
वेस्टइंडीज को वनडे में 3-0 से हराने के बाद टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया में वापसी हो चुकी है. सीरीज की शुरुआत शुक्रवार को त्रिनिदाद में पहले टी20 (WI vs IND 1st T20) से होगी. वनडे से विपरीत टी20 फॉर्मेट में विंडीज टीम को एक मजबूत पक्ष माना जाता है. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) अपने पूरे ताकत के साथ होगी. आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को देखते हुए कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) टीम की तैयारी को परखना भी चाहेंगे.
इसके अलावा रोहित इस सीरीज में एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. वो फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16000 रन से 108 रन दूर है. अगर वो ये रन बना लेते हैं तो वो भारत के लिए 16 हजार रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित फिलहाल सचिन तेंदुलकर (34,357), राहुल द्रविड़ (24,208), विराट कोहली (23,726), सौरव गांगुली (18,575), एमएस धोनी (17,266) और वीरेंद्र सहवाग (17,253) से पीछे हैं. टी20 सीरीज के ओपनर मैच में एक शतक भी उनके लिए ये काम कर सकता है.
रोहित के पास मार्टिन गुप्टिल को एक बार फिर पछाड़ कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में हाईएस्ट स्कोरर बनने का मौका भी होगा. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने उन्हें हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में इस मामले में पछाड़ा था. इस वक्त गपटिल के नाम 3399 रन हैं और भारतीय कप्तान से 20 रन आगे हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज:
पहला टी20 - 29 जुलाई - त्रिनिदाद
दूसरा टी20 - 1 अगस्त - सेंट किट्स
तीसरा टी20 - 2 अगस्त - सेंट किट्स
चौथा टी20 - 6 अगस्त - फ्लोरिडा, अमेरीकी
पांचवा टी20 - 7 अगस्त - फ्लोरिडा, अमेरिका
* WI vs IND T20: संजू सैमसन फैंस के लिए खुशखबरी, विंडीज के खिलाफ प्रदर्शन से मिला बड़ा फायदा
* IND Predicted XI vs WI: पहले टी20 में कैसी होगी रोहित शर्मा की टीम, क्या Ashwin को मिलेगा मौका?
* Birmingham 2022: हाथ में तिरंगा लिए पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह ने भारतीय दल की अगुवाई की- VIDEO
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं