रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ 68 रनों के छोटे से स्कोर को डिफेंड करने फील्ड पर आई है फाफ एंड आर्मी| इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हैदराबाद के लिए सलामी जोड़ी के रूप में केन और अभिषेक क्रीज़ पर आये हैं| जबकि पहला ओवर लेकर सिराज तैयार...    

...रन चेज़...


टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने आई हैदराबाद की टीम के कप्तान केन विलियमसन ने आज कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें मार्को येन्सन और टी नटराजन ने 3-3 विकेट निकालकर दिए| वहीँ जगदीश सुचित के हाथ लगी दो विकेट तो उमरान मलिक और भुवेनश्वर कुमार के हाथ 1-1 सफलता आई| अब देखना होगा कि हैदराबाद की टीम कितना जल्दी इस 69 रनों को लक्ष्य को हासिल करते हुए 2 पॉइंट्स अपने खाते में अर्जित करती है|

मार्को के उस एक ओवर ने पूरी तरह से बैंगलोर की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी| हालाँकि एक छोर से ग्लेन मैक्सवेल (12) ने सुयश प्रभुदेसाई (15) के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की लेकिन जैसे ही मैक्सवेल आउट हुए विकट गिरने का सिलसिला बरकरार हो गया| देखते ही देखते कार्तिक, हर्षल और शाहबाज़ अहमद अपना-अपना विकेट गँवा बैठे| ऐसे ही करते हुए बैंगलोर की पूरी टीम 68 रनों पर सिमट गई और कोई भी बल्लेबाज़ आज हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके|

महज़ 68 के स्कोर पर बैंगलोर हुई ऑल आउट!! आज ही के दिन कुछ साल पहले इस टीम ने अपना सबसे लोवेस्ट स्कोर 47 बनाया था और आज उसे तोड़ते हुए एक और खराब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया| शानदार गेंदबाज़ी यहाँ पर हैदराबाद के गेंदबाजों द्वारा देखने को मिली!! बैंगलोर के लिए आज का दिन काफ़ी ख़राब जाता रहा जहाँ उनके बल्लेबाज़ पूरी तरह से फ्लॉप रहे| पिछली बार कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए मात्र 49 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और अब 68 रन ही बना पाई| इस सीज़न का सबसे कम स्कोर बोर्ड पर खड़ा करती हुई बैंगलोर की टीम| केन की सेना के सामने फाफ एंड आर्मी ने 69 रनों का लक्ष्य रखा| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई फाफ की सेना ने दूसरे ही ओवर में अपने टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया| विराट कोहली लगातार दूसरी दफ़ा बिना खाता खोले हुए पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे| वहीँ फाफ ने 5 रन बनाया तो अनुज भी अपना खाता नहीं खोल सके|

16.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट केन विलियमसन बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| 68 रनों पर बैंगलोर की पारी सिमटी| इस टीम का दूसरा सबसे लोवेस्ट स्कोर है ये| हैदराबाद के सामने अब 69 रनों का एक छोटा सा लक्ष्य रखा गया है| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ काफी ऊंचा उठाकर मार दिया| हवा में गई बॉल जहाँ से केन ने पीछे की तरफ भागते हुए एक बढ़िया जज कैच लपक लिया| बैंगलोर हुई ऑल आउट!! बैंगलोर vs हैदराबाद: Match 36: WICKET! Mohammed Siraj c Kane Williamson b Bhuvneshwar Kumar 2 (4b, 0x4, 0x6). RCB 68/10 (16.1 Ov). CRR: 4.21

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ साइड पर इस गेंद को खेला और गैप से एक रन हासिल किया| 68/9 बैंगलोर, कितना स्कोर बनेगा?

15.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ खेला| पीछे फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

15.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को खेलकर एक रन लिया|

15.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों ही टीमें अलग-अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी|

15.2 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! टी नटराजन ने हसरंगा को चारो खाने चित करते हुए उनका डंडा ही उड़ा दिया| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को क्रॉस मारने गए| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल सीधा जाकर मिडिल स्टम्प्स से जा टकराई और बूम| बैंगलोर की हालत बाद से बत्तर हो गई है| 65/9 बैंगलोर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|

मैच रिपोर्ट