
Asia Cup 2022 का आखिरी मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी यादगार रहा, क्योंकि इस मैच में भारत के इस स्टार बल्लेबाज़ के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली, जो कि तीन साल के लंबे अंतराल के बाद आई. विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 61 गेंद में नाबाद 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विराट की (Virat Kohli Interviewed By Rohit Sharma After His 71st International Century) इस पारी के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा उनका इंटरव्यू करते हुए नज़र आए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है. इंटरव्यू में विराट कोहली रोहित शर्मा की हिंदी पर चुटकी लेते हुए भी नज़र आ रहे हैं.
रोहित ने लिया गजब इंटरव्यू
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत के मौजूदा कप्तान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का इंटरव्यू करते हुए नज़र आ रहे हैं. पहले तो रोहित शर्मा विराट कोहली को उनके 71वें शतक के लिए बधाई देते हैं और इसके बाद कहते हैं कि आपका ये शतक जिसका इंतज़ार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मुझे यकिन है कि आप भी कर रहे थे. इस पारी के दौरान आपने अच्छे शॉट लगाए, गैप भी ढूंढे, आप हमें अपनी इस पारी के बारे में बताइए.
इसका जवाब देने से पहले विराट ने रोहित शर्मा की हिंदी की खूब तारीफ की और कहा कि “कितनी शुद्ध हिंदी बोल रहा है मेरे सामने”, अब रोहित शर्मा ने कहा कि “मेरा तो हिंदी इंग्लिश दोनों मिक्स करने का इरादा था फिर मैंने सोचा कि जब हिंदी का इतना अच्छा रिदम मिला है तो हिंदी में ही बात करता हूं”. इसके बाद विराट बोलते हैं कि “सच बताउं तो मैंने भी ये नहीं सोचा था कि इतने समय बाद टी-20 फॉर्मेट में मेरी सेंचुरी पहले आएगी. मैं खुद इससे हैरान हूं और बहुत गर्व भी महसूस कर रहा हूं”. इसके बाद रोहित बोलते हैं कि आपकी फॉर्म टीम के लिए कितनी महत्वपूर्ण है ये सब जानते हैं. इसके जवाब में विराट कहते हैं कि “मैं आगे आने वाले कुछ महीनों को एक बेहतरीन वक्त मानता हूं. हमें ऑस्ट्रेलिया जाना है और बेहतरीन टीमों के साथ क्रिकेट खेलनी है, जिसके लिए मैं पूरी तरह से तैया हूं.
What happens when @ImRo45 interviews @imVkohli ☺️ 👏
— BCCI (@BCCI) September 9, 2022
Laughs, mutual admiration & a lot of respect 😎- by @ameyatilak
Full interview 📽️https://t.co/8bVUaa0pUw #TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvAFG pic.twitter.com/GkdPr9crLh
आपको बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 20 सितंबर से शुरु हो रहा है.
PAK vs AFG Asia Cup Super-4: आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई
71 वें शतक के बाद छलका कोहली का दर्द, बड़ी पारी खेलने पर भी कहा गया था 'फेलियर'
सोशल मीडिया पर Virat Kohli के शतक की धूम, फैंस के सेलिब्रेशन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं