विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

Ind vs Ban: मैच से पहले रोहित ने नेट पर बॉलिंग में आजमाया हाथ, सोशल मीडिया पर चहके फैंस

World Cup 2023, Ind vs Ban: मेगा टूर्नामेंट में शुरुआती तीन मैचों में जीत के बाद भारतीय प्रबंधन को स्पेस मिला है कुछ और नई चीजें करने का या उन बातों पर अमल करने का, जिसकी चर्चा होती रही है

Ind vs Ban: मैच से पहले रोहित ने नेट पर बॉलिंग में आजमाया हाथ, सोशल मीडिया पर चहके फैंस
Ind vs Ban: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नेट पर बॉलिंग के दौरान
नई दिल्ली:

India vs Bangladesh: ऐसा लग रहा है कि जारी World Cup 2023 में जैसे-जैसे टीम इंडिया मजबूत हो रही है, वैसे-वैसे भारतीय प्रबंधन अपने छिपे प्लानों को भी  सामने ला रहा है. मेगा टूर्नामेंट में शुरुआती तीन मैचों में जीत के बाद भारतीय प्रबंधन को स्पेस मिला है कुछ और नई चीजें करने का या उन बातों पर अमल करने का, जिसकी चर्चा होती रही है. टूर्नामेंट से पहले से ही यह चर्चा जोर-शोर से चल रही थी कि भारतीय टीम को ऐसे बल्लेबाजों की दरकार है, जो बॉलिंग भी कर सकें. बातें इस तरह की हो रही थीं कि साल 2011 में शीर्ष बल्लेबाज अपने आप में संपूर्ण बॉलर थे, लेकिन वर्तमान टीम में ऐसा नहीं है. और शायद अब इसी का जवाब देने का मन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एंड  कंपनी ने बना लिया है.

इसका आभास वीरवार को देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी देर नेट पर बॉलिंग की. मतलब साफ है कि आने वाले मैचों में अगर रोहित बॉलिंग करते दिखाई पड़ें, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत. बहरहाल, रोहित की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, तो फैंस ने इसे आड़े हाथ लिया. और प्रतिक्रियाओँ की झड़ी लग गई. 

बात सही है इस फैन की

टर्निंग ट्रैक पर रोहित भारी पड़ सकते हैं सच में

यह तो अपने आप में तथ्य है

फैंस की उम्मीद देखिए आप

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com