
बटलर के पवेलियन की ओर जाने के बाद पारी को कप्तान संजू सैमसन (27) ने संभाला लेकिन एक ख़राब रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए हसरंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए| देखते ही देखते विकेट्स गिरते चले गए और बैंगलोर की टीम राजस्थान के बल्लेबाजों पर हावी हो गई|
टॉस गंवाकर एक और दफ़ा इस सीज़न में संजू की सेना बल्लेबाज़ी करनेमैदान पर आई लेकिन शुरुआत इस बार वैसी नहीं हो पाई जैसी की पिछले कुछ मुकाबलों में राजस्थान की टीम ने किया था| 11 रनों के स्कोर पर देवदत्त पडिकल (7) ने अपना विकेट गंवाया| वहीँ ओरेंज कैप अभी अपने सर पर सजाए हुए बल्लेबाज़ जोस बटलर (8) ने कुछ खास नहीं किया और हेज़लवुड का शिकार बन गए|
जोस द बॉस का आज नहीं चला बल्ला तो राजस्थान की टीम बड़े टोटल तक नहीं पहुँच सकी!!! बैंगलोर की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिली यहाँ पर!! बड़े-बड़े नामों से भारी राजस्थान की बल्लेबाज़ी लाइन अप को फाफ की टोली ने 150 रनों से पहले रोका| रियान पराग के द्वारा खेली गई नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर राजस्थान की टीम ने बैंगलोर के सामने 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया|
19.6 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बढ़िया फिनिश पराग ने किया है यहाँ पर| 144 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक अपनी टीम को पहुंचाया| यानी अब बैंगलोर के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा गया है| रियान पराग ने आखिरी के दो ओवरों में 30 रन बनाए और उससे पहले उनका एक कैच ड्रॉप हुआ था| तो क्या ये कैच ड्रॉप बैंगलोर को महंगा पड़ेगा?
19.5 ओवर (0 रन) पटकी हुई गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ पुल किया| सीधा डीप फील्डर की तरफ गई बॉल लेकिन रन नहीं लिया| स्ट्राइक अपने पास रखना चाहा और ये एक सही सोच|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का! ओवर कवर्स!! इसी के साथ पराग ने अपना अर्धशतक पूरा किया| खराब गेंदबाजी पटेल द्वारा| एक सेट बल्लेबाज़ को ऐसे आप ऊपर नहीं डाल सकते गेंद| पराग को इसी की तलाश थी और उसका फायदा उठाते हुए|
19.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|
19.2 ओवर (4 रन) चौका! कुछ महत्वपूर्ण रन्स राजस्थान के लिए आते हुए| ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
19.1 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.5 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा लेकर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से हवा में निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
युजवेंद्र चहल बल्लेबाज़ी करने आए...
18.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट| सिंगल चुराने के चक्कर में रन आउट हुए कृष्णा| स्ट्राइक लेकर पराग को देना चाहते थे लेकिन शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर के हाथों में ही मारकर रन भाग खड़े हुए| फील्डर ने गेंद को पकड़ते हुए दौड़ लगाई और बेल्स उड़ाई| बल्लेबाज़ इस दौरान क्रीज़ के काफी बाहर रह गए और रन आउट करार दिए गए| 121/8 बैंगलोर|
18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! एक और जीवनदान बल्लेबाज़ी टीम को देते हुए बैंगलोर के फील्डर| इस बार शॉर्ट कवर्स पर एक आसान सा मौका हसरंगा ने गंवाया जो कि अच्छे फील्डर थे| हार्ड लेंथ गेंद को पुल लगाने गए थे और हवा में मार बैठे थे गेंद|
18.1 ओवर (6 रन) सिक्स!!! 44 गेंद बाद!! बेहतरीन कवर ड्राइव| हवा में थी लेकिन गैप में गई, करारा छह कह सकते हैं| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का| बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद छह रनों के लिए|
17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए और सफल ओवर की समाप्ति| फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
17.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर पॉइंट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!! कीपर कार्तिक इसे हुई एक बड़ी चूक| पहले ही अपने लेफ्ट साइड चले गए थे फिर बॉल उसके विपरीत आई| वहीँ से उलटी तरफ डाईव लगाई लेकिन गेंद दस्तानों में आकर निकल गई| कमाल की आउटस्विंगर से बल्लेबाज़ को चकमा देकर बाहरी किनारा हासिल कर लिया था|
17.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.2 ओवर (1 रन) सिंगल, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट विराट कोहली बोल्ड हर्षल पटेल| कमाल का कैच शॉर्ट मिड विकेट पर कोहली द्वारा| 5 रन बनाकर बोल्ट लौटे पवेलियन| गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मारा था| हवा में गई थी गेंद लेकिन कैचिंग मिड विकेट से अपने बाएँ ओर छलांग लगाते हुए विराट ने एक बेमिसाल कैच लपक लिया| वाह जी वाह!! उड़ता हुआ विराट देखा हमने यहाँ पर| 110/7 राजस्थान|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| इसी के साथ सिराज का स्पेल हुआ समाप्त| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में खेला और तेज़ी से भागकर रन चुरा लिया| 17 के बाद 110/6 राजस्थान|
16.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| सिंगल ही मिल पाया|
16.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|
16.3 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप से दो रन हासिल हुआ|
16.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|
16.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
15.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
15.4 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! एक और विकेट यहाँ पर बैंगलोर की टीम के हाथ लग सकती थी और कोहली इस कैच को पकड लेते तो!! ट्रेंट बोल्ट को पहली ही गेंद पर मिला जीवनदान| लो फुलटॉस गेंद को शॉर्ट कैचिंग मिड विकेट की ओर बल्लेबाज़ ने पुश किया| हवा में गई गेंद, कोहली ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ने गए| बॉल हाथ में लगकर निकल गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़| एक रन मिल गया यहाँ पर|
15.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट सुयश प्रभुदेसाई बोल्ड वानिंदु हसरंगा| बड़ा विकेट यहाँ पर बैंगलोर को मिलता हुआ| गुगली गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने गए| बल्ले पर ठीक तरह से नहीं आई गेंद| हवा में खिल गई| फील्डर गेंद के नीचे आये और पकड़ा एक आसान सा कैच| अम्पायर्स कुछ चेक कर रहे थे इस बीच लेकिन अंत में उन्होंने इसे क्लीन आउट दिया| बैंगलोर अब इस विकेट के साथ रन गति पर रोक लगाती दिख सकती है| 102/6 राजस्थान|
15.2 ओवर (2 रन) गुगली गेंद!! पॉइंट की ओर गेंद को कट किया दो रनों के लिए|
15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंत में रियान पराग (56) ने नाबाद ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी किया और अपना अर्धशतक भी जड़ दिया| हालाँकि बैंगलोर के द्वारा रियान का कैच ड्रॉप करना काफी महँगा पड़ा और पराग ने इसी बीच प्रसिद्ध कृष्णा (2) के साथ मिलकर अंतिम के दो ओवरों में 30 रन जोड़े और अपनी टीम के स्कोर को 144 रनों तक पहुँचाया|