मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

सुपर ओवर संडे!!!!! तो कैसा लगा दोस्तों आपको जहाँ पहले मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकटों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक के स्थान हासिल कर लिया| वहीँ दूसरे मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को 54 रनों से हारते हुए पॉइंट्स टेबल में 12 अंक लेते हुए तीसरे नंबर पर पहुँच गए| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले के साथ जो कि दुबई के मैदान में खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ग्लेन मैक्सवेल को दिया गया| जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपने बल्ले से टीम के लिए रन बनाया| आगे मैक्सवेल ने कहा कि मैं चाहूँगा कि अपने प्रदर्शन को जड़ी रखते हुए टीम के लिए बेहतर खेल दिखता रहूँ|


मुकाबले को जीतने के बाद बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमने मुंबई जैसी बड़ी टीम को शिकस्त दिया| हमारी बल्लेबाज़ी तो शुरुआत में ठीक हुई थी लेकिन अंतिम के ओवर में जैसे बुमराह ने बोलिंग किया उसे हम बोर्ड पर 20 रन कम बना सके| आगे कोहली ने कहा कि हमारे गेंदबाज़ी बेहतरीन हुई ख़ासकर हर्षल पटेल को बधाईयाँ देना चाहूँगा कि उन्होंने हैट्रिक हासिल किया| अब हमारी कोशिश होगी कि अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए आगे आने वाले मुकाबले में भी अच्छा खेल दिखाए|

मुकाबले में शिकस्त खाने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमारी गेंदबाज़ी सही हुई थी और हमने शुरुआत भी बेहतर किया था| लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप होगा हमारे लिए हार का कारण बन गया| जाते-जाते रोहित शर्मा ने बोला कि अब आगे हम चाहेंगे कि आने वाले मैच में इस गलतियों की ठीक करते हुए मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाए और मैच को अपने नाम करे|

हर्षल पटेल के शानदार गेंदबाज़ी के दम पर बैंगलोर ने मुंबई को 54 रन से शिकस्त देते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किया| 166 रनों के लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई मुंबई की शुरुआत बेहतरीन रही| पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 57 रन जोड़े| लेकिन जैसे ही क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर आउट हुए उसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा (43) ने भी बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना अहम विकेट गँवा दिया| जिसके बाद तो पूरी टीम एक के बाद एक पवेलियन की ओर चलती बनी और 111 रनों पर ऑल आउट हो गई| इसी बीच बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने हैट्रिक लेते हुए बड़ा कारनामा कर दिखाया| 4 बड़े विकेट को हर्षल ने अपने खाते में डाला| वहीँ उनका साथ देते हुए युजवेंद्र चहल ने भी 3 विकेट अपने नाम किया| तो ग्लेन मैक्सवेल को 2 तो मोहम्मद सिराज के हाथ एक विकेट आई| शानदार कप्तानी करवाते हुए किंग कोहली ने एक अहम मुकाबले में जीत हासिल कर लिया|  

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! इसी के साथ मुंबई की पारी 111 रनों पर हुई समाप्त| बैंगलोर ने 54 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया| एडम मिलने शून्य के स्कोर पर हुए आउट| हर्षल पटेल के हाथ लगी चौथी विकेट| धीमी गति की डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले पर गेंद आई नहीं सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| 111/10 मुंबई|

17.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

17.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ बीट हुए| कीपर ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया| स्टंपिंग की हुई अपील| थर्ड अम्पायर ने देखने के बाद बताया कि गेंद स्टंप्स पर लगाने के टाइम बल्लेबाज़ का पैड्स क्रीज़ में था| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

17.3 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!! युजवेंद्र चहल के हाथ लगी तीसरी विकेट| जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गूगली गेंद को बड़ा हिट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे ऑफ स्टंप को जा लगी| 9वें विकेट मुंबई का गिरता हुआ यहाँ पर| बैंगलोर जीत से मात्र एक विकेट दूर| 111/9 मुंबई|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|

16.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

16.5 ओवर (4 रन) चौका! ऑन साइड पर खेला गया पुल शॉट| बॉल तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|

16.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! हैट्रिक लेने में हुए कामयाब हर्षल पटेल यहाँ पर| लाजवाब गेंदबाज़ी का नमूना पेशा कर रहा है ये गेंदबाज़ बैंगलोर के लिए| राहुल चाहर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| धीमी गति की डाली हुई फुल टॉस गेंद को रोकने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया| 106/8 मुंबई|

16.2 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड!!! मुंबई को लगा बड़ा झटका| कीरोन पोलार्ड 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल के हाथ लगी दूसरी विकेट| हैट्रिक पर हर्षल यहाँ पर होगे| लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की यॉर्कर गेंद को फ्लिक करने गए ऑफ स्टंप पर जाकर पोलार्ड| गेंद बल्ले पर आई नहीं सीधे लेग स्टंप को जा लगी| 106/7 मुंबई|

16.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले पर ठीक से नहीं आई गेंद और हवा में ऊँची गई| फील्डर मिड ऑफ की ओर मौजूद, विराट कोहली जिन्होंने पकड़ा आसान सा कैच| 106/6 मुंबई|

16.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

15.6 ओवर (1 रन) बाउंसर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया| मुंबई को मुकाबला जीतने के लिए 24 गेंदों पर 61 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया जहाँ से एक रन मिल गया|

15.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

15.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर फाइन लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

15.2 ओवर (2 रन) फ्लिक किया और स्कावयर लेग से दो रन हासिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|

मैच रिपोर्ट