विज्ञापन
This Article is From May 04, 2022

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क| बॉल गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: It's a SIX! Mahipal Lomror hits Maheesh Theekshana. RCB 123/3 (15.0 Ov). CRR: 8.2

14.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल सका|

14.4 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका था लेकिन गेंदबाज़ बॉल को रोक नहीं पाए| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ खेलकर रन भाग खड़े हुए दोनों बल्लेबाज़| बोलर ने अपने दाएं ओर भागते हुए बॉल को रोककर रन आउट करना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथों में आई ही नहीं| खुद से काफी निराश दिखे महीश|

14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Rajat Patidar hits Maheesh Theekshana for a 4! RCB 116/3 (14.3 Ov). CRR: 8

14.2 ओवर (1 रन) कैरम डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल निकाला|

14.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पंच किया| एक रन मिला|

13.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

13.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

13.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

13.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर टर्न होकर गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

13.3 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बॉल काफी देर हवा में खिली हुई थी| लॉन्ग ऑन फील्डर ने अपने दाएं ओर भागते हुए कैच को लपकना चाहा लेकिन बॉल से दूर रह गए| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने हीव कर दिया था|

13.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

13.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ फाफ एंड कंपनी ने 100 के आंकड़े को पार किया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेला| गेंदबाज़ के ऊपर से गई बॉल लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Mahipal Lomror hits Moeen Ali for a 4! RCB 103/3 (13.1 Ov). CRR: 7.82

12.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया, एक रन मिल गया|

12.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को लोमरोन ने खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नहीं मिल सका|

12.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

12.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

12.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| रॉबिन उथप्पा ने गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन सका|

12.1 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद पॉइंट की तरफ जहाँ से गैप और सिंगल दोनों मिल गया| इस गेंद को बैकफुट से ऑन साइड पर खेलने गए थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद होने से लीडिंग एज लग गया था|

11.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

11.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|

11.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

11.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल गया यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

11.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! रजत पाटीदार के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!! आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: It's a SIX! Rajat Patidar hits Moeen Ali. RCB 91/3 (11.2 Ov). CRR: 8.03

11.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

10.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

10.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

10.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ कट शॉट खेलकर एक रन निकाला|

10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

10.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: