रोहित शर्मा ने प्रज्ञान ओझा की स्माइल पर किया कमेंट, तो रैना ने दिया ऐसा रिएक्शन..

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) और सुरेश रैना के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा ने प्रज्ञान ओझा की स्माइल पर किया कमेंट, तो रैना ने दिया ऐसा रिएक्शन..

रोहित शर्मा ने प्रज्ञान ओझा के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर

खास बातें

  • रोहित शर्मा ने शेयर की throwback picture
  • प्रज्ञान ओझा की स्माइल पर जमकर लिए मजे
  • सुरेश रैना ने कमेंट कर दिया रिएक्शन

इस समय कोरोवावायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अपना मन बहला रहे हैं. ऐसे में भारत के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) और सुरेश रैना के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रोहित ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, हम तीनों का 2009 में पहला न्यूजीलैंड दौरा मुझे यह याद दिलाता है कि तुम्हारी स्माइल कितनी प्यारी है प्रज्ञान ओझा". रोहित के द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लोगों ने काफी कमेंट किए हैं तो वहीं दूसरी ओर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी कमेंट किए. रैना ने कमेंट करके रोहित से कहा कि, मुझे उम्मीद है कि तुम्हें याद होगा कि आखिर में ओझा के इस स्माइल के पीछे का राज क्या है. बता दें कि कि ओझा ने अपने टेस्ट करियर में 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले. ओझा ने टेस्ट में 113 विकेट चटकाए हैं.  इसी साल ओझा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. प्रज्ञान ओझा की बेहतरीन स्‍प‍िन गेंदबाजों में होती थी गिनती.

वहीं, बता दें कि इस समय रोहित शर्मा अपनी फिटनेस को लेकर काफी वर्क कर रहे हैं. अभी हाल ही में फेसबुक लाइव में रोहित ने कहा कि लॉकडाउन से पहले वो फिटनेस टेस्ट देने के लिए बिल्कुल तैयार थे लेकिन अचानक से लॉकडाउन लागू हुआ जिसके कारण उन्हें घर पर ही रहना पड़ा है. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

टीम के साथ ट्रेनिंग करने से पहले उन्हें एनसीए (NCA) जाकर फिटनेस टेस्ट देना होगा और उसे पास करने के बाद ही वो ट्रेनिंग कर पाएंगे. गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने घर से बाहर आकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. वो पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जो लॉकडाउन के बाद आउटडोर में अभ्यास करते हुए नजर आए हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.