
Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला कल से धर्मशाला में खेला जायेगा. टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 3-1 की बढ़त के साथ सीरीज पर कब्ज़ा जमा चुकी है और अब टीम इंडिया आखिरी टेस्ट मैच जीतकर इंग्लैंड को तगड़ा झटका देना चाहेगी. टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो कप्तान रोहित ने टीम को बेहतर नेतृत्व दिया है. आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी अश्विन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. आखिरी टेस्ट से पूर्व रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Ashwin 100th Test) ने अश्विन के 100वें टेस्ट पर उन्ही बधाई दी और इसके साथ ही उन्हीने इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन डकेट (Rohit Sharma Reply on Ben Duckett Statement) के दिए हुए बयान पर तगड़ा पलटवार किया है.
रोहित ने बयान पर किया पलटवार
रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस (Rohit Sharma Press Conference) के दौरान बेन डकेट के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे डकेट ने भारतीय टीम के जीत को इंग्लैंड के बैजबॉल अप्रोच का कमाल बताया था और कहा था की यशस्वी जायसवाल ने भी बैजबॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की थी. डकेट के इस बयान की बहुत आलोचना भी हुई थी और अब रोहित ने इसपर जवाब देते हुए कहा की ''हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा है.''
Rohit Sharma said "There was a guy called Rishabh Pant in our team, probably Ben Duckett hasn't seen him play". [Sahil Malhotra from News18 about Duckett comments in Press]
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 6, 2024
Captain on fire. 🔥😄 pic.twitter.com/CVjVTiOqmq
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं