गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: May 19, 2022 08:49 PM IST

14.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! मिलर के बल्ले से आता हुआ एक और बड़ा शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन की ओर बड़ा शॉट खेला| गेंद और बल्ले का हुआ बेहतरीन ताल मेल| बॉल गई दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
14.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लीव करना सही समझा|
14.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की तरफ गेंद को हार्दिक ने खेला| एक रन मिल गया|
14.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|
14.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|
13.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर मिलर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|
13.6 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाल बैठे गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
13.5 ओवर (6 रन) बैक टू बैक छक्का! पिछला शॉट सामने की तरफ मारा तो इस बार मिड विकेट बाउंड्री को निशाना बनाया| इस बार किया पुल शॉट का इस्तेमाल और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई|
13.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! मिलर के द्वारा लगाया गया पहला सिक्स!!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई और मिला सिक्स|
13.3 ओवर (0 रन) इस बार कवर्स की दिशा में खेला| गैप नही मिला|
13.2 ओवर (3 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर गाइड किया| गैप में गई गेंद लेकिन फील्डर उसके पीछे भागे और अपनी टीम के लिए एक रन बचा लिया| बल्लेबाजों ने तेज़ी से तीन रन ले लिया|
13.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
12.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
12.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
12.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| मिलर ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर पुल लगाया| दो रन मिल गया|
12.3 ओवर (0 रन) कवर्स की ओर गेंद को पुश किया| रन नहीं मिला|
12.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
12.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
11.6 ओवर (4 रन) चौका! हलकी सी थी ये दरार और उसमें से जड़ दिए हैं चार| इससे बल्लेबाज़ हार्दिक को काफी आत्मविश्वास आया होगा| विकेट लाइन पर थी ये गेंद जिसे रूम बनाकर कट किया बैकवर्ड पॉइंट और पॉइंट के बीच से और गैप हासिल किया| 86/3 गुजरात|
11.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल गेंद को कवर्स की तरफ खोदकर मारा और सिंगल हासिल कर लिया|
11.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
11.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
11.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेला| एक रन मिल गया|
11.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
10.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया| एक रन मिल गया|
10.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा लेकर गेंद चार रनों के लिए गई!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बॉल टर्न हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर गई| मिला चार रन|
10.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
10.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
10.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
10.1 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच किया सामने की तरफ जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 15 ओवर के बाद 118/3 गुजरात|