
India vs Bangladesh: ऐसा लग रहा है कि जारी World Cup 2023 में जैसे-जैसे टीम इंडिया मजबूत हो रही है, वैसे-वैसे भारतीय प्रबंधन अपने छिपे प्लानों को भी सामने ला रहा है. मेगा टूर्नामेंट में शुरुआती तीन मैचों में जीत के बाद भारतीय प्रबंधन को स्पेस मिला है कुछ और नई चीजें करने का या उन बातों पर अमल करने का, जिसकी चर्चा होती रही है. टूर्नामेंट से पहले से ही यह चर्चा जोर-शोर से चल रही थी कि भारतीय टीम को ऐसे बल्लेबाजों की दरकार है, जो बॉलिंग भी कर सकें. बातें इस तरह की हो रही थीं कि साल 2011 में शीर्ष बल्लेबाज अपने आप में संपूर्ण बॉलर थे, लेकिन वर्तमान टीम में ऐसा नहीं है. और शायद अब इसी का जवाब देने का मन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एंड कंपनी ने बना लिया है.
Rohit Sharma bowling in the nets. pic.twitter.com/ZSZ85GtCUz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2023
इसका आभास वीरवार को देखने को मिला, जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने काफी देर नेट पर बॉलिंग की. मतलब साफ है कि आने वाले मैचों में अगर रोहित बॉलिंग करते दिखाई पड़ें, तो आप चौंकिएगा बिल्कुल भी मत. बहरहाल, रोहित की तस्वीर सोशल मीडिया पर आई, तो फैंस ने इसे आड़े हाथ लिया. और प्रतिक्रियाओँ की झड़ी लग गई.
बात सही है इस फैन की
he has to lead all the three department
— cricketbuzz⁴⁵ (@Mohdyasir6911) October 17, 2023
टर्निंग ट्रैक पर रोहित भारी पड़ सकते हैं सच में
Now he will bamboozled opposition with his bowling
— Kirkett (@bhaskar_sanu08) October 17, 2023
यह तो अपने आप में तथ्य है
He is having a hatrick in IPL. Don't forget that
— Indian Stats & Index (@statsfeed_india) October 17, 2023
फैंस की उम्मीद देखिए आप
5 Wickets Haul Loading vs Bangladesh
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) October 17, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं