विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2024

रोहित शर्मा के बल्ले से महज 2 रन निकलते ही भारतीय क्रिकेट का बदल जाएगा नक्शा

Rohit Sharma will create history: दूसरे वनडे मुकाबले में महज 2 रन बनाते ही रोहित शर्मा भारत की तरफ से ODI में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे. फिलहाल वह 5वें स्थान पर काबिज हैं.

रोहित शर्मा के बल्ले से महज 2 रन निकलते ही भारतीय क्रिकेट का बदल जाएगा नक्शा
Rohit Sharma

Rohit Sharma will create history: भारत और श्रीलंका के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (4 जुलाई) श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में स्थित आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में महज 2 रन बनाते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इतिहास रच देंगे. दरअसल, देश के लिए वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए 463 मैच खेलते हुए 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं. 

सचिन के बाद दूसरे स्थान पर मौजूदा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काबिज हैं. किंग कोहली ने देश के लिए अबतक 293 वनडे मैच खेलते हुए 281 पारियों में 58.53 की औसत से 13872 रन ठोके हैं. तीसरे स्थान पर देश के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम आता है. गांगुली ने 308 मैच खेलते हुए 297 पारियों में 40.95 की औसत से 11221 रन बनाए हैं. 

इन तीनों दिग्गजों के बाद चौथे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और 5वें स्थान पर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं. द्रविड़ ने वनडे फॉर्मेट में 340 मैच खेलते हुए 314 पारियों में 39.15 की औसत से 10768 रन ठोके हैं. 

मौजूदा समय में रोहित के नाम वनडे क्रिकेट में 10767 रन दर्ज है. आज के मुकाबले में उनके बल्ले से 2 रन निकलते हैं तो वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. 

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 2007 से अबतक कुल 263 वनडे मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 255 पारियों में 49.16 की औसत से 10767 रन निकले हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 31 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 92.09 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. 

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: 7378 रन और 188 विकेट चटकाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर के पसंदीदा बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: