रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल से कहा, बांग्लादेश में नहीं मिलता भारतीय टीम को सपोर्ट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि बांग्लादेश दुनिया की ऐसी जगह है जहां मैच के दौरान दर्शकों से किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिलता है

रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल से कहा, बांग्लादेश में नहीं मिलता भारतीय टीम को सपोर्ट

रोहित शर्मा बोले- बांग्लादेश में भारतीय टीम को नहीं मिलता कोई सपोर्ट

खास बातें

  • रोहित शर्मा का खुलासा, बांग्लादेश में नहीं मिलता कोई सपोर्ट
  • बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ लाइव चैट में रोहित बोले
  • बांग्लादेश में मैच खेलना काफी मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि बांग्लादेश दुनिया की ऐसी जगह है जहां मैच के दौरान दर्शकों से किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिलता है. हाल ही में रोहित बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के साथ लाइव चैट के दौरान इन सभी बातों का खुलासा किया है. रोहित ने कहा कि दुनिया के हर एक कोने में भारतीय टीम को सपोर्ट मिलता है लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) में मैच हो ते कोई सपोर्ट नहीं मिलता है. चैट के दौरान रोहित ने कहा कि बांग्लादेश के फैन्स (Bangladesh Cricket Fans) भी भारत और पाकिस्तान के फैन्स की तरह जुनूनी हैं और अपने देश को भरपूर सपोर्ट करते हैं. रोहित ने कहा कि जब बांग्लादेश में मैच होता है तो ऐसा लगता है कि हमें कोई सपोर्ट नहीं कर रहा है. भारतीय टीम को ऐसे खेलने की आदत नहीं है. ऐसे में बांग्लादेश में खेलना यकीनन हैरान करने वाला रहता है. हिट मैन ने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) ने हाल में शानदार परफॉर्मेंस किया है जिसके कारण उनके फैन्स भी काफी बड़ गई है.  2019 वर्ल्डकप में हमने आपका परफॉर्मेंस देखा जो शानदार था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि बांग्लादेश की टीम का जब भी भारत के खिलाफ मैच होता है तो बांग्लादेश के फैन्स काफी आक्रमक नजर आते हैं. आपको याद हो कि साल 2016 में बांग्लादेश के फैन्स ने एक ऐसी हरकत की थी जिसकी काफी आलोचना भी हुई थी. 2016 में एक बांग्लादेशी फैन्स तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ में धोनी का सिर दिया था और सोशल मीडिया पर तस्वीर को वायरल कर दिया था. इसके अलावा 2015 में आईसीसी वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल में रुबेल हसन की गेंद पर रोहित कैच आउट हो गए थे जिसके बाद अंपायर ने उस गेंद को नो बॉल करार दे दिया था.

जिसके बाद बांग्लादेशी फैन्स भारतीय क्रिकेटरों का मजाक बनाने लगे थे. आपको याद हो कि मैच के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री  शेख हसीना ने भी इस मसले पर बयान दिया था और कहा था कि सबने देखा था कि कैसे बांग्लादेश को जानबूझकर मैच में हराया गया था. यहां तक कि आईसीसी की भी काफी आलोचना भी बांग्लादेशी फैन्स करने लगे थे. वकायदा आईसीसी ने ट्वीट कर इस फैसले को सभी से स्प्रिरिट ऑफ द गेम के तौर पर लेने की बात कही थी.


(इनपुट एंजेसी से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.