
Women's Premier League: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के आगामी सीजन के लिए टीम की जर्सी का अनावरण किया. RCB ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक ट्वीट शेयर करते हुए जर्सी को लॉन्च किया. भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई वाली टीम 5 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी (Ellyse Perry) और मेगन शुट्ट (Megan Schutt) आरसीबी की टीम में शामिल हैं.
Introducing our Bold and Stylish kit for #WPL2023!
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 2, 2023
A huge shout out to our title sponsor @KajariaCeramic, our principal sponsors Mia by Tanishq, @Dream11, Vega Beauty, Himalaya Face Care and @pumacricket.#PlayBold #SheIsBold pic.twitter.com/vDNNSbhMBP
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन (Mike Hesson) ने गुरुवार को कहा कि उनकी महिला टीम के लिए वे देश के कोने कोने से प्रतिभाओं को तलाशने के लिए 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' (AI) का सहारा लेंगे.
टीम प्रबंधन प्रतिभाशाली प्रतिभाओं की तलाश के लिए 'स्काउट्स' भेजने के अलावा AI (कृत्रिम बुद्धिमता) का सहारा भी लेगा.
हेसन ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमारे पास 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' प्रणाली है और हमें लगता है कि नियमित 'स्काउट्स' भेजने के साथ हमें AI से भी मदद मिलेगी. पूरे देश में इतनी प्रतिभाएं हैं जिसमें से हम उन्हें छांटकर शिविर में लेकर आएंगे और कुछ विशेष टूर्नामेंट में खिलाकर देखेंगे."
Their smiles tell the story. Welcome home, @EllysePerry, Renuka Singh, @13richaghosh and @megan_schutt.#PlayBold #SheIsBold #WPL2023 pic.twitter.com/w5kPkrAZoE
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 2, 2023
महिला टीम के मुख्य कोच बेन सॉयर ने स्पष्ट कहा कि शनिवार से शुरू हो रही आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के दौरान बड़े खिलाड़ियों को 'रोटेट' किया जाएगा जिसमें पैरी (Ellyse Perry) और मेगान शट (Megan Schutt) के साथ हीथर नाइट और डेन वान निकर्क शामिल हैं.
इन चार बड़ी क्रिकेटरों के अलावा RCB ने न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी सोफी डेविने और WBBL स्टार एरिन बर्न्स को भी लिया है.
सॉयर ने स्वीकार किया कि उनके पास मैच में खिलाने के लिए काफी विकल्प हैं. यह पूछने पर उनकी शीर्ष चार विदेशी खिलाड़ी कौन सी होंगी तो न्यूजीलैंड महिला टीम के मौजूदा कोच सॉयर ने सीधे जवाब नहीं दिया.
उन्होंने कहा, "सभी छह खिलाड़ी एक भूमिका निभायेगी. हम पहले छह दिन में चार मैच खेलेंगे. हम अलग अलग टीमों के खिलाफ अलग अलग खिलाड़ी उतारेंगे और मैं भाग्यशाली हूं कि हमारे पास कई खिलाड़ी मौजूद हैं."
सॉयर ने कहा, "पूरे टूर्नामेंट में हमसे वही चार खिलाड़ियों को खिलाने की उम्मीद मत रखना. हमारे पास कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं वाली खिलाड़ी शामिल हैं. पूरा भरोसा है कि आपको टूर्नामेंट में सभी छह खिलाड़ी खेलती दिखेंगी."
* IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा ने इंदौर की पिच और इस स्कोर के बावजूद भारत की जीत पर सुनाया 'फैसला'
* Irani Trophy: नवदीप सैनी की तेजी ने मध्य प्रदेश के पसीने छुड़ाए, शेष भारत ने बनाए 484 रन
* IND vs AUS Test: क्या टीम इंडिया अब भी ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है? उमेश यादव ने दिया सीधा जवाब
ICC Test Bowling Rankings: Anderson को पछाड़ कर Ashwin बने दुनिया के Number One गेंदबाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं