
Rohit Sharma Fails Ranji Trophy Return After 10 Years: इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी जस का तस जारी है. फॉर्म में वापसी करने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने का फैसला लिया है. जहां जम्मू-कश्मीर के खिलाफ महज तीन रन बनाकर वह आउट हुए हैं. वहीं नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ठीक ठाक प्रदर्शन करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी लोगों को निराश किया है. रोहित के साथ पारी का आगाज करने मैदान में आए यशस्वी महज चार रन बनाकर पवेलियन चलते बने हैं.
शुभमन गिल ने भी किया निराश
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ही नहीं टीम इंडिया के 'भविष्य' कहे जाने वाले होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी लोगों को निराश किया है. कर्नाटक के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए वह आठ गेंदों में एक चौका की मदद से महज चार रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें विपक्षी टीम के गेंदबाज अभिलाष शेट्टी ने अपने जाल में फंसाया है.
Rohit Sharma out for 3 in 19 😶
— Veena Jain (@DrJain21) January 23, 2025
Embarrass!ng #RohitSharma
pic.twitter.com/UIoY5tCj6Z
करीब 10 साल बाद रणजी में हिस्सा ले रहे हैं रोहित शर्मा
करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने मैदान में उतरे रोहित शर्मा से क्रिकेट प्रेमियों को काफी उम्मीदें थी. मगर वह उन उम्मीदों पर पूरी तरह से फ्लॉप रहे. मुंबई के लिए पारी का आगाज करने मैदान में आए रोहित शर्मा ने कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह महज तीन रन ही बना पाए. उन्हें जम्मू एंड कश्मीर के गेंदबाज उमर नाजिर ने पीके डोगरा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

रोहित शर्मा ने पिछली बार यूपी के खिलाफ खेला था रणजी का मुकाबला
आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछली बार टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी का मुकाबला साल 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था. जहां वह शतक लगाने में कामयाब हुए थे. 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में उतरे रोहित से क्रिकेट प्रेमियों को कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर वह इस पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए जिन 3 खिलाड़ियों पर RCB ने लुटाए 22.85 करोड़ रूपये, उन्होंने 19 गेंदों में बनाए सिर्फ 7 रन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं