
Rohit Sharma Out From IND vs ENG Test Series: भारत जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते हुए लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी करेगा. हाल ही में समाप्त हुई ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जहां उसे 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज की शुरुआत भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद टीम लय बरकरार नहीं रख पाई. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए तीन मैचों में से भारत को दो में हार मिली, जबकि अंतिम टेस्ट में बुमराह के नेतृत्व में भी टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी.
रोहित शर्मा, जो अपने खराब फॉर्म के चलते पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे, उन्होंने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया था और स्पष्ट किया था कि वह टेस्ट क्रिकेट जारी रखेंगे. हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं बनेंगे. *इंडिया टुडे* की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित ने खुद को इस टेस्ट सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, जिससे उनकी बल्लेबाजी औसत 6.20 रही. कप्तानी में भी वह संघर्ष करते नजर आए और उनकी अगुवाई में टीम को तीन में से दो मुकाबलों में हार मिली. उनकी गैरमौजूदगी में बुमराह ने पांचवें टेस्ट में टीम की कमान संभाली.
हालांकि, रोहित ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार वापसी करते हुए भारत को खिताबी जीत दिलाई. इसके बाद ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि वह टेस्ट टीम की कमान भी संभालते रहेंगे, लेकिन अब यह तय नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, *विराट कोहली* के टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने की संभावना अधिक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत पर्थ में शतक से की थी, लेकिन बाद में संघर्ष करते नजर आए और 9 पारियों में कुल 190 रन बनाए.
अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी किसे सौंपी जाएगी. बुमराह, जिन्हें पीठ की समस्या के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, फिलहाल आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई इस अहम दौरे के लिए किसे कप्तान नियुक्त करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं