रोहित शर्मा ने बताया, कौन सा शॉट है उनका फेवरेट, मलिंगा की मदद से नेट पर करते हैं खूब प्रैक्टिस VIDEO

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ यू- ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान अपने फेवरेट शॉट को लेकर बात की है

रोहित शर्मा ने बताया, कौन सा शॉट है उनका फेवरेट, मलिंगा की मदद से नेट पर करते हैं खूब प्रैक्टिस VIDEO

खास बातें

  • रोहित शर्मा ने बताता, फेवरेट शॉट के बारे में..
  • यॉर्कर पर प्वाइंट की ओर छक्का जमाना फेवरेट शॉट
  • लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी पर खूब करते हैं अभ्यास

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ यू- ट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान अपने फेवरेट शॉट को लेकर बात की है. रोहित ने बताया कि वो यॉर्कर गेंद पर प्वाइंट के ऊपर से छक्का मारना उनका फेवरेट शॉट है. रोहित ने कहा कि साल 2013 में जब वो मुंबई इंडियंस में आए तो वो इस शॉट की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने की कोशिश की, रोहित ने कहा कि लसिथ मलिंगी की गेंदबाजी पर वो अभ्यास सत्र में इस शॉट की लगातार प्रैक्टिस करते हैं. हिट मैन ने कहा कि मैं यॉर्कर गेंद पर फुलटॉस बनाकर प्वाइंट के ऊपर से छक्का मारने की कोशिश करता हूं. रोहित के इस जवाब पर मंधाना ने कहा कि मैंने भी इस शॉट को खेलने की कोशिश की लेकिन मैं कभी सफल नहीं हो पाई. रोहित ने आगे अपने इंटरव्यू में महिला क्रिकेटर को सलाह भी दी और कहा कि जब आप ओपनर हैं तो यह समझ कर बल्लेबाजी करें कि आपको 50 ओवर तक बल्लेबाजी करनी है.

पहले 10 ओवर आपको सावधारी से खेलना होता है. रोहित ने कहा कि 10 ओवर में के बाद गेंदबाजों को आउट करने के लिए बल्लेबाज की गलती का इंतजार करना होता है जबकि शुरूआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती हैं और बल्लेबाज बिना गलती के भी आउट हो जाता है. बता दें कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 4 दफा खिताब जीतने में सफल रही है.


इस बार कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण आईपीएल (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के ट्विट के माध्यम से बताया था कि उनका सपना वर्ल्ड कप के खिताब को जीतने का है. बता दें कि साल 2011 के वर्ल्डकप में रोहित शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे थे.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वहीं 2019 में रोहित ने 5 शतक वर्ल्डकप में जमाए लेकिन सेमीफाइनल में असफल हो गए थे जिसके कारण भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया था. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार मिली थी और वर्ल्डकप से बाहर होना पड़ा था. इस साल अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. COVID-19 के प्रकोप को देखते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के होने पर संशय के बादल नजर आने लगे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.