रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! फाफ ने इस दफ़ा बीच बल्ले से शॉट लगाया और अंजाम बेहतर ही पाया| आगे डाली गई गेंद पर फाफ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| गेंद गई सीधा स्टैंड्स में मिला सिक्स| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: It's a SIX! Faf du Plessis hits Mukesh Choudhary. RCB 51/0 (5.0 Ov). CRR: 10.2

4.5 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर फाफ ने शॉट लगाया| बल्ले पर बेहतर तरह से गेंद आई नहीं और हवा में गई| नो मेंस लैंड में जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर दो रन बटोरा|


4.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर दो रन निकाला|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर के दाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर मिला चार रन| किस्मत पूरी तरह से बल्लेबाजों का साथ देती हुई| दूर से ही गेंद को कवर्स की तरफ मारने चले गए थे और बाहरी किनारा लग गया| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Faf du Plessis hits Mukesh Choudhary for a 4! RCB 41/0 (4.3 Ov). CRR: 9.11

4.2 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को लीव करना सही सोच यहाँ पर बल्लेबाज़ द्वारा|

4.1 ओवर (4 रन) चौका! फाफ द्वारा आक्रमण शुरू!! डाउन द ग्राउंड सामने की तरफ शॉट लगाकर चौके के साथ ओवर की शुरुआत कर दी है| किसी भी फील्डर के पास इस गेंद को रोकने का कोई मौका नहीं बन पाया| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Faf du Plessis hits Mukesh Choudhary for a 4! RCB 37/0 (4.1 Ov). CRR: 8.88

3.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! कोहली का बल्ला माशाअल्लाह!!! ओवर कवर्स की ओर पंच शॉट लगाकर अपने फॉर्म में आने का नमूना पेश करते हुए किंग कोहली| पटकी हुई गेंद को कोहली ने कवर्स की ओर शॉट लगाया| गेंद गई सीधा सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| रंग में नज़र आते हुए विराट| 4 के बाद 33/0 बैंगलोर| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: It's a SIX! Virat Kohli hits Simarjeet Singh. RCB 33/0 (4.0 Ov). CRR: 8.25

3.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद पर कोहली ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां तैनात, रन नहीं आया|

3.4 ओवर (0 रन) बाउंसर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पुल लगाने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और कीपर की तरफ गई|

3.3 ओवर (3 रन) पहले चौका और अब तिक्का!! डेवोन द्वारा बढ़िया फील्डिंग| घेरे के अंदर से स्क्वायर लेग बाउंड्री तक भागते हुआ बॉल को फील्ड कर लिया| एक महत्वपूर्ण रन बचाए| पैड्स की गेंद को फाफ ने फ्लिक कर दिया था|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| फाफ ने कवर्स फील्डर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया| आउटस्विंग होकर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और थर्ड मैन बाउंड्री के पार एक टप्पा खाकर गई चार रन के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Faf du Plessis hits Simarjeet Singh for a 4! RCB 24/0 (3.2 Ov). CRR: 7.2

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर फाफ ने डिफेंड कर दिया|

2.6 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर गाइड किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| 3 ओवर के बाद 20 बिना किसी नुकसान के बैंगलोर|

2.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.5 ओवर (0 रन) एक और अच्छी गेंद डाली गई| कोहली ने उसे डिफेंड करते हुए गेंदबाज़ को सम्मान दिया|

2.4 ओवर (0 रन) शॉट बॉल को कोहली ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

2.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर कट शॉट खेलते हुए एक रन लिया|

2.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

2.1 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट और चौका!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ फाफ!! प्ले डाउन होने से बचे यहाँ पर| इनस्विंगर गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| पंच करने गए क्रीज़ में ही रहकर| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग पर गई जहाँ से चार रनों का मौका बन गया| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Faf du Plessis hits Mukesh Choudhary for a 4! RCB 18/0 (2.1 Ov). CRR: 8.31

1.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को कोहली ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए दो रन निकाला|

1.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! विराट ने क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

1.4 ओवर (0 रन) इस बार पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन फील्डर ने उसे पकड़ते हुए रन लेने से रोक दिया|

1.3 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! हवा में थी गेंद लेकिन गैप से निकल गई!! बाल-बाल बचे विराट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| कोहली ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाने का प्रयास किया| बाहरी किनारा लिया गेंद ने और सेकंड स्लिप फील्डर के ऊपर से निकल गई तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार चार रनों के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Virat Kohli hits Simarjeet Singh for a 4! RCB 12/0 (1.3 Ov). CRR: 8

1.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| शॉर्ट मिड विकेट फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

1.1 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को फाफ ने लेग साइड की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|

1.1 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

दूसरे छोर से सिमरजीत सिंह आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर कोहली ने सीधे बल्ले से सामने की ओर गेंद को पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया| कोहली ने वापिस डाईव लगाते हुए ख़ुद को क्रीज़ में पहुँचाया| थ्रो भी आया जो विराट की पीट में जाकर लगा| रन नहीं मिल सका|

0.5 ओवर (4 रन) पहला चौका इस पारी का आता हुआ!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| बैंगलोर vs चेन्नई: Match 49: Virat Kohli hits Mukesh Choudhary for a 4! RCB 6/0 (0.5 Ov). CRR: 7.2

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने सीधा शॉट खेला| फील्डर के हाथ में गई| रन नहीं आया|

0.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

0.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ फाफ ने भी अपना खाता खोला यहाँ पर!! ऊपर डाली गई इनस्विंग गेंद को फाइन लेग की ओर पुश करते हुए एक रन निकाला|

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद, पहले रन!! पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ चेन्नई की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है जबकि बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के कन्धों पर होगा| वहीँ चेन्नई के लिए पहला ओवर लेकर मुकेश चौधरी तैयार...

(playing 11 ) चेन्नई (प्लेइंग इलेवन) - रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना

(playing 11 ) बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) - फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड

फाफ डू प्लेसिस ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करते लेकिन हम फिर भी खुश हैं| हाँ पहले बल्लेबाज़ी करने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि अभी प्रथा चली हुई है कि बल्लेबाज़ी करते हुए टोटल डिफेंड हो रहे हैं यहाँ पर| टीम पर कहा कि नहीं हमने कोई बदलाव नहीं किया है और हम सेम टीम के साथ जा रहे हैं|

टॉस जीतकर बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आगे धोनी ने कहा कि पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आती है तो बल्लेबाज़ी चाहे बाद में करें या पहले, फर्क नहीं पड़ता| टीम के बारे में धोनी ने बताया कि हमने एक बदलाव किया है और मोईन अली आज का मैच में खेल रहे हैं|

टॉस – एमएस धोनी ने जीत लिया टॉस और पहले गेंदबाज़ी करने का ही फैसला किया है|

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये दीपदास गुप्ता जिन्होंने बताया कि ये पिच काफी सूखी हुई है| इसपर स्पिनर्स का बोलबाला रहेगा साथ ही जो तेज़ गेंदबाज़ ऑफ़ कटर का इस्तेमाल करते हैं उनको भी इससे लाभ मिलेगा| ये एक हाई स्कोरिंग वाली पिच लग रही है लेकिन जैसा मैंने बताया कि स्पिनर्स और ऑफ़ कटर्स से बचकर रहने की ज़रुरत है|

फिलहाल दोनों ही दल के खिलाड़ी वार्म अप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टॉस और प्लेइंग-XI आने में ज्यादा देरी नहीं..

शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा उस मुकाबले के हीरो रहे थे लेकिन अब फाफ एंड कम्पनी की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई होंगी क्योंकि रुतुराज गायकवाड और डिवॉन कांवे दोनों ही फॉर्म में वापसी कर चुके हैं| वहीँ कप्तानी छोड़ने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने भी अपने रंग में आने के कुछ संकेत दिए हैं| दूसरी तरफ केजीएफ़ यानी कोहली, ग्लेन और फाफ का चलना बेहद ज़रूरी होगा| साथ ही साथ दिनेश कार्तिक को भी अपनी लय वापिस पकड़नी होगी| तो दोस्तों मैं तो इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ| आप सभी बभी अपनी कुर्सी की पेटियां बाँध लीजिये|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धोनी और कोहली आज फिर से आमने-सामने होने वाले हैं तो क्या ऐसे में कप्तान धोनी फिर से विराट कोहली के लिए वो स्क्वायर लेग वाला फील्डर रखकर विराट को फंसा लेंगे या फिर आउटस्विंगर बॉल पर स्लिप फील्डर के लिए जायेंगे? दोस्तों सवाल तो बहुत ही कड़ा है लेकिन इसका जवाब तो मैच के वक़्त ही पता चल पायेगा जिसमें ज्यादा देर नहीं है| तो हैलो एंड वेलकम दोस्तों!! स्वागत है आपका हमारे साथ इंडियन टी 20 लीग के मुकाबला नम्बर 49 में जो चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है| पिछले मैच में तो आउट ऑफ़ फॉर्म चेन्नई ने इनफॉर्म बैंगलोर को 23 रनों से मात दे दी थी तो क्या इस मुकाबले में येलो आर्मी उस कारनामे को दोहरा पायेंगे ये देखना अहम होगा|