रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर मिड ऑन की ओर से उसको पड़ने के लिए भागे| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से 2 रन पूरा कर लिया|

4.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|


4.4 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड करते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

4.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में इस बार गेंद को पुश कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

4.2 ओवर (4 रन) अंदरूनी किनारा और चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को कवर्स की ओर खेलना चाहते थे| गति से बीट हुए और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग फील्डर के दाँए ओर से उन्हें बीट करते हुए सीमा रेखा के बाहर बिकल गई| मिला चार रन| RCB vs KKR: Match 10: Glenn Maxwell hits Pat Cummins for a 4! RCB 23/2 (4.2 Ov). CRR: 5.31

4.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|

3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को ड्राइव किया, हालांकि हवा में थी लेकिन गैप से निकल गई लॉन्ग ऑफ़ फील्डर की तरफ जहाँ से एक रन का मौका ही बन पाया| 19/2 बैंगलोर|

3.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ फील्डर ने उसे कट किया| एक ही रन का मौका बन पाया|

3.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को सीधे बल्ले से पुश करते हुए ग्लेन ने सिंगल हासिल किया|

3.3 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में इस गेंद को ड्राइव किया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद|

3.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

3.1 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर| काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा| RCB vs KKR: Match 10: Glenn Maxwell hits Shakib Al Hasan for a 4! RCB 16/2 (3.1 Ov). CRR: 5.05

2.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

2.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को कवर्स की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल गई लेग साइड की ओर जहाँ से एक रन मिला|

2.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन टर्न से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|

2.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

2.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

2.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिल पाया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? ग्लेन मैक्सवेल को बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया है..

1.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! ड्रीम स्टार्ट वरुण द्वारा!!! एक ही ओवर में दो बड़ी सफलताएं हासिल कर ली| पहले कोहली और अब रजत| आज इस गेंदबाज़ का दिन है| स्किड हुई ये गेंद जिसे लेग साइड पर खेलने गए, पैड्स से जाकर टकराई और पेस से बीट हुए| पैड्स से लगने के बाद जाकर ऑफ स्टम्प से टकरा गई और बूम| बल्लेबाज़ को कुछ समझ ही नहीं आया| 9/2 बैंगलोर| RCB vs KKR: Match 10: WICKET! Rajat Patidar b Varun Chakaravarthy 1 (2b, 0x4, 0x6). RCB 9/2 (2.0 Ov). CRR: 4.5

1.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ में अंदर जाकर इस गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

1.4 ओवर (1 रन) पहली ही गेंद पर रजत ने सिंगल हासिल किया| लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को पुश किया जहाँ से एक रन का मौका मिला|

1.3 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से सिंगल ही मिल पाया|

नम्बर 3 पर कौन आयेंगे बल्लेबाज़ी के लिए? रजत पाटीदार को भेजा गया है..

1.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर को लगा पहला सबसे बड़ा झटका| विराट कोहली 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अपनी पहली ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने किया शिकार| शानदार कैच उल्टा भागकर राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा| ऑफ स्टंप पर डाली गई कैरम गेंद को कवर्स के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर गेंद सही तरह से आई नही| बल्ले के स्टीकर की ओर लगती हुई बॉल डीप पॉइंट की दिशा में गई| जहाँ से राहुल त्रिपाठी ने पॉइंट की ओर से उल्टा भगाकर अपने दाँए ओर डाईव करते हुए कैच पकड़ा| 6/1 बैंगलोर| RCB vs KKR: Match 10: WICKET! Virat Kohli c Rahul Tripathi b Varun Chakaravarthy 5 (6b, 1x4, 0x6). RCB 6/1 (1.2 Ov). CRR: 4.5

1.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन नही बन पाया|

दूसरे छोर से वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| ऊपर डाली गई इस गेंद को बल्लेबाज़ देवदत ने सीधे बल्ले से क्रीज़ में रहकर डिफेंड करना सही समझा| 6/0 बैंगलोर|

0.5 ओवर (0 रन) टर्न के साथ इस गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया लेकिन गैप हासिल नहीं हुआ|

0.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| भज्जी ने भी अपील नहीं की यहाँ| सही फैसला अम्पायर द्वारा| गेंद लेग स्टम्प के बाहर जा रही थी| डिफेंड करने गए थे और टर्न से बीट हो गए थे बल्लेबाज़|

0.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए इस गेंद को कोहली ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|

0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! फ्री हिट का फ़ायदा कोहली ने उठा लिया यहाँ पर| फुल टॉस गेंद को आगे आकर कोहली ने कवर्स की दिशा में खेलने का मन बनाया| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के पैर को लगती हुई गेंद थर्ड मैन की दिशा में गई| शॉर्ट थर्ड मैन से राणा ने गेंद के पीछे दौर लगाया लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके, कोहली के खाते में आया चार रन| RCB vs KKR: Match 10: Virat Kohli hits Harbhajan Singh for a 4! RCB 5/0 (0.2 Ov). CRR: 15

0.2 ओवर (1 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| ओह ये तो नो बॉल है भाई!! यानी अगली गेंद फ्री हिट वो भी किंग कोहली के लिए|

0.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद जिसे कोहली ने सामने की तरफ पुश कर दिया| भज्जी ने उसे फील्ड किया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ कोलकाता की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार विराट कोहली और देवदेत पदिकल के कंधो पर होगा| पहला ओवर लेकर हरभजन सिंह तैयार...

कोलकाता प्लेइंग-XI-  शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

बैंगलोर प्लेइंग-XI- विराट कोहली, देवदत पदिकल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर,शाहबाज़ अहमद, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

इयोन मॉर्गन ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे| आगे कहा कि हमने पिछले मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन जीत की रेखा के पार नहीं जा सके| लेकिन अब हम एक फ्रेश मुकाबले की तरह खेल रहे हैं| आगे कहा कि हमने कोई बदलाव नहीं किया है और इस पिच पर सेम टीम खिला रहे हैं| ये भी बताया कि मेरा काम बतौर कप्तान काफी अधिक बढ़ जाता है लेकिन मुझे सपोर्ट स्टाफ और दिनेश कार्तिक से काफी मदद मिल रही है|

टॉस जीतकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वाओ मैंने मॉर्गन कि विरुध टॉस को जीता है और मुस्कुराते हुए कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है| आगे कोहली ने कहा कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| मैदान बड़ा है जिसको देखते हुए हमने डिफेंड करने का सोचा है| जाते-जाते कोहली ने बोला कि हमने अपनी टीम के एक बदलाव किया है| डेनियल क्रिस्टियन की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया है जो मध्यक्रम में स्पिन अच्छा खेलते हैं|

टॉस – विराट कोहली ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है| मॉर्गन के खिलाफ़ टॉस में पिछले 7-0 का रिकॉर्ड था जिसे तोड़ते हुए कोहली ने 7-1 कर दिया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये मुरली कार्तिक जिन्होंने बताया कि ये वो पिच है जिसपर दूसरा मैच खेला गया था| इस पिच का रंग डार्क है और सूखी हुई है| बाउंड्री की बात करें तो एक तरफ 71 मीटर और दाएं 60 मीटर है| चतुराई के साथ गेंदबाजी करनी पड़ेगी, बल्लेबाजों को बड़े एंड्स की ओर शॉट खिलाया जाए| आगे कहा कि अबतक की पिच ड्राई रही है लेकिन इस पिच पर नज़र डाले तो ये काफी ज्यादा ही ड्राई है| यहाँ आज स्पिन देखने को मिल सकती है| आगे बताया कि अबतक यहाँ चेज़ करना मुश्किल हुआ है| टॉस जीतिए और पहले बल्लेबाज़ी किया जाए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका सन्डे डबल हेडर में हमारे साथ जहाँ दो घमासान मुकाबले खेले जाने हैं| इंडियन टी 20 लीग का मुकाबला नम्बर10 इस सीज़न की दो टॉप टीम बैंगलोर और कोलकाता के बीच होने वाला है| मॉर्गन एंड कम्पनी के लिए अबतक भले ही ये साल उतना अच्छा नहीं रहा लेकिन विराट सेना फिलहाल इस लीग में विराट रूप लेती नज़र आ रही है| अपने दो में से दोनों मुकाबले जीतने के बाद ये टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और अब इसे अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए अपनी सबसे बड़ी विरोधी टीम कोलकाता को हराना होगा| वहीँ मॉर्गन एंड कम्पनी ने अबतक खेले गए दो मुकाबलों में से एक में जीत तो दूसरे में निराशाजनक हार का स्वाद चखा है| ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या कोहली की सेना इस मुकाबले को जीतकर टॉप पोज़ीशन को बरकरार रखती है या फिर कोलकाता उन्हें मात देने में सफल हो पाती है|