
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvaj Singh) ने गौरव कपूर के नए यू-ट्यूब टॉक शो के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा कि जब वो पहली बार मिले थे तो उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) की याद दिला दी थी. युवी ने कहा कि जब रोहित भारतीय टीम में आए थे और बल्लेबाजी करते थे तो ऐसा लगता था कि उनके पास शॉट खेलने के लिए बहुत समय है. बता दें कि साल 2007 टी-20 वर्ल्डकप में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में डेब्यू किया था. रोहित को डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. उस मैच में युवराज सिंह ने इंग्लैंड तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए थे. युवी ने अपनी उस यादगार पारी में 16 गेंद का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके भी जड़े. युवराज ने इस चैट शो में बताया आगे लॉकडाउन को लेकर बात की और कहा कि अभी ल़ॉकडाउन (coronavirus lockdown) के समय घर पर सबसे आलसी क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) हैं.
युवी ने मजाक-मजाक में कहा कि जहीर के लिए हर दिन क्वॉरेंटाइन जैसे ही है, ऐसे में इस लॉकडाउन से उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा होगा. गौरतलब है कि युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 1900 रन और वन-डे में 8701 रन बनाए. साल 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल करियर से संन्यास का ऐलान किया था. आपको बता दें कि पिछले दिनों युवराज ने धोनी और कोहली की कप्तानी को लेकर भी बयान दिया, उन्होंने कहा कि गांगुली की कप्तानी में जितना सपोर्ट उन्हें मिला उतना सपोर्ट इन दोनों कप्तानों से उन्हें नहीं मिला.
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मरीजों की संख्या 472 बढ़ गई है और 9 लोगों की मौत हुई है. अब कुल मरीजों की संख्या 3374 और मृतकों का आंकड़ा भी 77 हो गया है. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 267 है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकारों की ओर से हर संभव की कोशिश की जा रही है
VIDEO: विराट कोहली ने काफी दिन पहले करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं