चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

बेहतरीन कप्तनी का नमूना एक बार फिर से एम एस धोनी ने पेश किया| शुरुआती 10 ओवर में सामने वाली टीम का स्कोर जहाँ 90 पर कोई विकेट नहीं था तो 20 ओवर समाप्त होते हुए पूरी टीम ने मात्र 156 रन ही बोर्ड पर लगाया| टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने आई चेन्नई की टीम के कप्तान एम एस धोनी ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से सबसे अधिक विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम 3 विकेट आई| वहीँ उनका साथ देते हुए शार्दुल ठाकुर ने 2 तो दीपक चाहर ने 1 विकेट अपने नाम किया| लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि चेन्नई की मज़बूत बल्लेबाज़ी आक्रमण के सामने किंग कोहली के गेंदबाज़ 156 रनों के स्कोर को डिफेंड कर पाएगे या धोनी के धुरंदर आसानी के साथ इस रन को चेज़ कर जाएगे|

बैंगलोर द्वारा शानदार शुरुआत लेकिन चेन्नई ने की है बेमिसाल वापसी!! शतकीय ओपनिंग साझेदारी के दम पर बैंगलोर ने चेन्नई के सामने खड़ा किया 157 रनों का लक्ष्य| पहले विकेट के लिए बैंगलोर की टीम ने 111 रन जोड़े| जिसमे विराट कोहली 53 रन बनाकर आउट हो गए| जिसके बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने रन गति में रोक सा लगा दिया और किंग कोहली की टीम को बड़ा शॉट लगाने के लिए मुशाकत करना पड़ा| हालाँकि इस सब के बीच देवदत्त पडिक्कल (70) ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के स्कोर को 135 के पार पहुँचाया| लेकिन वो भी अपना विकेट बड़ा हिट लगाने के चक्कर में गँवा बैठे| एक समय ऐसा लग रहा था कि बैंगलोर की टीम 190 या 180 तक के स्कोर तक आसानी से पहुँच जाएगी| तभी एबी डिविलियर्स 12 रन बनाकर पहले तो उसके बाद  टिम डेविड 1 रन के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे| अंत में ग्लेन मैक्सवेल (11) ने कुछ बड़ा शॉट खेलकर टीम के स्कोर को 156 रनों तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट चैंपियन ब्रावो के खाते में जाती हुई| महज़ 156 रनों पर बैंगलोर की पारी हुई समाप्त| चेन्नई के सामने 157 रनों का लक्ष्य| कहाँ टोटल 190 से 200 तक जाता लेकिन शानदार वापसी करते हुए चेन्नई ने उसे 156 पर ही रोक दिया| आउट साइड ऑफ़ एक और फुल लेंथ बॉल, बल्लेबाज़ ने उसपर बल्ला  फेंका, स्लाइस किया| हवा में खिल गई गेंद जहाँ रैना ने नीचे आकर एक आसान सा कैच लपक लिया|

19.5 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|

19.4 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

19.3 ओवर (0 रन) एक अहम डॉट बॉल यहाँ पर आती हुई|

अगले बलेल्बज़ कौन? हसरंगा को उतारा गया है..

19.2 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! एक और विकेट ब्रावो के खाते में| और एक और कैच जडेजा के हाथों में| लगता है ये दोनों ही खिलाड़ी बैंगलोर के खिलाफ खेल रहे हैं| एक गेंदबाजी कर रहां और दूसरा कैच लपक रहा| पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया लेकिन सीधा फील्डर के हाथों में ही मार बैठे| बैंगलोर की गाडी अब यहाँ से पूरी तरह से पटरी से उतर गई है| क्या सोचा था जी और क्या हो गया| 154/5 बैंगलोर|

19.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल! क्या कमल की गेंदबाजी ब्रावो द्वारा| जड़ में डाली गई थी गेंद जिसका बल्लेबाज़ के पास कोई जवाब नहीं|

18.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

18.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का ही मौका बन पाया|

18.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

18.2 ओवर (0 रन) आउट! कैच आउट!! एक आसान सा कैच रैना द्वारा| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ फंस गए| रुक कर बल्ले पर आई गेंद जिसे बैकफुट से पंच तो किया लेकिन दूरी नहीं हासिल हुई और सीधा फील्डर के हाथों में चली गई गेंद| एक बड़ा विकेट बैंगलोर के लिए गंवाया गया| चेन्नई ने ली होगी चैन की सांस|

18.1 ओवर (0 रन) रन आउट का मौका लेकिन चूक गए| डायरेक्ट लगती या फिर गेंदबाज़ विकेट्स के पास होते तो ये रन आउट हो जाता| ऑफ़ साइड पर खेलकर रन भंगा चाहते थे लेकिन फील्डर ने गेंद को पकड़ा और थ्रो कर दिया था| बल्लेबाज़ क्रीज़ में वापसी के दौरान काफी बाहर रह गए थे|

17.6 ओवर (6 रन) छक्का! धीमी गति की गेंद को इस बार मिड विकेट की दिशा में हीव किया| बल्ले से बेहतरीन संपर्क हुआ और पूरे छह रन टीम के खाते में जुड़े|

17.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! रिवर्स शॉट लगाने गए थे लेकिन चूके, धोनी ने गेंद को पकड़ा|

17.4 ओवर (2 रन) जड़ में डाली गई गेंद| मिड विकेट पर खेला, जड्डू का थ्रो भी आया लेकिन मैक्सवेल तेज़ी के साथ अंदर घुस गए|

17.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खुला| लेग साइड पर पुल किया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

17.2 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| गैप में गई बॉल एक रन मिला|

17.1 ओवर (0 रन) कट लगाने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़|

टीम डेविड अगले बल्लेबाज़...

16.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो गेंद दो विकेट| हैट्रिक पर शार्दुल!!! वापसी करते हुए चेन्नई| इस बार धीमी गति से डाली गई बाउंसर से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| अपर कट तो किया लेकिन गेंद में अधिक गति नहीं थी जिसकी वजह से बॉल दूरी नहीं हासिल कर पाई| थर्ड मैन पर खड़े अम्बाती ने पकड़ा कैच| गाडी पटरी से उतरती हुई बैंगलोर की टीम|140/3 बैंगलोर|

ग्लेन मैक्सवेल अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर आते हुए...

16.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बड़ा विकेट यहाँ पर चेन्नई की टीम के हाथ लगा| एबी डिविलियर्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर उछाल के साथ आई और बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगकर काफ़ी ऊँची हवा में गई| शॉर्ट कवर्स पर खेड़े फील्डर सुरेश रैना के हाथ में सीधे गई| बैंगलोर को लगा दूसरा बड़ा झटका| 140/2 बैंगलोर|

16.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का! काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी| मिला सिक्स|

16.2 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

16.1 ओवर (2 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और दो रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|

15.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ड्राइव करते हुए गेंद को गैप में खेला| फील्डर ने स्लाइड करते हुए सीमा रेखा से पहले उसे रोका, दो ही रन मिले| दो सुस्त ओवर के बाद एक बड़ा ओवर आता हुआ| 131/1 बैंगलोर| आखिरी चार ओवर में अब कुछ बड़े शॉट्स की दरकार|

15.5 ओवर (1 रन) कवर्स पर ड्राइव किया और सिंगल हासिल किया|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 16 ओवर के बाद 131/1 बैंगलोर| फ़िलहाल क्रीज़ पर देवदत्त पडिक्कल के साथ एबी डिविलियर्स बल्लेबाज़ी कर रहे है| अब देखना होगा कि इस पारी के बचे हुए बाकी 24 गेंदों पर कोहली की सेना कितने रन बोर्ड पर और जोड़ती हैं... 

15.4 ओवर (6 रन) शॉट!! सिक्स!! फ्लैट सिक्स!!! बिलकुल सामने की तरफ| क्या खूबसूरत बैट फ्लो है इस खिलाड़ी का! शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

15.3 ओवर (1 रन) लेग बाई| गुड लेंथ बॉल को लेग साइड पर मारने गए लेकिन थोड़ा नीचे रही जहाँ शरीर पर जाकर लगी बॉल| ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

15.2 ओवर (1 रन) लैप शॉट!! फाइन लेग से पीछे भागते हुए फील्डर अम्बाती ने उसे रोका, एक ही रन मिला|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) फुलर लेंथ बॉल, आउट साइड ऑफ़!! स्लाइस किया उसे डीप पॉइंट की तरफ| फील्डर ने अपने बाएँ ओर भागते हुए उसे कट किया, दो ही रन मिल पाए|

मैच रिपोर्ट