
14.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल सका|
14.4 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका था लेकिन गेंदबाज़ बॉल को रोक नहीं पाए| आगे की गेंद को हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ खेलकर रन भाग खड़े हुए दोनों बल्लेबाज़| बोलर ने अपने दाएं ओर भागते हुए बॉल को रोककर रन आउट करना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथों में आई ही नहीं| खुद से काफी निराश दिखे महीश|
14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज़ के ऊपर से खेला| गैप में गई गेंद, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
14.2 ओवर (1 रन) कैरम डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल निकाला|
14.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर पंच किया| एक रन मिला|
13.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
13.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
13.4 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
13.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर टर्न होकर गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
13.3 ओवर (2 रन) हवा में थी गेंद मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| बॉल काफी देर हवा में खिली हुई थी| लॉन्ग ऑन फील्डर ने अपने दाएं ओर भागते हुए कैच को लपकना चाहा लेकिन बॉल से दूर रह गए| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने हीव कर दिया था|
13.2 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
13.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ फाफ एंड कंपनी ने 100 के आंकड़े को पार किया| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेला| गेंदबाज़ के ऊपर से गई बॉल लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए|
12.6 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर ड्राइव किया, एक रन मिल गया|
12.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को लोमरोन ने खेला| फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नहीं मिल सका|
12.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
12.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
12.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को लेग साइड की ओर बल्लेबाज़ ने खेला| रॉबिन उथप्पा ने गेंद को फील्ड किया| रन का मौका नहीं बन सका|
12.1 ओवर (1 रन) हवा में थी गेंद पॉइंट की तरफ जहाँ से गैप और सिंगल दोनों मिल गया| इस गेंद को बैकफुट से ऑन साइड पर खेलने गए थे लेकिन बल्ले का मुंह जल्दी बंद होने से लीडिंग एज लग गया था|
11.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
11.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने पैर निकालकर लॉन्ग ऑफ की ओर ड्राइव किया| गैप में गई बॉल, एक रन मिल गया|
11.4 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
11.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल गया यहाँ पर| हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
11.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! रजत पाटीदार के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!! आगे आकर गेंद को लॉन्ग ऑन फील्डर के ऊपर से खेला| गेंद गई सीधा दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|
11.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेला| एक रन मिला|
10.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
10.5 ओवर (0 रन) बैक फुट से गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
10.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
10.3 ओवर (1 रन) डीप पॉइंट की तरफ कट शॉट खेलकर एक रन निकाला|
10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|
10.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुश करते हुए बल्लेबाज़ ने सिंगल ले लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (6 रन) सिक्स!! शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क| बॉल गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए|