन बटोरा|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर लेग की दिशा में खेला|

12.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे फाइन लेग की तरफ फ्लिक कर दिया जहाँ से उन्हें गैप मिला और खाते में चौका जुड़ गया| 91/2 हैदराबाद|

11.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

11.4 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ खाता खोला है गर्ग ने अपना| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया और रन हासिल किया|

अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? प्रियम गर्ग को भेजा गया है...

11.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! पर्पल पटेल ने दिलाया अहम ब्रेक थ्रू!! हैदराबाद को लगा दूसरा बड़ा झटका| केन विलियमसन 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल ने हासिल किया पहला विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ समझ नहीं पाए ओर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर रुककर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे मिडिल स्टंप्स को जा लगी| ये काफ़ी बड़ा विकेट हाथ लगा है किंग कोहली को यहाँ पर| 84/2 हैदराबाद|

11.2 ओवर (2 रन) दुग्गी, फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

11.1 ओवर (1 रन) ओह!!! भाग्यशाली एक बार फिर से रहे जेसन रॉय यहाँ पर| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में खेलना चाहते थे| बल्ले पर गेंद फसकर आई और बल्ले को लगकर मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद नहीं बल्लेबाज़ ने लिया एक रन|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 81/1 हैदराबाद|

10.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ, रिवर्स स्वीप खेलकर थर्ड मैन की ओर से एक रन लिया|

10.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

10.3 ओवर (1 रन) लेग साइड पर मोड़ा और रन बटोरा|

10.2 ओवर (1 रन) फाइन लेग की दिशा में इस गेंद को हलके हाथों से खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|

मैच रिपोर्ट