विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

Ind vs Ban: कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल अंगूठे के साथ की बल्लेबाजी, पत्नी रितिका ने ऐसे लुटाया प्यार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 28 गेंदों में नाबाद 51 रन भारत को 5 रन से हारने से नहीं रोक सके, लेकिन उनके इस साहसिक प्रयास ने उन्हें प्रशंसकों, साथियों और क्रिकेट पंडितों से काफी सम्मान दिलाया.

Ind vs Ban: कप्तान रोहित शर्मा ने चोटिल अंगूठे के साथ की बल्लेबाजी, पत्नी रितिका ने ऐसे लुटाया प्यार
रोहित शर्मा ने चोटिल अंगूठे के साथ की बल्लेबाजी

Ind vs Ban: भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले अपना अंगूठा चोटिल करने के बावजूद नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए साहस दिखाया. रोहित ने चोट को बढ़ाने का जोखिम उठाया लेकिन वह जानते थे कि उस समय उनकी टीम को उनकी जरूरत थी. हालांकि रोहित के 28 गेंदों में नाबाद 51 रन भारत को 5 रन से हारने से नहीं रोक सके, लेकिन उनके इस साहसिक प्रयास ने उन्हें प्रशंसकों, साथियों और क्रिकेट पंडितों से काफी सम्मान दिलाया. यहां तक कि उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने भी एक खूबसूरत इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने रोहित को बल्लेबाजी के लिए आते देखा.

इंस्टाग्राम पर ऋतिका (Tikita) ने लिखा, "मैं तुमसे प्यार करती हूं और तुम जैसे इंसान हो, मुझे उस पर गर्व है. इस तरह बाहर जाना और वैसा करना". मैच के बाद बोलते हुए रोहित ने स्वीकार किया कि अंगूठा खिसक गया है, लेकिन यह भी पुष्टि की कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं हुआ है. जबकि हिटमैन स्वयं यह स्पष्ट नहीं कर सके कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उसे तीसरे वनडे से बाहर कर दिया है. रोहित ने कहा- "यह (अंगूठे की चोट) बहुत बड़ी नहीं है. कुछ परेशानी और कुछ टाँके. सौभाग्य से, फ्रैक्चर नहीं था, इसलिए मैं बल्लेबाजी करने में सक्षम था."

द्रविड़ ने बाद में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रोहित अपने अंगूठे की चोट का विश्लेषण कराने के लिए मुंबई जाएंगे. पूरी जांच के बाद ही टेस्ट सीरीज में उनकी भागीदारी को मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने कहा "हम कुछ चोटों से भी जूझ रहे हैं. कुलदीप, दीपक और रोहित निश्चित रूप से अगला गेम मिस करेंगे. रोहित अगला गेम मिस करेंगे, एक विशेषज्ञ से सलाह लेकर बॉम्बे वापस जाएंगे. क्या वह टेस्ट के लिए लौटेंगे" श्रृंखला है या नहीं, मुझे यकीन नहीं है. यह कहना जल्दबाजी होगी" यह लगातार दूसरा अवसर था जब भारत ने बांग्लादेश में एकदिवसीय श्रृंखला गंवाई. शनिवार को तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच जीतकर भारतीय टीम कुछ गौरव बचाना चाहेगी. वहीं आगामी टेस्ट श्रृंखला में वापसी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.

ये भी पढ़े-

Ind vs Ban: भारतीय टीम की हार के बाद फैंस ने धोनी, विराट और संजू को ऐसे किया याद #BCCISelectionCommittee करने लगा ट्रेंड

Ind vs Ban: रोहित शर्मा को लेकर गावस्कर ने कहा, अगर ऐसा करते तो जीत जाते मुकाबला

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: