गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुम्बई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (1 रन) 1 रन|

4.5 ओवर (4 रन) मिसफील्ड और चौका! शॉर्ट कवर्स पर हसरंगा से हुई एक बड़ी चूक| एक की जगह चार रन दे बैठे| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स की दिशा में ड्राइव किया था| फील्डर ने डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन बॉल उनके नीचे से निकल गई| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Matthew Wade hits Josh Hazlewood for a 4! GT 37/1 (4.5 Ov). CRR: 7.66


4.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

4.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! वेड के बल्ले से पॉवर फुल शॉट लगता हुआ!! क़दमों का सही इस्तेमाल करते हुए आगे भागकर ईद विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: It's a SIX! Matthew Wade hits Josh Hazlewood. GT 33/1 (4.3 Ov). CRR: 7.33

4.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

4.1 ओवर (4 रन) चौका!! मैथ्यू वेड के बल्ले से आती हुई पहली बाउंड्री!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुल शॉट लगाया| गैप में गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए लेकिन बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Matthew Wade hits Josh Hazlewood for a 4! GT 27/1 (4.1 Ov). CRR: 6.48

3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर वेड ने शॉर्ट मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन निकाला|

3.4 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

3.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

3.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया मिड ऑन की ओर पुल शॉट| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हो सका|

बोलिंग चेंज? ग्लेन मैक्सवेल को लाया गया है...

3.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर से आया| कट लगाने गए थे इस गेंद पर लेकिन मिस टाइम कर बैठे वेड| कोई रन नहीं हुआ| 21/1 गुजरात|

2.5 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|

2.4 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

मैथ्यू वेड अगले बल्लेबाज़... 

2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! बेहतरीन कैच स्लिप पर ग्लेन मैक्सवेल के द्वारा देखने को मिला!!! पहला बड़ा झटका यहाँ पर गुजरात की टीम को लगता हुआ!! जोश हेज़लवुड के हाथ आई पहली विकेट| शुभमन गिल 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई आउटस्विंग गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड करने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप की ओर हवा में गई| फील्डर ग्लेन मैक्सवेल यहाँ मौजूद थे जिन्होंने अपने दाँए ओर डाईव लगकर एक हाथ से बेहतरीन कैच पकड़ा| कोहली ख़ुश, फाफ खुश यहाँ पर| 21/1 गुजरात| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: WICKET! Shubman Gill c Glenn Maxwell b Josh Hazlewood 1 (4b, 0x4, 0x6). GT 21/1 (2.3 Ov). CRR: 8.4

2.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया|

2.1 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से गच्छा खा गए बल्लेबाज़| गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

जोश हेज़लवुड गेंद लेकर आये हैं...

1.6 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की हलकी सी अपील, अम्पायर ने नकारा| कप्तान ने काफी देर तक रिव्यु लेने का सोचा लेकिन लिया नहीं| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं और आई गेंद फ्रेंट पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ और कीपर की तरफ़ से की गई लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| रिप्ले में देखने पर पता चला कि किनारा लगा हुआ था|

1.5 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

1.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

1.3 ओवर (4 रन) चौका!!! साहा के बल्ले से आता हुआ एक और चौका!! गेंदबाज़ पर आक्रमण| बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाते हुए गेंद को मिड विकेट की ओर हवा में स्लॉग स्वीप किया गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिला| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Wriddhiman Saha hits Shahbaz Ahmed for a 4! GT 19/0 (1.3 Ov). CRR: 12.67

1.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

1.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ पहले ओवर ई हुई समाप्ति!!! सिद्धार्थ कौल के इस ओवर से आए 14 रन!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया| गैप में गई गेंद चार रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Wriddhiman Saha hits Siddarth Kaul for a 4! GT 14/0 (1.0 Ov). CRR: 14

0.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

0.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बड़ा शॉट यहाँ पर साहा के बल्ले से आता हुआ!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: It's a SIX! Wriddhiman Saha hits Siddarth Kaul. GT 10/0 (0.4 Ov). CRR: 15

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर साहा ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

0.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश किया| रन नहीं मिल सका|

0.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत!!! साहा ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| बैंगलोर vs गुजरात: Match 67: Wriddhiman Saha hits Siddarth Kaul for a 4! GT 4/0 (0.1 Ov). CRR: 24

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ बैंगलोर की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल के कन्धों पर होगा| वहीँ बैंगलोर के लिए पहला ओवर लेकर सिद्धार्थ कौल तैयार...

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, जोश हेजलवुड

(playing 11 ) गुजरात (प्लेइंग इलेवन) - रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

फाफ डू प्लेसिस ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करते| पिछला मैच अच्छा नहीं रहा और उसके बाद हमने काफी बातचीत की| पॉवर प्ले का इस्तमाल करने पर बात हुई| आज का मुकाबला हमें जीतना होगा और उम्मीद करनी होगी कि दिल्ली को हार मिले| टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन आज सभी को अपना बेस्ट देना होगा|

टॉस जीतकर बात करने आए गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| पिच बेहतर नज़र आ रही है जिसको देखते हुए हमने बल्लेबाज़ी करने का सोचा है| हम एक बड़ा टोटल बोर्ड पर खड़ा करने को देखेंगे| आगे हार्दिक ने कहा कि मुझे कप्तानी करने में काफ़ी आनंद आ रहा है और मैं इसे इंजॉय कर रहा हूँ| जाते-जाते हार्दिक ने बताया कि हमने आज के मैच में एक बदलाव किया है|

टॉस – गुजरात ने जीत लिया टॉस और पहले बल्लेबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

एक तरफ जहाँ विराट कोहली अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं तो दूसरी तरफ फाफ और मैक्सवेल भी बड़े स्कोर लगाने में असमर्थ रहे हैं| शुरुआत में दिनेश कार्तिक के फिनिशिंग टच दिखे थे लेकिन अभी उनका बल्ला भी शांत नज़र आ रहा है| गेंदबाजी में हसरंगा, हर्शल और जोश ने बढ़िया प्रदर्शन तो किया है लेकिन कहीं ना कहीं बैंगलोर की बल्लेबाज़ी में खासकर उपरी क्रम इस साल फीका नज़र आया है| मुकाबला गुजरात से है जो पॉइंट्स टेबल में ऊपर की तरफ आराम कर रही है इसलिए आज बैंगलोर के सामने उन्हें बड़े मार्जिन से हराने का एक मौका बन सकता है| तो मैं तो तैयार हूँ इस शानदार एनकाउंटर के लिए, क्या आप तैयार हैं?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बैंगलोर फैन्स!!! समीकरण है बिलकुल साफ़, प्ले ऑफ्स में अगर जाना है तो आज मुकाबला जीतना होगा वो भी अच्छे मार्जिन के साथ| अगर जीते तो 16 अंकों के साथ दिल्ली की हार की कामना करनी होगी और अगर पन्त एंड कम्पनी जीती तो बेहतर नेट रन रेट की वजह से वो आगे चली जायेगी| यानी फाफ एंड आर्मी को आज गुजरात को सिर्फ हराना ही नहीं बल्कि एक करारी शिकस्त देनी होगी| हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी20 लीग के मुकाबला नम्बर-67 में जहाँ बैंगलोर के सामने हार्दिक पांड्या की गुजरात होगी|