पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कुल 6 गेंदबाज़ी का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें मोइसेस हेनरिक्स और मोहम्मद शमी ने 3-3 सफ़लता निकालकर दिया| बाकी गेंदबाजों के हाथ विकेट ना लगना पंजाब की टीम के लिए बड़ी पड़ा| लेकिन अब देखना होगा कि क्या पंजाब के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ इस लक्ष्य को हासिल करते हुए प्ले ऑफ की रेस में बरकरार रहते है| या फिर बैंगलोर के गेंदबाज़ इस रन को डिफेंड करते हुए प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेती हैं?

कुछ कैच ड्रॉप और कुछ मौके को हाथ से गंवाकर पंजाब के खिलाड़ी काफी निराश होंगे यहाँ पर| पहले कोहली का कैच तो फिर पदिक्कल और अंत में मैक्सवेल का कैच छोड़ना राहुल की सेना के लिया बड़ी पड़ा| शारजाह जैसी धीमी पिच पर अब बैंगलोर ने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है| जो कि इस पिच पर अभी तक 130 बनाने वाली टीम ने लगभग मैच को जीता है|


कोहली 25 रन तो पहली ही गेंद डैनियल क्रिश्चियन शून्य के स्कोर पर आउट हुए वहीँ देवदत्त पदिक्कल 40 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए| इस तीनों बल्लेबाजों का शिकार एक ही गेंदबाज़ मोइसेस हेनरिक्स ने किया| जिसके बाद मैदान पर आये जय और वीरू की जोड़ी| एक ओर से जहाँ ग्लेन मैक्सवेल (57) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में अपना अर्धशतक पूरा किया तो दूसरी ओर एबी डिविलियर्स (23) ने भी अपना हाथ खोलते हुए छक्के और चौके लगाते हुए टीम के स्कोर को 164 रनों तक पहुँचाया|

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किंग कोहली का वो भी शारजाह की इस धीमी पिच पर सही साबित होता हुआ दिखाई दिया| मैक्सवेल और डिविलियर्स के द्वारा 73 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर बैंगलोर ने पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| वहीँ शुरुआत में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़ा| हालाँकि इसी बीच 5 रनों के अंदर ही बैंगलोर ने अपने तीन बल्लेबाजों को गँवा दिया|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में इस गेंद को खेला और फील्डर के हाथों से रन चुरा लिया, कमाल का आखिरी ओवर शमी द्वारा डाला गया जहाँ 8 रन बने और तीन विकेट आये| बैंगलोर की पारी 164 रनों पर समाप्त हुई| यानी अब पंजाब को अगर दो अंक हासिल करने हैं तो उन्हें इस स्लो पिच पर 165 रन बनाने होंगे|

हर्शल पटेल आये हैं अगले बल्लेबाज़..

19.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! हैट्रिक पर मोहम्मद शमी!! दो गेंदों पर किया दो शिकार| जॉर्ज गर्टन पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को स्वीप शॉट ऑफ स्टंप पर जाकर खेलने गए| गेंदबाज़ ने तेज़ गई की यॉर्क गेंद डाली, बल्ले पर नहीं आई बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| 163/7 बैंगलोर|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! शमी यु ब्यूटी!! ये है दिग्गज गेंदबाज़ की पहचान| छक्का खाने के बाद क्लीन बोल्ड मारा और वापिस अपने रन अप पर चले गए, कोई जोश नही कोई उत्साह नहीं| वाह जी वाह!! शामी पाजी तुस्सी कमाल के हो| रैम शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बेहतरीन यॉर्कर से गच्छा खा गए और मिडिल स्टम्प उड़ा दी गई| 163/6 बैंगलोर|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का! ये गेंद गई शारजाह के बाहर| 99 मीटर लम्बा छक्का!! शाबाश शाहबाज़!!! अब ये गेंद तो गूगल करनी पड़ेगी भाई, दूसरी गेंद मंगवाइये अब| लेंथ गेंद को काफी शानदार तरीके से पुल कर दिया और उसे बाहर भेज दिया|

अगले बल्लेबाज़ कौन हो सकते हैं? भरत या गार्टन?

19.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर बैंगलोर की टीम को लगता हुआ| ग्लेन मैक्सवेल 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मोहम्मद शमी के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाने गए| गेंद अतरिक्त उछाल के साथ बल्ले पर आई और हवा में ऊँची गई सीधे शॉर्ट पॉइंट पर खड़े फील्डर के पास जहाँ से सरफ़राज़ खान ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा आसान सा कैच| 157/5 बैंगलोर|

19.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! स्लाइस किया उसे पॉइंट के ऊपर से और सिंगल लेकर स्ट्राइक पर मैक्सवेल को पहुंचाया|

18.6 ओवर (4 रन) चौका! पहली गेंद छह आखिरी गेंद चार, अब छह गेंद शेष| इस बार पटकी हुई गेंद को पुल किया, बल्ले से लगते ही पता चल गया कि ये काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर जायेगी और वही हुआ| स्क्वायर लेग बाउंड्री पर कोई फील्डर नहीं था जिसकी वजह से एक कड़ाकेदार बाउंड्री मिल गई| 156/4 बैंगलोर|

18.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट की दिशा में इसे हीव कर दिया, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

18.4 ओवर (1 रन) बड़े शॉट के लिए गए लेकिन ठीक तरह से बाले पर नहीं आई गेंद| लॉन्ग ऑन फील्डर तक गई जहाँ से एक ही रन मिला|

18.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| बल्ला चलाया, कीपर तक गई गेंद, कैच की अपील हुई, अम्पायर ने उसे इनकार कर दिया, एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|

18.4 ओवर (1 रन) वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

18.3 ओवर (2 रन) दुग्गी, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए दो रन हासिल किये|

18.2 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! 23 रन बनाकर एबी बने सरफ़राज़ की डायरेक्ट हिट का शिकार| कमाल की फील्डिंग इस युवा द्वारा, पहले एक बेहतरीन कैच पकड़ा था और अब एक शानदार और अहम मौके पर रन आउट| लेंथ बॉल को एबी ने कवर्स की दिशा में खेला और रन भाग लिया था| फील्डर ने उसे पकड़ा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया जो सीधा जाकर स्टम्प्स से टकराया| एबी को जाना होगा वापिस| 146/4 बैंगलोर|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 98 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई| ओह ये तो सीधा स्टैंड्स से टकराकर वापिस मैदान के अंदर ही आ गई, क्या शॉट मारा था|

17.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! स्वीप मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

17.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ मैक्सवेल का इस सीज़न का पांचवां पचास भी पूरा हुआ| कमाल की बल्लेबाज़ी वो भी इन मुश्किल परिस्थिति में टीम के लिए| वाह जी वाह, क्या कमाल के फॉर्म में है ये बल्लेबाज़| ऑफ़ साइड पर पुश करते हुए सिंगल के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका! उल्टा शॉट लेकिन नतीजा सीधा आया है| मैक्सवेल और रिवर्स स्वीप ये तो कमाल ही कमाल है| इसी बाउंड्री के साथ 49 के स्कोर पर पहुंचे|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

17.1 ओवर (2 रन) पैरो पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला जहाँ से दो रन मिल गए|

16.6 ओवर (6 रन) छक्का! ठिकाने पर गिरी नहीं तो उसे एबी ने ठिकाने लगा दिया है| ये गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार पूरे के पूरे छह रनों के लिए| ज़रा सा भी आप अगर इस बल्लेबाज़ के सामने अपनी लाइन और लेंथ से चूके तो फिर ऐसे ही ठोके जायेंगे|

16.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की अहम साझेदारी पूरी हुई| आगे डाली गई गेंद को एबी डिविलियर्स ने कवर्स की दिशा में खेला| गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

16.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

16.3 ओवर (1 रन) सिंगल एक बार फिर से यहाँ पर बैंगलोर के बल्लेबाज़ हासिल करते हुए|

16.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

16.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! मैक्सवेल के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर रहकर गेंद का इंतज़ार किया और मिड विकेट की ओर फ्लिक किया, गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

टाइम आउट का हुआ समय!! 16 के बाद 115/3 बैंगलोर, अब महज़ 24 गेंदें ही बची हैं जिसपर बल्लेबाज़ी टीम कम से कम 35 रन जरूर देखना चाहेगी| अगर 150 का स्कोर बोर्ड पर लग जाता है तो ये एक कड़क मुकाबला हो जाएगा|

15.6 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हलकी से अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को लगकर ऑफ साइड की ओर गई जहाँ से लेग बाई के रूप में मिला एक रन|

15.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक रन मिल गया|

15.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

15.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर एक रन लिया| फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया मिड विकेट की ओर गई बॉल एक रन और ओवर थ्रो में मिला|

15.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

मैच रिपोर्ट