अनोखे एक्शन के कारण चर्चा में आए बॉलर पावेल फ्लोरिन ने कहा, आलोचना से मुझे फर्क नहीं पड़ता..

अनोखे एक्शन के कारण चर्चा में आए बॉलर पावेल फ्लोरिन ने कहा, आलोचना से मुझे फर्क नहीं पड़ता..

European T10 Cricket league में क्लूज क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे हैं फ्लोरिन

खास बातें

  • अनोखे बॉलिंग एक्शन के कारण सोशल मीडिया पर सनसनी बन गए थे फ्लोरिन
  • उनके ओवर के वीडियो को सोशल मीडिया पर हजारों बार देखा गया
  • लोगों के ट्रोल करने पर कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते हैं
नई दिल्ली:

यूरोपीय टी10 क्रिकेट लीग (European T10 Cricket league) में रोमानियाई मूल के क्रिकेटर पावेल फ्लोरिन (Pavel Florin) अपने अजीबोगरीब बॉलिंग एक्शन (Bowling Action) की वजह से एकाएक सोशल मीडिया पर सनसनी बन गए. गेंदबाजी करते हुए उनके वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब देखा गया. अजीबोगरीब एक्‍शन और बेहद ढीली बॉलिंग के चलते फ्लोरिन को काफी ट्रोल भी किया गया. हालांकि कुछ लोग उनके समर्थन में भी नजर आए और क्रिकेट के प्रति उनके प्यार की तारीफ भी की. अब फ्लोरिन ने भी अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया का जवाब दिया है. फ्लोरिन ने कहा, 'मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरी बॉलिंग को लेकर क्या बातें करते हैं. मैं खेलता हूं क्‍योंकि मुझे क्रिकेट से प्यार है. 

Global T20 लीग: वहाब रियाज की बात पर शाहिद अफरीदी बोले, 'पागल है...', देखें VIDEO

टूर्नामेंट में फ्लोरिन (Pavel Florin) क्लूज क्रिकेट क्लब (Cluj Cricket Club) की ओर से खेल रहे हैं. सोमवार को क्लूज क्रिकेट क्लाब का मैच ड्रेक्स क्रिकेट क्लब (Dreux Cricket Club) से था. इस मैच में फ्लोरिन ने बहुत ढ़ीली और सतही बॉलिंग की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि ओवर के दौरान बल्लेबाज भी फ्लोरिन की तरह ही था जो चाहकर भी बॉल को बाउंड्री तक नहीं पहुंचा सका. मैच के बाद फ्लोरिन ने कहा, 'हो सकता है कि कोई कहे कि मेरी गेंदबाजी सुंदर या प्रभावी नहीं है लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं, क्योंकि मैं क्रिकेट से प्यार करता हूं.'


बांग्लादेश अंडर-19 टीम ने भारत को हराया, डकवर्थ-लुईस नियम से हुआ फैसला

40 साल के फ्लोरिन ने 32 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. मई में टूर्नामेंट की वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में इस खिलाड़ी ने बताया था कि उनके रोल मॉडल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं. क्लूज क्रिकेट क्लब के लिए एक लीग मैच में उनका शीर्ष स्कोर 36 रन रहा है. यह पूछने पर कि क्या वह उस मैच के हीरो थे, फ्लोरिन ने कहा, 'मैच में समय से पहुंचने के लिए मैंने रात के समय नौ घंटे लंबी 500 किमी. की यात्रा की. मैं 14 ओवर तक मैदान पर रुका और 36 रन बनाए.'  हालांकि फ्लोरिन ने कहा, 'मैं इसे किसी हीरो जैसा काम नहीं कहूंगा, लेकिन यह मैच है जिसने मुझे विश्वास दिलाया है कि मैं एक अच्छा क्रिकेट खिलाड़ी बन सकता हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: विराट कोहली के ऊपर इतना दबाव क्‍यों?