रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: October 06, 2021 07:56 PM IST

4.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
4.5 ओवर (1 रन) वाइड! एक और बार लेग साइड के बाहर डाली गई थी गेंद| अम्पायर ने इसे भी वाइड करार दिया|
4.4 ओवर (1 रन) इस बार लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
4.3 ओवर (4 रन) वाह!!! टेक्स्ट बुक कवर ड्राइव!!! गेंदबाज़ इससे निराश नहीं होंगे, क्योंकि ये शॉट आला दर्जे का था| फुल लेंथ बल थी चौथे स्टम्प पर| पैर निकालकर उसे ड्राइव कर दिया कवर्स और मिड ऑफ़ के बीच| गैप मिला और गेंद बड़ी खूबसूरती से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| मज़ा आता है इस बल्लेबाज़ को इस तरह के शॉट्स लगाते देख|
4.3 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
4.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिला|
4.1 ओवर (4 रन) पहले ओवर की पहली गेंद चौका और अब यहाँ दूसरे ओवर की पहली गेंद भी चौका!! काफी लूज़ बॉल गार्टन द्वारा| उनको समझना होगा कि वो पॉवर प्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर फुल टॉस थी गेंद जिसपर ड्राइव करते हुए एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|
3.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर रॉय ने पुल लगाकर सिंगल लिया|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| आगे की गेंद को सीधे बल्ले से गेंद के हाथ में खेला बैठे| रन नहीं मिल सका|
3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
3.3 ओवर (1 रन) एक रन मिल गया इस बार केन को यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
3.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
2.6 ओवर (4 रन) चौका! ये शॉर्ट गेंद ज़रूर थी लेकिन ये शॉट उससे भी कड़क था| पटकी हुई गेंद पर शानदार पुल लगाया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| कोई फील्डर नहीं था वहां पर और एक बेहतरीन बाउंड्री हासिल हुई| 3 के बाद 23/1 हैदराबाद|
2.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
2.4 ओवर (4 रन) चौका! ये कड़क ड्राइव है, ये केन का ड्राइव है, जिस चैनल में गेंद ढून्ढ रहे थे वहीँ मिल गई| शानदार कवर ड्राइव!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
2.3 ओवर (0 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| कोई रन नहीं|
2.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं हुआ| एक कसी हुई गेंदबाजी अबतक सिराज द्वारा देखने को मिली है|
2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को बल्लेबाज़ केन ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स के बीच में फंस गई गेंद| कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|
2.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!!!इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद को रॉय ने ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया| रन नहीं मिल सका|
केन विलियमसन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
1.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! बकरे की माँ कबतक खैर मनाएगी? जिस तरह से लगातार खतरों से खेल रहे थे अभिषेक ये तो होना ही था| मिड ऑन पर मैक्सवेल को एक आसान सा कैच थमा बैठे| एक बार फिर से बड़े शॉट के लिए गए लेकिन इस बार गेंद की लाइन और लेंथ से चकमा खा गए| ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मारना चाहते थे लेकिन हाथों में बल्ला खुल सा गया और सामने की तरफ चगला गया शॉट| हवा में खिल गई गेंद जहाँ नीचे आकर फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| बैंगलोर को पॉवर प्ले में मिली एक बड़ी विकेट| 14/1 हैदराबाद|
1.4 ओवर (2 रन) कैच ड्रॉप!!! अभिषेक शर्मा को 11 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| एक बड़ा मौका यहाँ पर बैंगलोर के फील्डर गंवाते हुए| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद मोहम्मद सिराज जिन्होंने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर बॉल को कैच करना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन में जा गिरी| बल्लेबाजों ने इसी बीच तेज़ी से 2 लिया|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं मिला|
1.2 ओवर (6 रन) छक्का! ये लीजिये शुरू हो गया धूम धड़ाका!!! इस बार गेंद की लाइन को परखा और उठाकर मार दिया मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से और एक बड़ा शॉट हासिल करते हुए छह रन जड़ दिया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका! पहली बाउंड्री यहाँ पर आती हुई| लो फुल टॉस थी जिसे लेग साइड पर फ्लिक किया, फील्डर के ऊपर से निकल गई गेंद और एक बढ़िया चौका हासिल हुआ|
दूसरे एंड से कौन? जॉर्ज गर्टन को लाया गया है...
0.6 ओवर (1 रन) एक और डॉट बॉल हो जाती यहाँ पर लेकिन कवर पॉइंट फील्डर द्वारा बिना मतलब की डायरेक्ट हिट लगाई गई जिसकी वजह से एक रन का मौका बन गया| गुड लेंथ से डाली गई गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला| फील्डर वहां तैनात थे जिनसे ग़लती हुई|
0.5 ओवर (0 रन) चार लगातार डॉट गेंद!! मिस टाइम शॉट जो सीधा कवर्स फील्डर की तरफ गया| अबतक अच्छी शुरुआत बैंगलोर द्वारा|
0.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल यहाँ पर!! गुड लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
0.3 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
0.2 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद!! आगे डालने का प्रयास, स्विंग से चकमा दिया| बल्लेबाज़ ने उसे लीव कर दिया|
0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन बोर्ड पर लगता हुआ| अंदर आती गेंद को बड़े आराम से रॉय ने लेग साइड पर मोड़ा और एक रन हासिल हुआ|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ अभिषेक शर्मा और जेसन रॉय क्रीज़ पर आ चुके हैं| पहला ओवर लेकर मोहम्मद सिराज तैयार...
(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, देवदत्त पदिक्कल, श्रीकर भारत, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
(playing 11 ) हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) - जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक
केन विलियमसन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले यहाँ पर गेंदबाज़ी ही करने का ही सोच रहे थे| ये एक अच्छा सर्फेस लग रहा है| अब हमें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करना है| मुझे लगता है कि हमने अपनी ग़लतियों को परख लिया है और अब उनसे यहाँ पर सुधारने की कोशिश करेंगे| टीम में बदलाव पर कहा कि हम कोई बदलाव नहीं कर रहे और सेम साइड के साथ उतर रहे हैं|
टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगे| पिच काफी शानदार नज़र आ रही है लेकिन हमने ऐसा सोचा है कि सामने वाली टीम को पहले बल्लेबाज़ी करवाते हुए कम से कम स्कोर पर रोका जाए और इस बेहतरीन पिच पर बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए चेज़ किया जाए| टीम में बदलाव के बारे में कोहली ने कहा कि हमने कोई बदलाव टीम में नहीं करते हुए अपनी विनिंग इलेवन के साथ मैदान पर आने का फ़ैसला किया है|
टॉस – केन विलियमसन ने कहा टेल्स लेकिन हेड्स आया, बैंगलोर ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...
पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये निक नाइट ने इसे परखते हुए काफी कुछ बताया| उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति शानदार है| यह अब तक की सबसे ड्राई पिच है, कुछ दरारें विकसित हो रही हैं| साथ ही साथ गर्म मौसम और हवा भी चल रही है| इसलिए इससे कटर और स्पिनरों को थोड़ी और मदद मिल सकती है।
फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ियों को वार्म अप करते हुए देख सकते हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..
दूसरी तरफ केन कम्पनी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है| कुछ युवा चेहरों को अगले साल के लिए ट्राई किया जा सकता है| वहीँ भुवि जो कि वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं उन्हें भी एक अभ्यास का अच्छा मौका मिल सकता है| लेकिन वो कोहली, मैक्सवेल और एबी के सामने कितने असरदार होंगे ये तो कुछ देर में पता ही चल जाएगा| देखना ज़रूरी ये भी होगा कि ये दो अंक आखिर में किसके खाते में जाते हैं| तब क्रिकेट का असली मज़ा सामने आएगा| तो मैं तो तैयार हूँ इस महा संग्राम के लिए, क्या आप हैं तैयार?
विराट कोहली जानते हैं कि आज उन्हें इस मुकाबले में अपनी पूरी ताक़त झोंक देनी होगी ताकि वो टॉप की पोजीशन को हासिल करने के नज़दीक जा सकते हैं और हैदरबाद जिसका मोराल अभी काफी गिरा हुआ है उसके खिलाफ खेलकर इसे हासिल करना का कोहली एंड कम्पनी के पास एक बड़ा अवसर है| साथ ही साथ विराट चाहेंगे कि उनको सबसे दिग्गज खिलाड़ी एबी डी विलियर्स जिनका बल्ला काफी समय से खामोश था, अब हल्का सा अपने रंग में आये हैं उन्हें एक अच्छा मोमेंटम मिल सके|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के उस मुकाबले में जहाँ एक टीम टॉप की पोजीशन को हथियाने के इरादे से मैदान पर आएगी जबकि दूसरी उसके सपनों पर पाने फेरने के इरादे से कदम रखेगी|| आज का मुकाबला नम्बर 52 पॉइंट्स टेबल में खड़ी तीसरे नम्बर की टीम बैंगलोर और सबसे आखिरी पायदान पर विराजमान हैदराबाद के बीच खेला जाना है| देखा जाए तो यह दो अंकों की जंग नहीं बल्कि अपने मान-सम्मान बचाने की जंग होगी|
4.6 ओवर (4 रन) चौके साथ हुई ओवर की समाप्ति!! एक भरसक प्रयास था फील्डर द्वारा सीमा रेखा पर लेकिन गेंद से काफी दूर रह गए| गेंद बड़ी आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर गई| पैदा की गेंद को फ्लिक करते हुए बाउंड्री हासिल की| एक और महंगा ओवर गार्टन का हुआ समात| 5 के बाद 43/1 हैदराबाद|