
...रन चेज़...
हालाँकि इसी दौरान महीश थीक्षाना की गेंद पर पहले महिपाल ने अपना विकेट गंवाया तो उसकी अगली ही गेंद पर हसरंगा शिकार बन गए| अंत में ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलकर दिनेश कार्तिक (26) नाबाद ने अपनी टीम के स्कोर को 173 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच धोनी ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें थीक्षाना ने 3 विकेट निकालकर दिया| वहीँ मोईन अली के हाथ 2 विकेट आई जबकि प्रीटोरियस ने 1 ही शिकार किया| अब देखना होगा कि चेन्नई की टीम किस सोच के साथ मैदान पर 174 रनों के लक्ष्य को हासिल करने आती है|
जिसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए ग्लेन मैक्सवेल (3) ने एक रन लेने का प्रयास किया और रन आउट हो गए| वहीँ कुछ देर बाद विराट कोहली (30) ने अपना अहम विकेट मोईन अली की गेंद पर गंवाया| एक समय बैंगलोर की टीम काफी तेज़ी से बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी लेकिन लगातार विकटों के पतन के चलते उनकी रफ़्तार पर रोक लग गई| हालाँकि इसी बीच रजत पाटीदार (21) ने कुछ अच्छे शॉट लगाया और टीम के स्कोर को लोमरोर के साथ मिलकर 120 के पार ले गए| इसी दौरान रजत प्रीटोरियस की गेंद पर कैच आउट हो गए| टीम के स्कोर को आगे की ओर बढ़ाने की ज़िम्मेदारी को महिपाल लोमरोर (42) ने उठाया और बड़े-बड़े शॉट खेलने गए और कार्तिक के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 32 रनों की तेज़ तरार साझेदारी कर दी|
शुरुआत बेहतर करने के बाद बीच के ओवरों में लड़खड़ाई फाफ की सेना| एक दफ़ा फिर से कार्तिक और लोमरोर की बल्लेबाज़ी ने संभाला और चेन्नई की टीम के सामने बैंगलोर की टीम ने 174 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई फाफ की टीम ने पॉवर प्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया और सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़ा| आठवें ओवर में फाफ डु प्लेसिस (38) के रूप में बैंगलोर को पहला झटका लगा|
19.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ बैंगलोर की पारी का हुआ अंत| बोर्ड पर टोटल 173 रन लगा दिए गए हैं| यानी अब चेन्नई के सामने 174 रनों का टारगेट होगा| इस गेंद को फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल कर लिया|
19.5 ओवर (0 रन) आउट! रन आउट| कार्तिक को अपने पास स्ट्राइक रखना था इस वजह से रन नहीं लिया लेकिन इसी बीच हर्शल ने रन पूरा किया, सामने वाली क्रीज़ छूकर वापिस भी लौटे| अपनी क्रीज़ के आगे डाईव भी लगाई लेकिन तब तक थ्रो आया था और बेल्स उड़ गई| अंत में उन्हें रन आउट होना पड़ा| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ सीधा खेल बैठे थे इस वजह से रन का मौका नहीं बन सका|
19.4 ओवर (6 रन) छक्का! सही समय पर कार्तिक के बल्ले से टीम के लिए रन्स आते हुए| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी और मिला सिक्स|
19.3 ओवर (2 रन) दुग्गी मिल जायेगी यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने आगे आकर दो रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| गैप मिला और बल्लेबाजों ने दो भाग लिए|
19.2 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|
19.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बल्लेबाज़ कार्तिक का रिव्यु सफल हुआ| फील्डिंग टीम ने एलबीडबल्यू की अपील की, अम्पायर ने ऊँगली उठाई, बल्लेबाज़ द्वारा रिव्यु लिया गया जो उनके हक़ में गया| देखने में पता चला कि पिचिंग लेग थी ये गेंद इस वजह से नॉट आउट करार दिया|
18.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! एक और बड़ी विकेट यहाँ पर आती हुई| तीन कैरम बॉल और तीन विकेट!! इस बार विकेट लाइन की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करने गए बल्लेबाज़| गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ और बॉल बल्लेबाज़ को बीट करते हुए मिडिल स्टम्प्स को जा लगी और बूम| 157/7 बैंगलोर|
18.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
18.3 ओवर (1 रन) हैट्रिक नहीं मिल पाया| आगे की गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
18.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! बैक टू बैक विकेट यहाँ पर महीश थीक्षाना के हाथ लगती हुई| हैट्रिक पर होंगे थीक्षाना यहाँ पर| वानिंदु हसरंगा पहली ही गेंद पर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई कैरम गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में खेला| बल्ला हाथ में बल्लेबाज़ के घूमा जिसके कारण शॉट में पॉवर नहीं लगा पाए बल्लेबाज़| लॉन्ग ऑफ बाउंड्री से भागकर ऋतुराज गायकवाड ने एक शानदार कैच पकड़ा| 155/6 बैंगलोर|
अगले बल्लेबाज़ वानिंदु हसरंगा...
18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट ऋतुराज गायकवाड बोल्ड महीश थीक्षाना| 42 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की तरफ हीव तो किया लेकिन मिस टाइम कर बैठे| हवा में गई गेंद जहाँ से फील्डर ने पकड़ा एक आसान सा कैच| इससे काफी रन कम हो सकता है यहाँ पर| 155/5 बैंगलोर|
17.6 ओवर (2 रन) दो रन मिल जाएगा यहाँ पर!! कलाईयों का इस्तेमाल करते हुए मिड विकेट बाउंड्री से दो रन लिया|
17.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
17.4 ओवर (6 रन) छक्का! ओह!! भाई साहब ये क्या था? अब इसको किस तरह का शॉट बोला जाएगा? फ्लैट सिक्स!!! मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|
17.3 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! शॉर्ट कवर्स की तरफ खिल गई| बाउंड्री लाइन से आगे भागते हुए जडेजा ने कैच को लपकना चाहा| ओह!! ये क्या जड्डू के हाथों से कैच छूट गया| इसी दौरान जब वो ज़मीन पर गिरे तो शायद उन्हें चोट भी आई है| काफी दर्द में दिख रहे हैं जडेजा| ऊपर डाली गई गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़ और मिस टाइम कर बैठे थे|
17.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
17.2 ओवर (2 रन) बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच| इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए दो रन लिया|
17.1 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी बल्लेबाज़ी महिपाल द्वारा| लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|
16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
16.4 ओवर (1 रन) इस बार विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
16.3 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
16.2 ओवर (4 रन) चौका! ओहोहो!! कार्तिक का स्वीप!! कोण रोकेगा इसको, कोई नहीं| फ्लैट गई ये गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री लाइन के पार एक टप्पा खाकर चार रनों के लिए|
16.1 ओवर (0 रन) इस बार हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|
15.6 ओवर (4 रन) चौका! ताक़त का भरपूर इस्तेमाल, स्लॉग शॉट खेला गया और गेंद फाइन लेग पार कर गई चार रनों के लिए| 131/4 बैंगलोर|
15.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.4 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
15.4 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|
15.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से इस बार बॉल को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से एक रन हासिल किया|
15.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|
दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 15.1 ओवर की समाप्ति के बाद 123/4 बैंगलोर| फ़िलहाल क्रीज़ पर महिपाल लोमरोन टिके हुए है और एक छोर से बाउंड्री को समय समय पर लगा रहे हैं| चेन्नई के गेंदबाजों ने यहाँ पर वापसी करते हुए फाफ एंड कंपनी के चार बल्लेबाजों का शिकार कर लिया है| ऐसे में फाफ की सोच होगी कि यहाँ से एक बेहतर साझेदारी हो ताकि टीम का स्कोर बेहतर हो सके...
15.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मुकेश चौधरी बोल्ड ड्वेन प्रिटोरियस| एक बढ़िया कैच मुकेश द्वारा देखने को मिला!! पहली ही गेंद पर ड्वेन ने विकेट हासिल की| 21 रनों पर रजत की पारी का हुआ अंत| पहली ही गेंद धीमी गति से डाली गई थी| बल्लेबाज़ ने उसपर लेग साइड की ओर बल्ला चला दिया| संपर्क तो हुआ लेकिन कम गति के कारण दूरी नहीं हासिल कर पाए रजत| बॉल मिड विकेट की तरफ हवा में खिल गई जहाँ बाउंड्री लाइन से आगे की तरफ भागते हुए मुकेश ने एक फुल लेंथ डाई लगाई और कैच को कम्प्लीट किया| 123/4 बैंगलोर|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
स्वागत