रोहित शर्मा बोले, 'सभी जानते हैं मोहम्मद शमी थोड़ी बिरयानी मिलने पर क्या कर सकता है..'

रोहित शर्मा बोले, 'सभी जानते हैं मोहम्मद शमी थोड़ी बिरयानी मिलने पर क्या कर सकता है..'

Mohammed Shami ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर द. अफ्रीकी पारी को सस्ते में समेटने में अहम भूमिमका निभाई

खास बातें

  • कहा, हम चाहते थे शमी और ईशांत फ्रेश रहें
  • ऐसा होने पर स्पिनरों पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है
  • रोहित ने शमी को बताया रिवर्स स्विंग का मास्टर
विशाखापट्टनम:

टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर पहली बार उतरते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विशाखापट्नम टेस्ट (India vs South Africa, 1st Test )में अपनी चमक दिखा दी. इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. रोहित के अलावा भारत के गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से भारत की जीत में अह भूमिका निभाई. रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में शमी (Mohammed Shami)की जमकर तारीफ की और टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज के बिरयानी प्रेम के बारे में भी बताया. रोहित ने कहा, "हम चाहते थे कि शमी और ईशांत फ्रेश रहें, जिससे स्पिनरों पर ज्यादा दबाव न पड़े. हमने फैसला किया हम तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे. सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वह क्या कर सकता है, साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर."रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का मानना है कि शमी का रिवर्स स्विंग में महारत हासिल करना भारत के लिये धीमी पिचों पर फायेदमंद साबित हो रहा है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का दावा, 'मैंने खत्म किया Gautam Gambhir का क्रिकेट करियर'

शमी (Mohammed Shami) ने टेस्ट मैच में पांचवीं बार पांच विकेट हासिल किए जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से आसानी से मात दी. रोहित ने जीत के बाद कहा, ‘हमने उसे इस तरह की परिस्थितियों में आज ही गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा, बल्कि पहले भी देखा है. मुझे अब भी याद है जब कोलकाता में 2013 में हमने एक साथ पदार्पण किया था तो पिच हालांकि बिलकुल इस जैसी नहीं थी लेकिन चौथे और पांचवें दिन, पिच थोड़ी धीमी हो गयी थी.'


उन्होंने कहा, ‘इन पिचों में कैसे गेंदबाजी की जाए, जब वह जान जाता है कि कुछ मदद मिलेगी तो वह रिवर्स स्विंग हासिल कर लेता है.' रोहित को लगता है कि रिवर्स स्विंग को डालना इतना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘जब गेंद रिवर्स हो रही होती है तो तब गेंदबाजी करना आसान नहीं होता. आपको सही क्षेत्र में गेंद डालनी होती है, सुनिश्चित करना होता है कि गेंद आफ-स्टंप की ओर ही हो और यह मिडिल-स्टंप पर हिट करे. उसने अब इस कला में महारत हासिल कर ली है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले शमी (Mohammed Shami) का कहना है कि अगर आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज हैं तो आपकी टीम के पेसर आराम कर सकते हैं. शमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस बात के लिए तारीफ की कि कोहली ने गेंदबाजों को अपने हिसाब से स्पेल चुनने की आजादी दी. शमी ने कहा, "कोहली सबकी सुनते हैं. वह रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की आजादी देते हैं. गेंदबाज अपने हिसाब से निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें कब पांच से सात ओवर का स्पेल करना है और कब रुकना है. यह एक शानदार कप्तान की निशानी है. कोहली और खिलाड़ियों के बीच का तालमेल शानदार है. वह हम पर भरोसा करते हैं और हम उन पर." भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. अभी भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)