विज्ञापन

CSk vs MI: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड, किसी ने सोचा तक न होगा

Rohit Sharma, CSK vs MI: चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा बिना रन बनाए आउट हो गए. रोहित को खलील अहमद ने आउट किया था.

CSk vs MI: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड, किसी ने सोचा तक न होगा
Most ducks For Indian Premier League

Rohit Sharma unwanted record in IPL: 'कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता.. कहीं ज़मीन कहीं आसमां नहीं मिलता', ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ हुआ है. टी-20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल का खिताब 5 बार जीतने वाले खिलाड़ी के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 के तीसरे मैच में सीएसके के खिलाफ मैच में रोहित कोई खास कमाल नहीं कर पाए और  बिना रन बनाए आउट हुए. खलील अहमद ने उन्हें कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. रोहित 0 पर आउट हुए. ऐसा होते ही रोहित के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसकी कल्पना किसी फैन ने भी नहीं की होगी. किसी ने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा होगा. 

हिट मैन रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है. मैक्सवेल आईपीएल में 18 बार 0 पर आउट हुए हैं. वहीं, अब रोहित भी आईपीएल में 18 दफा 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. 

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज (Most ducks in Indian Premier League)

18 बार - रोहित शर्मा (253 पारी)
18 बार - ग्लेन मैक्सवेल (129 पारी)
18 बार - दिनेश कार्तिक (234 पारी)

इसके साथ-साथ रोहित अब आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच (Most matches for Indian Premier League) खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने अब आईपीएल में 258 मैच खेल लिए हैं. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि धोनी हैं. एम एस धोनी ने आईपीएल में  265 अबतक खेल चुके हैं. (ये खबर लिखे जाने तक) 

Latest and Breaking News on NDTV

मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की थी और 155 रन बनाए थे जिसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सीएसके के मिस्ट्री स्पिनर नूर अहमद ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे. नूर अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: