
4.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को कलाइयों के सहारे स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
4.4 ओवर (1 रन) सिंगल लिया इस बार| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
4.3 ओवर (4 रन) चौका! बैक टू बैक बाउंड्री!! इस बार क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ गेंद को खेला| चिप सा किया था, गैप से निकल गई ये बॉल जहाँ से चार रनों का मौका बन गया|
4.2 ओवर (4 रन) चौका! लपेटू शॉट!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को खीचकर लेग साइड पर हीव कर दिया| कोई फील्डर नहीं था वहां पर जिसकी वजह से एक चौका मिल गया|
4.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
3.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन फील्डिंग कवर्स पर हसरंगा द्वारा| अपने दायें ओर डाईव लगाते हुए बॉल को रोक दिया| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को ड्राइव तो किया था लेकिन फील्डर ने उस स्टॉप कर दिया| 4 के बाद 25/0 चेन्नई|
3.5 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया| डीप में फील्डर तैनात जहाँ से दो रन मिल गए|
3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड किया| कोहली वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|
3.3 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
3.2 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!!
3.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर इस गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला| गैप से एक ही रन हासिल हुआ|
2.6 ओवर (1 रन) एक और बार सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला गया शॉट लेकिन इस बार मिड ऑफ़ फील्डर ने बॉल को रोक दिया| सिंगल ही मिल पायेगा|
2.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन ऑन ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
2.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|
2.3 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार!! तेज़ तर्रार शॉट!!! किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई|
2.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला लेकिन फील्डर ने उसे रोक दिया|
2.1 ओवर (0 रन) काफी बाहर डाली गई थी गेंद जिसे लीव कर दिया| कीपर के पास अच्छी उछाल के साथ पहुंची गेंद|
1.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद!! ड्राइव लगाने गए बल्लेबाज़ लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स पर जा लगी बॉल| कोई रन नहीं हुआ|
1.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
1.4 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर लाइ गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में डिफेंड कर दिया|
1.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को समझदारी के साथ लीव करना सही समझा|
1.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन| शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया| बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
1.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! दूसरी बाउंड्री यहाँ पर डेवोन कॉनवे के बल्ले से आती हुई!! फुल लेंथ की गेंद पर स्वीप शॉट खेला| स्क्वायर लेग की ओर गैप में गई गेंद चार रनों के लिए|
0.5 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने उसे नकार दिया| बोलर ने रिव्यु का सोचा लेकिन विकेट के पीछे से कार्तिक ने मना कर दिया| लेग स्टम्प लाइन की गेंद को स्वीप करने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री रन चेज़ में आती हुई!! आगे डाली गई ऑफ स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला| शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर को बीट करती हुई गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, चार रन मिला|
0.3 ओवर (0 रन) क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
0.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर गायकवाड ने मिड ऑफ की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल ले लिया|
0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| हलके हाथ से इस गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 5 के बाद 37/0 चेन्नई| 90 गेंदों पर 137 रनों की दरकार|